Stock Market Live – शेयर बाजार में जोरदार तेजी का रुख
सेंसेक्स 194 अंक निफ्टी 75 अंक बैंक निफ्टी 139 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l (10.10am)
stock-market-live-news-updates-in-hindi share-market-trading-up
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 194 अंक निफ्टी 75 अंक बैंक निफ्टी 139 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l (10.10am)
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
आज यानी 23 मई को भारतीय बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है ।
IPL PLAY OFF में इन चार टीमों का होगा जलवा, जानें कब-कौन सा मैच
IPL PLAY OFF में इन चार टीमों का होगा जलवा, जानें कब-कौन सा मैच
भारतीय बाजारों ने आज अच्छी तेजी के साथ शुरुआत की है। फिलहाल निफ्टी 57.05 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 18370 के स्तर के आसपास दिख रहा है।
वहीं, सेंसेक्स 131.78 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 62,095.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि बैंकिंग शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 43,885.10 के स्तर पर दिख रहा है।
stock-market-live-news-updates-in-hindi share-market-trading-up
Highlights GTvsRCB -विराट पर भारी गिल का शतक, RCB के खिताब जीतने का सपना फिर टूटा
तेल की कीमतें सोमवार को सपाट रहीं। जुलाई डिलीवरी के लिए ब्रेंट क्रूड वायदा 63 सेंट या 0.8 फीसदी बढ़कर 76.19 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ।
वहीं, जून डिलीवरी के लिए वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 54 सेंट या 0.7 फीसदी बढ़कर 72.09 डॉलर पर पहुंच गया।
जबकि जुलाई वायदा 32 सेंट बढ़कर 72.00 डॉलर पर पहुंच गया है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार ने आज प्री-ओपनिंग में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है।
फिलहाल सेंसेक्स 80 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 62059.22 के स्तर पर दिख रहा है।
वहीं, निफ्टी प्री-ओपनिंग में 48.50 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 18362 के स्तर पर दिख रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (stock-market-live-news-updates-in-hindi share-market-trading-up)
राष्ट्रपति जो बिडेन और हाउस स्पीकर केविन मैककार्थी के बीच ऋण सीमा के मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद सोमवार को स्टॉक वायदा मामूली बढ़त हासिल करता दिखा।
डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज से जुड़ा वायदा 88 अंक या 0.2 बढ़त हासिल करता दिखा।
एसएंडपी 500 और नैस्डैक -100 वायदा में भी लगभग 0.3 फीसदी की तेजी आई।
Highlights SRHvsMI – ग्रीन के तूफानी शतक से मुंबई की शानदार जीत
वहीं रेगुलर मार्केट की बात करें तो सोमवार को डाओ जोन्स 140 अंक गिरकर 33,286 पर बंद हुआ,
जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.65 अंक बढ़कर 4,192 पर और NASDAQ 12720 पर बंद हुआ।”
Live GTvsRCB – विराट के आगे गुजरात के गेंदबाजों ने मांगी पनाह, जड़ा IPL का 7वां शतक
पिछले कारोबारी दिन कैसे रही थी बाजार की चाल
शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए l पर बैंक सेक्टर में गिरावट का रुख रहा l
सेंसेक्स 234 अंक निफ्टी 111 अंक ऊपर चढ़कर बैंक निफ्टी 58 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं मेटल, IT, फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली ।
रियल्टी, PSE शेयरों में खरीदारी रही है। बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिली।
stock-market-live-news-updates-in-hindi share-market-trading-up
निफ्टी के टॉप गेनर : Adani Enterprises, Adani Ports, Divis Laboratories, Apollo Hospitals और Tech Mahindra । वहीं निफ्टी के टॉप लूजर : Nestle India, Hero MotoCorp, Eicher Motors, Axis Bank और Tata Motors
आज मेटल इंडेक्स आज 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं आईटी इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं कैपिटल गुड्स , ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 234.00 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 61,963.68 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 111.00 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 18314.40 के स्तर पर बंद हुआ।
(इनपुट मनीकण्ट्रोल से)