breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Stock Market Live-बैंक के शेयरों में दबाव के चलते शेयर बाजार नीचे

शेयर बाजार में गिरावट का रुख , बैंक निफ्टी  355 सेंसेक्स 303 अंक निफ्टी 88 अंक अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार

Stock Market Live ShareBazar Niche NiftyBank Down 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl

बैंक निफ्टी  355 सेंसेक्स 303 अंक निफ्टी 88 अंक अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 61.29 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 63,736.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा था

जबकि निफ्टी 16.65 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 19,030.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था l

दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने बेहतरीन नतीजे पेश किए।

Highlights ICC WC INDvsENG – भारत ने ढोल-बाजें के साथ सेमीफाइनल में रखा कदम

Highlights ICC WC INDvsENG – भारत ने ढोल-बाजें के साथ सेमीफाइनल में रखा कदम

मुनाफा और EBITDA में करीब 30% की शानदार ग्रोथ रहा जबकि जियो का ARPU बढ़कर 181.7 रुपए रहा।

रिटेल में रिकॉर्ड फुटफॉल देखने को मिला। वहीं मुनाफा भी 21% बढ़ा है।  RESULTS से ब्रोकरेज बुलिश है। जेफरीज ने 3000 का टार्गेट दिया।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am) Stock Market Live ShareBazar Niche NiftyBank Down 

प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिली।

Monday Motivation – त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं

सेंसेक्स 270.35 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 64,053.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था

जबकि निफ्टी 18.40 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 19,065.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल Stock Market Live ShareBazar Niche NiftyBank Down 

ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशिया पर दबाव देखने को मिल रहा है।

गिफ्ट निफ्टी भी नीचे कारोबार कर रहा हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट रही ।

डाओ जोंस 350 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। इस बीच मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच कच्चे तेल में उबाल देखने को मिल रहा है। भाव 2% से ज्यादा चढ़कर 90 डॉलर के करीब पहुंचा है।

वहीं सोना लगातार छठे दिन तेजी के साथ 2000 डॉलर के पार निकला है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

27 अक्टूबर को पिछले 6 दिनों से चल रही गिरावट पर लगाम लग गई है। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

निफ्टी 19000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 634.65 अंक या 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 63782.80 पर बंद हुआ है।

नवंबर महीने में होगी छुट्टियों की बरसात, करवाचौथ-दिवाली सहित 15 दिन रहेंगे बैंक बंद

जबकि निफ्टी 190.00 अंक या 1.01 फीसदी की तेजी लेकर 19047.30 पर बंद हुआ है।

शुक्रवार को लगभग 2673 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 825 शेयर गिरे हैं। जबकि 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button