Trending

Stock Market Live-धनतेरस से पहले बाजार में मामूली गिरावट

सेंसेक्स 56 अंक निफ्टी 22 अंक नीचे गिरकर बैंक निफ्टी 7 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

Stock Market Live Updates In Hindi

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 56 अंक निफ्टी 22 अंक नीचे गिरकर बैंक निफ्टी 7 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई है। सेंसेक्स 74.07 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 64,885.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

दिवाली कब है 12 या 13 को, जानें धनतेरस सहित दिवाली के शुभ मुहूर्त

दिवाली कब है 12 या 13 को, जानें धनतेरस सहित दिवाली के शुभ मुहूर्त

वहीं निफ्टी 25.65 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 19,417.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कच्चे तेल का भाव लगातार दूसरे दिन गिरा है। वहीं ब्रेंट का भाव $80 के नीचे फिसला है।

Stock Market Live Updates In Hindi

ब्रेंट का भाव कल करीब 2.25% गिरा जबकि WTI में भी $76 के नीचे कारोबार कर रहा है।

मांग में गिरावट की आशंका ने दबाव बनाया। EIA को US में मांग घटने की आशंका है।

EIA का कहना है कि इस साल 20 सालों में सबसे कम मांग रह सकती है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 53.07 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 65,028.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 32.60 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 19,476.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था

Thursday Thoughts – समय कभी नहीं रुकता

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

अमेरिकी बाजार बुधवार को फ्लैट बंद हुए । US फ्यूचर्स में भी हल्की गिरावट देखने को मिली। 

\एशियाई बाजारों में जापानन का निक्केई 200 अंक ऊपर नजर आ रहा है।

वहीं गिफ्ट निफ्टी में हल्की तेजी देखने को मिल रही है।अमेरिकी बाजार कल फ्लैट-टू-पॉजिटिव बंद हुए।

वहीं डाओ जोन्स, लाल निशान में बंद हुआ । नैस्डेक, S&P 500 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ।

लगातार 8वें दिन S&P 500 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। बॉन्ड यील्ड और VIX में गिरावट जारी है।

बाजार में 92% लोगों को 2024 में US दरें घटने की उम्मीद है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

08 नवंबर को बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली और अंत में ये हल्की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा।

नीतीश कुमार का यह कांड-BJP बन गया सांड, मांगी माफी पर नहीं हो रही महिलायें शांत

कारोबारी सत्र के अंत में, सेंसेक्स 33.21 अंक या 0.05 फीसदी बढ़कर 64,975.61 पर और निफ्टी 36.80 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी लेकर 19,443.50 पर बंद हुआ है।

लगभग 1769 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1454 शेयर गिरे हैं। जबकि 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Stock Market Live Updates In Hindi

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button