breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Stock Market Live-उतार चढाव के बीच बाजार में मामूली तेजी

सेंसेक्स 71 अंक निफ्टी 22 अंक  ऊपर चढ़कर बैंक निफ्टी 10 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

Stock Market Live Updates In Hindi 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज मिलाजुला कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 71 अंक निफ्टी 22 अंक  ऊपर चढ़कर बैंक निफ्टी 10 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

सेंसेक्स, निफ्टी में सपाट कारोबार हो रहा है। टीसीएस, आयशर मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और सिप्ला निफ्टी निफ्टी के टॉप गेनर हैं,

जबकि ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एम एंड एम निफ्टी के टॉप लूजरों में से हैं l 

विजय शेखर शर्मा ने Paytm Payments Bank के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

कल की गिरावट के बाद आज भी बाजार की शुरुआत लाल निशान में ही हुई है।

फिलहाल सेंसेक्स 51.95 अंक यानी 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 72,725  के स्तर पर और

निफ्टी 11.85 अंक यानी 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 22,110.20 के आसपास दिख रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें

भारतीय रुपया 82.89 रुपए प्रति डॉलर के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 82.89 रुपए प्रति डॉलर पर खुला है।

Breaking News – मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपन में बाजार ने आज सुस्ती के साथ शुरुआत की है। Stock Market Live Updates In Hindi 

फिलहाल सेंसेक्स 180 अंक यानी 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 72,640 के आसपास दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी 90.65 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 22,122.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 27 फरवरी 2024)

26 फरवरी को, बीएसई सेंसेक्स 353 अंक गिरकर 72,790 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 91 अंक गिरकर 22,122 पर बंद हुआ था।

Highlights INDvsENG 4th Test – भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा सीरीज में ली 3-1 की अजेय बढ़त

इसने डेली चार्ट पर एक स्मॉल बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ये नए हाई के बाद आने वाली कमजोरी का संकेत है।

Stock Market Live Updates In Hindi 

मोदी भक्तों के वायरल चुटकुले:-वो बेवकूफ,दीवार पर टंगी फोटो में मोदी जी को…

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button