breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में सपाट कारोबार, IT सेक्टर में बड़ी गिरावट, बैंक निफ्टी ऊपर

Daily Stock Market Live 7th September- सेंसेक्स 37 अंक निफ्टी 10 अंक नीचे गिरकर बैंकनिफ्टी 40 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.19am)

Stock-Market News-Updates-In-Hindi Share-Bazar-Sapat 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 37 अंक निफ्टी 10 अंक नीचे गिरकर बैंकनिफ्टी 40 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l (9.19am)

Shriram Finance, Britannia Industries, Bajaj Finance, NTPC और Hero MotoCorp निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

वहीं LTIMindtree, Wipro, Infosys, TCS and Tech Mahindra निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 96.83 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 82,982.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 25.00 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 25,393.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें

बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। फिलहाल ब्रेंट क्रूड में 0.53 फीसदी और WTI क्रूड में 0.55 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है l 

घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स 1800 रुपये प्रति टन से घटकर जीरो हुआ है। क्रूड के दाम में कटौती की वजह से फैसला हुआ।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 13.32 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 83,099.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 8.55 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 25,410.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को लगभग पूरी तरह से सपाट बंद हुए। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 15.90 अंक या 0.04 फीसदी गिरकर 41,606.18 पर आ गया,

एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.49 अंक या 0.03 फीसदी बढ़कर 5,634.58 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 35.93 अंक या 0.20 फीसदी बढ़कर 17,628.06 पर बंद हुआ।

“बुधवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई मुद्राओं में ज़्यादातर बढ़त देखने को मिली है।

हालांकि, साल-दर-साल आधार पर मलेशियाई रिंगिट में 7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जबकि ताइवान डॉलर में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Stock-Market News-Updates-In-Hindi Share-Bazar-Sapat 

कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 17 सितम्बर 2024)

सेंसेक्स 90.88 अंक या 0.11 फीसदी चढ़कर 83,079.66 अंक पर बंद हुआ है।

वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 34.80 अंक या 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 25,418.55 अंक पर बंद हुआ है।

लिस्टेड कंपनियों में से 1,713 में बढ़त, 2,236 में गिरावट और 109 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Stock-Market News-Updates-In-Hindi Share-Bazar-Sapat 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button