breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, Nyka-Adani-Hindalco आदि शेयर फोकस में

सेंसेक्स 67 अंक निफ्टी 17 अंक नीचे गिरकर वही बैंक निफ्टी 85 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

stock-market trading down nyka adaniports hindalco in focus

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 67 अंक निफ्टी 17 अंक नीचे गिरकर वही बैंक निफ्टी 85 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की सपाट शुरुआत देखने को मिली है। 

सेंसेक्स 24.98 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 61,071.58 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 32.50 अंक यानी 0.18 फीसदी टूटकर 18177.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी 7 महीने के शिखर पर

बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी 7 महीने के शिखर पर

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (25 अक्टूबर 2022)

आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में दाम स्थिर हैं।

stock-market trading down nyka adaniports hindalco in focus

पिछली बार दाम मोदी सरकार ने मई के महीने में घटाए थे और उसके बाद कई राज्यों ने भी दाम कम किये थे।

हालांकि, अभी भी आम लोग उम्मीद कर रहे हैं कि रेट कम होंगे क्योंकि कल सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को घटाया है।

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल और डीजल की कीमत चेन्नई में 102.74 रुपये और 94.33 रुपये और कोलकाता में 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है।

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इस दिन है देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली है। 

सेंसेक्स 327.09 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 60794.26 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 23.70 अंक यानी 0.13 फीसदी टूटकर 18121.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (25 अक्टूबर 2022)

ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड के फैसले से पहले ग्लोबल बाजार सतर्क नजर आ रही है।

एशिया में सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं SGX निफ्टी फ्लैट नजर आ रहा है।

डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है लेकिन कल US MARKETS में मामूली नरमी रही थी।

कल US मार्केट दबाव के साथ बंद हुए थे। डाओ 80 अंक फिसलकर 32653 पर बंद हुआ जबकि S&P करीब 16 अंक टूटकर 3856 पर बंद हुआ।

Wednesday Thought – जब दुनिया आपको नीचा दिखाने की कोशिश करें तो

वहीं नैस्डेक 97 अंक से ज्यादा गिरकर 10890 पर बंद हुआ। क्रू़ड की कीमतें बढ़ने से एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

2 दिन तक चली बैठक का आखिरी दिन आज है। लगातार चौथी बार ब्याज दरें बढ़ सकती हैं।

आज 0.75% ब्याज दरों में बढ़ोतरी संभव है। भारतीय समय मुताबिक 11:30 बजे रात US फेड के आंकड़े आएंगें।

वहीं US जॉब के आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे है। सितंबर में जॉब ओपनिंग बढ़कर 1.07 करोड़ हुई है,

जबकि सितंबर जॉब ओपनिंग का अनुमान 1.02 करोड़ था। अगस्त में जॉब ओपनिंग 1.03 करोड़ थी।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (24 अक्टूबर 2022)

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस ने एक मजबूत नोट पर नए महीने की शुरुआत की।

कल यानी 1 नवंबर को चौथे सीधे सत्र के लिए भारतीय शेयर बाजार पॉजिटिव जोन में बंद हुए।

आज सेंसेक्स आराम से 61,000 से ऊपर और निफ्टी 18,150 के स्तर पर बंद हुआ।

मार्केट क्लोज पर सेंसेक्स 374.76 अंक या 0.62% ऊपर 61,121.35 पर बंद हुआ।

stock-market trading down nyka adaniports hindalco in focus

निफ्टी 133.20 अंक या 0.74% ऊपर 18,145.40 पर बंद हुआ। सेक्टरोल इंडेक्स में मेटल, फार्मा और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स में 2-2 प्रतिशत की तेजी आई।

Tuesday Thought – डरपोक मनुष्य का सत्य भी गूंगा हो जाता है.

जबकि एफएमसीजी, इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत ऊपर पहुंचा। जबकि इसका स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 प्रतिशत चढ़ा।

BSE पर Healthcare, Information Technology, Metal, Realty and Power इंडेक्स में 1-2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button