breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Stock Market में गिरावट का रुख, TATA Steel-Hindalco आदि शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 224 अंक निफ्टी 69 अंक बैंक निफ्टी 62 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार.

Stock market trading down sensex 224 nifty 69 banknifty 62 point down 

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 224 अंक निफ्टी 69 अंक बैंक निफ्टी 62 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

TATA Steel-Hindalco आदि शेयरों में गिरावट l

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

आज शेयर बाजार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई है। निफ्टी करीब 18600 के आसपास खुला है ।

सेंसेक्स 272.92 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 62,561.68 के स्तर पर नजर आ रहा था,

Tuesday thoughts-जिंदगी एक किताब की तरह है-कुछ अध्याय उदास हैं,

जबकि निफ्टी 93.30 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 18607.75 के स्तर पर नजर आ रहा था।

Crude की कीमतें (6 दिसंबर 2022)

क्रूड $83/bbl के नीचे फिसला फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी जारी रहने की आशंका से क्रूड फिसला है।

भाव 3% गिरकर 83 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आए है। OMCs, पेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई।

सेंसेक्स 677.67 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 62,156.93 के स्तर पर नजर आ रहा थाl

Stock market trading down sensex 224 nifty 69 banknifty 62 point down 

जबकि निफ्टी 183.40 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 18541.45 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (6 दिसंबर 2022)

ग्लोबल बाजारों के सेंटिमेंट कमजोर दिख रहे है। एशिया में नरमी नजर आ रही है जबकि SGX निफ्टी नीचे कारोबार कर रहा है।

वहीं डाओ फ्यूचर्स फ्लैट नजर आ रहा है। उधर कल ब्याज दरों पर चिंता बढ़ने से करीब डाओ जोंस 500 प्वाइंट फिसला है जबकि नैस्डैक भी 2% गिरा है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (5 दिसंबर 2022)

5 दिसंबर को बाजार दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ।

ट्रेडर आरबीआई की मॉनीटरी पॉलीसी कमेटी की 3 दिवसीय मीटिंग के नतीजों को आने के पहले सतर्क नजर आ रहे थे।

बता दें कि 7 दिसंबर को आईबीआई की पॉलिसी आएगी। सेंसेक्स कल 34 अंक गिरकर 62835 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी 5 अंक बढ़कर 18701 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर डोजी कैंडल बनाया।

ये बाजार के आगे के ट्रेंड को लेकर बुल्स और बीयर की अनिश्चिचतता का संकेत है।

डेली चार्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि कल निफ्टी 18591 पर स्थित अपने 10-day EMA (exponential moving average) को बचाए रखने में कामयाब रहा।

इसके अलावा ये पोलैरिटी में बदलाव के सिद्धांत के मुताबिक अपना ट्रेंडलाइन सपोर्ट भी बचाए रख सका।”

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button