![StockMarketCrash ShareBazarNiche Gold-Silver-Down Nasdaq-Dow-Down](/wp-content/uploads/2022/09/stock-market-india-down.webp)
stock market trading down share bazar ki khabre china corona news in hindi
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 479 अंक निफ्टी 143 अंक बैंकनिफ्टी 204 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। निफ्टी की शुरुआत 18250 के आसपास हुई थी।
सेंसेक्स 347.97 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 61,315.51 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Monday Thought – जो कपड़ा रंग छोड़े उसे शरीर से उतार दो..
Monday Thought – जो कपड़ा रंग छोड़े उसे शरीर से उतार दो..
वही निफ्टी 99.05 अंक यानी 0.47फीसदी टूटकर 18221 . 20 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (21 नवंबर 2022)
आज देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Rate) के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है।
फ्यूल रिटेलर्स की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल और डीजल की कीमत चेन्नई में 102.63 रुपये और 94.24 रुपये और कोलकाता में 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
https://samaydhara.com/sports-hindi/live-fifa-world-cup-2022-qatar-vs-ecuador/
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। प्री-ओपनिंग में सेशन में निफ्टी 18200 के करीब खुलता नजर आ रहा है।
सेंसेक्स 269.65 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 61393.83 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वही निफ्टी 92.90 अंक यानी 0.51 फीसदीटूटकर 18214.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (21 नवंबर 2022)
“कच्चे तेल में 3 परसेंट की गिरावट आई है। ब्रेंट 88 डॉलर के पास पहुंचा है।
चीन में डिमांड घटने से 8 हफ्ते के निचले स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें आई है।
stock market trading down share bazar ki khabre china corona news in hindi
“ग्लोबल बजारों से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया में MIXED कामकाज हो रहा है।
SGX NIFTY पर चौथाई परसेंट का दबाव देखने को मिल रहा है। US FUTURES पर भी प्रेशर बढ़ा है।
हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे।
Live INDvsNZ 2nd T20i-भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया
पिछले सप्ताह कैसे रही थी बाजार की चाल (18 नवंबर 2022)
18 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए।
जियोपॉलिटिकल अनिश्चितितता और इंग्लैंड में महंगाई के 41 साल के हाई पर पहुंचने से बाजार सेटीमेंट को चोट पहुंची
इस हफ्ते घरेलू संस्थागत निवेशक नेट बायर रहे है। जबकि अक्टूबर मे थोक महंगाई दर 19 महीने केनिचले स्तर पर आ गई है।
वहीं खुदरा महंगाई उम्मीद के मुताबिक रही है।
18 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 131.56 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 61,663.48 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 41 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 18,307.7 के स्तर पर बंद हुआ।
18 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई ने भारतीय बाजारों में 349.2 करोड़ रुपये की खरीदारी की
जबकि डीआईआई ने भी 2,274.97 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
stock market trading down share bazar ki khabre china corona news in hindi