उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में बढ़त
सेंसेक्स 60 अंक निफ्टी 20 अंक बैंकनिफ्टी 13 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है l
stock market trading volatile share bazar ki khabre stockmarket news updates in hindi
मुंबई (समयधारा) : देशभर में बारिश से हालात ख़राब के बीच शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है l
सेंसेक्स 60 अंक निफ्टी 20 अंक बैंकनिफ्टी 13 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है l
कमजोर ग्लोबल संकेतो ने बाजार में गिरावट का रुख बढ़ाया था l बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी नीचे से करीब 80 प्वाइंट सुधरा है । वहीं सेंसेक्स नीचे से करीब 260 प्वाइंट सुधरा है।
निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
हुर्रे ..! आज से शुरू हो गया है Amazon Prime Day Sale, जाने सभी फाडू ऑफर्स
आज सुबह बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सुबह 9.20am पर BSE के 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 170.92 अंक यानी 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 52804.88 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 44.70 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 15811.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
stock market trading volatile share bazar ki khabre stockmarket news updates in hindi
इससे पहले,
RELIANCE INDUSTRIES के नतीजे अनुमान पर खरे उतरे।
पहली तिमाही में कंपनी का CONSOLIDATED मुनाफा 66% से ज्यादा बढ़ा है।
EBITDA में भी करीब 28% की बढ़ोतरी देखने को मिली है ।रिटेल कारोबार का PROFIT दोगुना बढ़ा है।
वहीं DIGITAL SERVICES का EBITDA रिकॉर्ड 9268 करोड़ पर पहुंचा है
प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 109.94 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 53085.74 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 99 अंक यानी .62 फीसदी की बढ़त के साथ 15955 के स्तर पर नजर आ रहा है।
हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया में निक्केई सवा परसेंट उछला है,
लेकिन SGX NIFTY आधा परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।
DOW FUTURES पर भी दबाव देखने को मिला है हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी दिखी थी।
DOW, S&P और NASDAQ नए शिखर पर बंद हुए थे।
Friendship-Dosti पर सोशल मीडिया में वायरल बेहतरीन 45 शायरियां