breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Stock Market Today : शेयर बाजार जोरदार उतार-चढ़ाव के बीच नीचे गिरकर हुआ बंद

सेंसेक्स 313 अंक निफ्टी 43 अंक नीचे गिरकर बैंकनिफ्टी 185 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद.

Stock Market Updates In Hindi ShareMarket Close Down

मुंबई/नयी दिल्ली (समयधारा) : जोरदार उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार आज यानी  5 फरवरी को सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए।

इस समय सेंसेक्स (Sensex-BSE) 313 अंक निफ्टी  (Nifty-NSE) 43 अंक नीचे गिरकर बैंकनिफ्टी 563 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबारl 

निफ्टी के टॉप लूजर:  Asian Paints, Titan Company, Nestle India, HUL, Britannia Industries

निफ्टी के  टॉप गेनर: Hindalco Industries, ONGC, Apollo Hospitals, BPCL, Adani Ports

Delhi Elections 2025-3 बजे तक 46.55 फीसदी मतदान

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 312.53 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 78,271.28 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 42.95 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 23,696.30 के स्तर पर बंद हुआ।

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा है। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा है। रुपए ने `87.35/$ का निचला स्तर छुआ है।

Stock Market Updates In Hindi ShareMarket Close Down

बाजार की चाल सपाट नजर आ रही है। सेंसेक्स 13.42 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 78,588.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

वहीं निफ्टी 30.45 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 23,769.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की मिलीजुली शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स 228.58 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 78,355.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

Valentine Week: जानें इतिहास पूरे WEEK कब कौन सा दिन,100 Shayaris,Images…

Valentine Week: जानें इतिहास पूरे WEEK कब कौन सा दिन,100 Shayaris,Images…

वहीं निफ्टी 86.35 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 23,825.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

भारतीय इक्विटी इक्विटी इंडेक्स 4 फरवरी को मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के 23,700 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,397.07 अंक या 1.81 फीसदी बढ़कर 78,583.81 पर और निफ्टी 378.20 अंक या 1.62 फीसदी बढ़कर 23,739.25 पर बंद हुआ।

Stock Market Updates In Hindi ShareMarket Close Down

CNBC-आवाज़ EXCLUSIVE खबर के मुताबिक MTNL और BSNL की 16 हजार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बेचने का रास्ता साफ हुआ।

अलग-अलग चार्जेज और फीस माफ करने की मंजूरी मिली। टेलीकॉम मंत्री सिंधिया ने कहा-वित्त मंत्रालय से प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है।

(इनपुट एजेंसी सहित मनीकंट्रोल से भी)

Stock Market Live: बाजार की मजबूत शुरुआत, क्या तेजी रहेगी बरकरार..?

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button