मार्केटbreaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेस

Stock Market में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी नीचे

सेंसेक्स 352 अंक निफ्टी 105 अंक बैंकनिफ्टी 290 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार

StockMarket trading down global market down

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का रुख है l 

सेंसेक्स 352 अंक निफ्टी 105 अंक बैंकनिफ्टी 290 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के चलते भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर जारी है l 

निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है,

जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट हावी है। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट हावी है।

राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी के फेमस डबल मीनिंग वायरल जोक्स

आज बाजार की शुरुआत में  BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 209.12  अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 52369.64 केस्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 67.80 अंक यानी 0.43 फीसदी टूटकर 15678.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

इससे पहले प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार  प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 259.30 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 52838.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरोना से Covishield वैक्सीन 93 फीसदी तक देती है सुरक्षा: डॉ वी के पॉल

वही निफ्टी 30.40 अंक यानी 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 15776.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया में निक्केई पर आधा परसेंट से ज्यादा का दबाव देखने को मिल रहा है

लेकिन SGX NIFTY और DOW FUTURES में बढ़त पर कारोबार हो रहा है।

टेक शेयरों पर PRESURRE की वजह से कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे।

Friendship Day पर भेजें ये dosti shayari, friendship-images और कहें Happy Friendship Day


आपको यह खबर कैसी लगी?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।


Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button