breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबीमारियां व इलाजहेल्थ
Trending

कोरोना से Covishield वैक्सीन 93 फीसदी तक देती है सुरक्षा: डॉ वी के पॉल

देश में कोरोना की दूसरी लहर(second wave of Covid-19)ज्यादा घातक इसलिए रही चूंकि इसमें कोरोना(Coronavirus)का डेल्टा स्वरुप (Delta Form)बहुत तेजी से फैला था।

Covishield-Vaccine-provides-93-percent-protection-against-covid-19 

नई दिल्ली:भले ही देश में कोरोना का असर थोड़ा कम हो चला है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर(Corona third Wave) की आवक का खतरा बरकरार है।

ऐसे में कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine)ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगवाने के लिए सरकार अपनी ओर से प्रेरित कर रही है।

india-covid-19-vaccine-covishield-vaccination-may-start-from-january--desh-mein-corona-vaccine-kab-ayegi--1_optimized

एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि, कोविशील्ड(Covishield)वैक्सीन कोविड-19 से 93 फीसदी तक सुरक्षा प्रदान करती है।

Covaxin राज्यों को 600 तो प्राइवेट हॉस्पिटल को 1200 रूपए में, Covishield 400 और 600 में

यह कहना है नीति आयोग (NITI Aayog)के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल (Dr. VK Paul) का।

दरअसल,देश में कोरोना की दूसरी लहर(second wave of Covid-19)ज्यादा घातक इसलिए रही चूंकि इसमें कोरोना(Coronavirus)का डेल्टा स्वरुप (Delta Form)बहुत तेजी से फैला था।

Delta Plus Variant:centre govt alert 8 states by writing letter ask for genome-sequencing-samples
कोरोनावायरस नया रुप-डेल्टा प्लस वेरियंट

इसी समयावधि में चिकित्सा महाविद्यालय (AFMC) द्वारा की गई एक स्टडी का रेफरेंस देते हुए मंगलवार को नीति आयोग (NITI Aayog) के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल (Dr. VK Paul) ने कहा कि कोविशील्ड (Covishield Vaccine) महामारी से 93 प्रतिशत सुरक्षा देता है और मृत्युदर को 98 प्रतिशत घटाता है

COVID वैक्सीन की दोनों डोज कोरोना से मौत में 98 फीसदी सुरक्षा देती है-केंद्र सरकार

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीति आयोग (NITI Aayog) के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल (Dr. VK Paul) ने स्टडी के नतीजे पेश किए।

यह अध्ययन 15 लाख चिकित्सकों व अग्रिम पंक्ति के कर्मियों पर किया गया।

पॉल ने कहा, “93 प्रतिशत सुरक्षा देखी गई (जिन लोगों को कोविशील्ड टीका लगाया गया) और यह दूसरी लहर के दौरान था जो डेल्टा वायरस की वजह से फैली थी…मृत्युदर में भी 98 प्रतिशत की कमी देखी(Covishield-Vaccine-provides-93-percent-protection-against-covid-19) गई।”
COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में टीकों की उपयोगिता पर जोर देते हुए पॉल ने कहा कि टीका(Vaccine) लगवाने से संक्रमण कम होता है लेकिन यह पूर्ण गारंटी नहीं है।
उन्होंने कहा, “कोई टीका यह गारंटी नहीं देता कि संक्रमण नहीं होगा लेकिन गंभीर बीमारी रोकी जाती है और लगभग खत्म हो जाती है।
मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि कृपया सजग रहें, सतर्क रहें और हमारे टीकों पर भरोसा रखने के साथ ही आने वाले हफ्तों और महीनों को लेकर सावधान रहें।”
Covishield-Vaccine-provides-93-percent-protection-against-covid-19 
(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button