breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबीमारियां व इलाजराजनीतिहेल्थ
Trending

COVISHIELD की दो डोज के बीच 8 नहीं इतने हफ्ते का गैप है फायदेमंद,जानें सबकुछ

केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी गाइडलाइन में बदलाव किया है....

COVISHIELD COVID-19 Vaccine two dose gap extended to 12-16 weeks 

क्या आपने भी कोविड-19वैक्सीन(COVISHIELD COVID-19 Vaccine)कोविशील्ड लगाई है?और अब आप परेशान है कि आपको 8 हफ्ते हो चुके है लेकिन दूसरी डोज नहीं लगी।

ऐसे में संक्रमण का खतरा कहीं बढ़ न जाएं। तो आपके लिए खुशखबरी है चूंकि केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक्सपर्ट पैनल की सिफारिश पर अब कोविडशील्ड की दो खुराकों

के बीच गैप को बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया गया(COVISHIELD COVID-19 Vaccine two dose gap extended to 12-16 weeks) है।

जबकि अभी तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की दो डोज या खुराकों के बीच गैप या अंतराल 4-8 हफ्ते था।

लेकिन अब केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी गाइडलाइन में बदलाव किया है।

इसके चलते Covishield की दो खुराकों के बीच गैप को बढ़ाकर अब सरकार ने 12-16 हफ्ते कर दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन के दो खुराक के बीच के गैप को 6 से 8 हफ्ते से बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते कर दिया गया है।

ये फैसला कोविड वर्किंग ग्रुप की तरफ से की गई सिफारिशों के आधार पर लिया गया है।

सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराकों के बीच अंतर बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने की सिफारिश की थी।

कोवैक्सिन(Covaxin) की खुराकों के बीच अंतराल में किसी तरह के बदलाव की अनुशंसा नहीं की गई है। यह फैसला ऐसे समय में की गई है जब कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की बात कही है।

NTAGI ने यह भी सुझाव दिया है कि गर्भवती महिलाओं को किसी भी कोरोना वैक्सीन लेने का विकल्प दिया जा सकता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को प्रसव के बाद किसी भी समय वैक्सीन लगाया जा सकता है।

इसके साथ ही NTAGI ने यह भी कहा है कि संक्रमितों को रिकवरी के छह महीने बाद तक कोरोना वैक्सीनेशन से बचना चाहिए।

 

COVISHIELD COVID-19 Vaccine two dose gap extended to 12-16 weeks 

 

 

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button