StockMarket में जोरदार तेजी, निफ्टी फिर 17000 के पार
सेंसेक्स 424 अंक निफ्टी 127 अंक बैंक निफ्टी 358 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
stockmarket trading-up nifty-cross-17000-mark-again
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स अंक निफ्टी अंक बैंक निफ्टी अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
सेंसेक्स 424 अंक निफ्टी 127 अंक बैंक निफ्टी 358 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 406.26 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 58,041.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था,
जबकि निफ्टी 117.20 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 17,102.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था l
stock market jokes – मैं कितने पैसे शेयर मार्केट में लगाऊं की वो…
stock market jokes – मैं कितने पैसे शेयर मार्केट में लगाऊं की वो…
लगातार तीन दिनों की कमजोरी के बाद कल कच्चे तेल के दाम में करीब 1% की तेजी देखने को मिली।
सऊदी अरब और रूस की बैठक के बाद क्रूड कीमतों में बढ़त दिखी।
ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1% की बढ़त के साथ 74.70 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड फ्यूचर्स 1.1% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am) stockmarket trading-up nifty-cross-17000-mark-again
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मजबूत हुई है। सेंसेक्स 369.24 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 58,004.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा था l
जबकि निफ्टी 107.90 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 17,093.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा था l
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।
SGX NIFTY 113.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 27,193.70 के आसपास दिख रहा है।
1st April 2023 Rules Change-1अप्रैल से बदल रहे है ये नियम, जल्दी पूरे कर लें जरूरी काम
1st April 2023 Rules Change-1अप्रैल से बदल रहे है ये नियम, जल्दी पूरे कर लें जरूरी काम
वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.55 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.07 फीसदी चढ़कर 15,384.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 19,436.82 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं, कोस्पी में 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 3,248.74 के स्तर पर दिख रहा है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
बाजार एक बार फिर भारी उतार-चढ़ाव और रेंजबाउंड कारोबार के दौर में भी तेजी दिखाता नजर आया।
कल के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स लगातार 5 दिनों की गिरावट का क्रम तोड़ते हुए बढ़त पर बंद हुए।
सेंसेक्स कल 79 अंकों की बढ़त के साथ 57635 के स्तर पर बंद हुआ।
जानियें आपके अपने #Whatsapp के बारें में, इतिहास सहित प्रमुख फीचर्स
वहीं, निफ्टी 13.4 अंकों की तेजी लेकर 16986 के स्तर पर बंद हुआ। stockmarket trading-up nifty-cross-17000-mark-again
एफएमसीजी, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल, ऑटो और फार्मा शेयरों में आई खऱीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला।
(इनपुट एजेंसी से भी)