1st April 2023 Rules Change-1अप्रैल से बदल रहे है ये नियम, जल्दी पूरे कर लें जरूरी काम
आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी बातों मसलन-एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें,बैंकिंग नियम,आधार-पैन कार्ड लिंकिंग इत्यादि कार्य के नियमों में 1 अप्रैल 2023 से अहम बदलाव(Rules Changes From April 1, 2023) होने जा रहा है।
1st-April-2023-Rules-Change-प्रति महीने की पहली तारीख को आम आदमी की जिंदगी से जुड़े महत्वपूर्ण कामों के नियमों में बदलाव होता है।
मार्च का महीना वित्तवर्ष 2023 खत्म होने में अब महज 16 दिन बचे है। हर महीने की तरह अप्रैल की पहली तारीख को भी कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा(1st-April-2023-Rules-Change)है,जिसके बारे में आपका जानना जरुरी है।
आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी बातों मसलन-एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें,बैंकिंग नियम,आधार-पैन कार्ड लिंकिंग इत्यादि कार्य के नियमों में 1 अप्रैल 2023 से अहम बदलाव(Rules Changes From April 1, 2023) होने जा रहा है।
इसलिए जरुरी है कि आप अपने सभी अहम काम 31 मार्च से पहले पूरे कर लें। खासकर आधार(Aadhaar)-पैन कार्ड लिंकिंग।
चूंकि इसके बाद आपका पैन कार्ड(PAN Card)बेकार हो जाएगा। अगर आपने 31मार्च 2023 तक अपने आधार को पैन से लिंक नहीं किया तो।
1 अप्रैल 2023 से आपकी जेब पर काफी असर पड़ सकता है और आपका जीवन प्रभावित हो सकता है। इसलिए जरुरी है कि आप जान लें कि 1 अप्रैल से कौन-कौन से नियमों में बदलाव होने जा रहा(1st-April-2023-Rules-Change)है।
चलिए बताते है सिलसिलेवार:
सोना के जेवरों की खरीदी के नियमों में बड़ा बदलाव
अगर आप सोना(Gold)खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें कि एक अप्रैल से इसमें बदलाव होने जा रहा है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, 31 मार्च, 2023 के बाद, हॉलमार्क के रूप में चार अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) वाले आभूषणों को नहीं बेचा जा सकेगा।
एक अप्रैल 2023 से सिर्फ छह डिजिट वाले हॉलमार्क साइन वाली ज्वैलरी ही बिक पाएगी। उपभोक्ता मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला 4 और 6 डिजिट हॉलमार्किंग की कंफ्यूजन को लेकर लिया है।
आपकी जेब पर फिर बढ़ा बोझ!आज से महंगी हो गई CNG और PNG,जानें नई कीमत
LPG गैस सिलेंडर की कीमतें
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस की नई कीमतें तय करती है। हालांकि फरवरी में गैस के दामों में बदलाव नहीं हुआ था।
लेकिन इस महीने यानी मार्च में LPG गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा हुआ था।
एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 50 रुपये तक बढ़ गई (LPG Gas Cylinder Price hike)हैं।
घरेलू गैस सिलिंडर 50 रुपये और कमर्शियल सिलिंडर की कीमत में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। पिछले दो सालों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 284 रुपये तक बढ़ चुकी है।
इंटरनेट के बिना भी कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट,UPI PIN दर्ज करने का झंझट भी खत्म
31मार्च से पहले करा लें आधार-पैन कार्ड लिंकिंग
अगर आपने अभी तक पैन कार्ड (Pan Card) को आधार (Aadhaar) के साथ लिंक नहीं किया है तो इसे फटाफट कर लें।
ऐसा नहीं करने परआपका पैन कार्ड रद्दी हो जाएगा।
सेबी (SEBI) ने घोषणा की है कि पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक (Pan Aadhaar linking) कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 है। ऐसा नहीं होने पर पैन कार्ड बेकार हो जाएगा।
अप्रैल में बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays In April 2023)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से अप्रैल 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays In April 2023) की लिस्ट जारी कर दी गई हैं।
जिसके मुताबिक, अप्रैल 2023 में कुल 15 दिन बैंक बंद (Bank Closed) रहने वाले हैं. अगले महीने साप्ताहिक छुट्टियों से लेकर अलग-अलग राज्यों में होनेवाले त्योहारों के चलते 15 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेगी।
अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें. अगर बैंकों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी तो आप ये जरूरी काम नहीं कर पाएंगे।
1st-April-2023-Rules-Change