Trending

Weather updates today:दिल्ली-एनसीआर में मौसम होगा सुहाना,छाएंगे बादल,होगी बारिश

IMD का कहना है कि बीते दिन बुधवार शाम से ही बादलों में घटा छाने लगी थी,जिसके कारण अब दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना होने वाला है।

नई दिल्ली:Weather-updates-today-in-Delhi-NCR-इस साल गर्मी की तपिश फरवरी से ही शुरू हो गई थी और आधा मार्च दिल्ली-एनसीआर(Delhi/NCR)में सूरज आंखें तरेरता ही दिखा।

आलम यह रहा कि दिन के समय कामकाज के लिए बाहर निकलना दुश्वार हो गया,लेकिन अब एक गुड न्यूज है।

जल्दी ही दिल्ली-एनसीआर(Delhi/NCR weather updates)के लोगों को गर्मी की तपिश से निजात मिलने वाली है।

जी हां,मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक,अगले हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर में तापमान मे भारी गिरावट दर्ज हो सकती(Weather-updates-today-in-Delhi-NCR) है।

IMD का कहना है कि बीते दिन बुधवार शाम से ही बादलों में घटा छाने लगी थी,जिसके कारण अब दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना होने वाला है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार,देश के विभिन्न राज्यों में बारिश की संभावना है और बारिश 17 मार्च तक देशभर के अलग-अलग राज्यों में झूमकर बरस सकती(Weather-updates-today-in-Delhi-NCR-cloudy-rain-prediction)है।

जिससे गर्मी में फिर से ठंडक का एहसास मिल सकता है।

 

Delhi temperature:दिल्ली में बरस रही आग,49 डिग्री के पार पहुंचा पारा,कई इलाकों में आज हो सकती है बारिश

 

 

 

फरवरी की गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड 

इस साल फरवरी में इतनी गर्मी पड़ी कि उसने रिकॉर्ड तोड़ दिया। जहां जनवरी तक कड़ाके की ठंड झेल रहे दिल्ली-एनसीआर वालों को फरवरी के पहले हफ्ते से जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ा,तो वहीं आधा मार्च भी गर्मी की तपिश से लोग जूझते(Weather-updates-today-in-Delhi-NCR)रहे।

आलम ये रहा कि पिछले 30 सालों में फरवरी का महीना सबसे ज्यादा गर्म रहा था। इसके पीछे वजह ये बताई गई कि फरवरी के महीने में न तो बारिश हुई और न ही कहीं से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आया। इसके कारण फरवरी का महीना पसीने छुड़ा गया।

 

 

 

अब मिलेगा सुहाना मौसम 

मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सूरज की तपिश से मुक्ति मिलने वाली(Weather-updates-today-in-Delhi-NCR-cloudy-rain-prediction)है।

मौसम विभाग की माने तो अधिकतम तपामान में 10 डिग्री तक गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं न्यूनतम तापमान भी कम रहेगा।

IMD ने बताया कि 16 मार्च से राजस्थान की तरफ से आने वाले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में तापमान में गिरावट(Weather-updates-today-in-Delhi-NCR)आएगी।

दिल्ली-एनसीआर में तो बारिश(Rain in Delhi/NCR)का भी अनुमान है।

 

जानियें दिल्ली-मुंबई सहित देश भर के मौसम का हालचाल, अगले 72 घंटे इन राज्यों में मुसलाधार बारिश के आसार

 

 

दिल्ली-एनसीआर में अगले बुधवार तक कूल-कूल मौसम

पिछले कुछ वक्त से गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर(Delhi/NCR)में अगले बुधवार तक मौसम सुहाना रहने वाला है। इस दौरान न्यूनतम तापमान गिरकर 15 डिग्री तक जा सकता है।

जबकि अधिकतम तापमान 26-28 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। इस दौरान शुक्रवार और सोमवार को बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

निजी वेदर एजेंसी स्काईमेट ने भी अगले 24 से 48 घंटे में तापमान में गिरावट की उम्मीद जताई है। स्काईमेट के वैज्ञानिक महेश पालावात ने बताया कि अगले कुछ दिनों में देशभर में बारिश होने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने उत्तरपूर्व भारत में पश्चिम बंगाल में बारिश की भविष्यवाणी व्यक्त की है।

वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा में 16-17 मार्च को गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान जताया है। वहीं बिहार, झारखंड, में 17 मार्च को बारिश होने की उम्मीद है।

 

Heavy Rain Alert: पंजाब-हरियाणा और मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

 

 

 

Weather-updates-today-in-Delhi-NCR

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button