Trending

इंटरनेट के बिना भी कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट,UPI PIN दर्ज करने का झंझट भी खत्म

जी हां, अब आप इंटरनेट के बिना भी आराम से ऑनलाइन पेमेंट(Online Payment)कर सकते है।

Make-online-payment-without-internet-and-PIN-with-UPI-Lite-service

आजकल ज़माना डिजिटल पेमेंट(Digital Payment)का है। लेकिन परेशानी तब खड़ी होती है जब आपको कोई छोटा-मोटा सामान खरीदना है और छुट्टे पैसे नहीं होते।

ऐसे में अगर मोबाइल में इंटरनेट(Internet) नहीं है तो समस्या और भी खराब हो जाती है कि अब पेमेंट कैसे करें।

आखिर यूपीआई(UPI)पेमेंट के लिए इंटरनेट तो जरूरी है। अगर आपको भी अक्सर इस प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो अब इससे निजात मिल गई (Make-online-payment-without-internet-and-PIN-with-UPI-Lite-service)है।

जी हां, अब आप इंटरनेट के बिना भी आराम से ऑनलाइन पेमेंट(Online Payment)कर सकते है।

असल में ई-वॉलेट कंपनी फोनपे(PhonePe)और पेटीएम(Paytm)ने ग्राहकों की सुविधा के लिए अब एक नई सर्विस यूपीआई लाइट(UPI Lite) पेश की है।

जिसके तहत ग्राहक इंटरनेट न होने पर भी आराम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते(Make-online-payment-without-internet-and-PIN-with-UPI-Lite-service)है।

इतना ही नहीं, यूजर्स को UPI Lite से पेमेंट करने के लिए यूपीआई पिन(UPI PIN) दर्ज करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

साथ ही बार-बार यूपीआई पिन दर्ज नहीं करना होगा।

क्या आप भी Online Loan Fraud का हुए है शिकार..! तुरंत करें यह काम

जानें क्या है UPI Lite

यूपीआई लाइट(UPI Lite)वॉलेट की तरह काम करता है,जिसमें ग्राहकों को 200 से 2000 रुपये तक एड करने पड़ेंगे।

ऐसा करने के बाद आप इंटरनेट और पिन के बिना भी कहीं पर भी 2000 रुपये तक की ऑनलाइन पेमेंट आराम से कर सकेंगे।

दूसरे शब्दों में कहें तो,अब अगर आपके पास कभी खुल्ले या छुट्टे पैसे नही्ं है तो आपको पेमेंट करने के लिए इंटरनेट या फिर पिन डालने की परेशानी का सामना नहीं करना(Make-online-payment-without-internet-and-PIN-with-UPI-Lite-service)पड़ेगा।

इसके बिना भी अपने वॉलेट से आप आराम से पेमेंट कर सकेंगे।

आपको बता दें कि  UPI Lite सर्विस को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI की ओर से शुरू किया गया है।

 

UPI Lite से ऐसे कर सकेंगे पेमेंट- How to use UPI Lite

 

ई-वॉलेट PhonePe,Paytm और BHIM पर UPI Lite फीचर मौजूद है।यदि आप पेटीएम लाइट(Paytm lite) वर्जन को इस्तेमाल करना चाहते है तो इसका तरीका बहुत आसान(Make-online-payment-without-internet-and-PIN-with-UPI-Lite-service)है।चलिए बताते है स्टेप बाय स्टेप:

-सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में पेटीएम(Paytm) एप को खोले।

अब यहां होम स्क्रीन पर आपको UPI Lite ऑप्शन दिखेगा,इस पर क्लिक कर दें।

-फिर इसके बाद आप जितना पैसा अपने वॉलेट में डालना यानि एड करना चाहते है,उसे यहां दर्ज कर दें।

-अब यहां फोन पिन दर्ज कर दें।

-पिन दर्ज करते ही आपके वॉलेट में आपका पैसा एड हो जाएगा।

-इसके बाद आप इंटरनेट और पिन के बिना भी कभी भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे।

 

 

 

 

 

 

ध्यान दें – UPI Lite एक एडिशन पेमेंट सर्विस है, जिसे सबसे पहले PhonePe ने शुरू किया था। इसके बाद Paytm ने अपनी UPI Lite सर्विस शुरू की है।

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में अधिक से अधिक यूपीआई पेमेंट प्लेटफॉर्म से UPI Lite सर्विस को एड किया जा सकता है।

 

 

इस आसान ट्रिक से Paytm से तुरंत बुक करें तत्काल रेल टिकट

 

 

 

Make-online-payment-without-internet-and-PIN-with-UPI-Lite-service

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button