breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंसोशल मीडिया

Paytm Mall पर बड़ा Cyber Attack, 34 लाख यूजर्स की निजी जानकारी लीक..!

इस साइबर अटैक पर कंपनी ने साफ़ इनकार किया, जानियें क्या आप भी हुए है इस के शिकार

Big Cyber ​​Attack on Paytm Mall

नयी दिल्ली (समयधारा) : टेक्नोलॉजी आपको सहूलियत तो देती ही है पर इस के साथ ही साथ यह आपकी निजी जिंदगी को खतरे में भी डाल सकती है l

अगर आपने किसी वेबसाइट पर अपने निजी डाटा शेयर किये है और वह साईट हैकिंग का शिकार हो गयी है,

तो आपकी निजी जिंदगी की सारी जानकारी किसी भी गलत हाथों में जाते हुए जरा सा भी वक्त नहीं लगेगा l 

मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार पेटीएम मॉल (Paytm Mall) पर बड़े साइबर अटैक की खबर सामने आ रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक Paytm Mall पर हुए इस बड़े साइबर अटैक में 34 लाख यूजर्स की निजी जानकारी लीक हुई है।

Silence S01 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च,सिंगल चार्ज में देता है 137KM माइलेज,जानें कीमत

खबर है कि यह साइबर अटैक 2022 में हुआ था, लेकिन कंपनी ने इस तरह की किसी भी हैकिंग से साफ इनकार कर दिया है।

Have I Been Pwned वेबसाइट ने इस डाटा लीक का दावा किया है।

बता दें कि Have I Been Pwned वेबसाइट लोगों को यह बताती है कि वे हैकिंग के शिकार हुए हैं या नहीं।

अगर कोई डाटा लीक हुआ है तो उसमें उनका डाटा शामिल है या नहीं।

मीडिया रिपोर्रिट्पोस के मुताबिक, इस डाटा लीक में यूजर्स की ई-मेल आईडी से लेकर फोन नंबर, घर का पता,

Big Cyber ​​Attack on Paytm Mall

Bigg Boss16:लीक हुई बिग बॉस 16 के घर की फोटोज,सलमान खान के शो की इस बार होगी ये थीम

जन्म तारीख, आय की स्थिति और आखिरी शॉपिंग तक की सभी जानकारी मौजूद है।

Troy Hunt ने इस लीक के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। बता दें, हंट ने ही Have I Been Pwned की रिपोर्ट तैयार की है।

साइबर सिक्योरिटी फर्म Cyble ने भी 2020 में इस डाटा लीक का दावा किया था।

रिपोर्ट में कहा गया था कि हैकर ने डाटा के बदले 10 ETH (उस दौरान करीब 3.12 लाख रुपये) की मांग की गई थी।

कम कीमत में पूरे महीने आपके SIM को एक्टिव रखेंगे ये रिचार्ज प्लान्स,जानें डिटेल्स

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button