
Bigg-Boss-16-house-photos-leak-Salman-Khan-show-BB16-Aqua-Theme-revealed
नई दिल्ली:लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस(Big Boss)एक बार फिर से अपने सीजन 16 के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है।
बिग बॉस16(Bigg-Boss16)जल्द ही छोटे पर्दे पर टेलीकास्ट होने जा रहा है।इसका खुलासा बिग बॉस16 के घर की पहली झलक सामने आने से हो गया(Bigg-Boss-16-house-photos-leak)है।
जी हां, बिग बॉस16 के घर की फोटोज सोशल मीडिया पर लीक हुई है और इसके साथ ही बिग बॉस सीजन 16 की थीम का भी पता लग गया(Salman-Khan-show-BB16-Aqua-Theme-revealed)है।
सलमान खान(Salman Khan)का विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहता है। खासकर हर बार इस शो में एक से बढ़कर एक कंट्रोवर्शियल सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट शामिल होते है।
इस बार भी दर्शक बिग बॉस16 का घर और कंटेस्टेंट्स(Bigg Boss 16 contestants)देखने को खासे उत्सुक है।
ऐसे में बिग बॉस की न्यूज देने वाले एक इंस्टाग्राम हैंडल ने सीजन 16 के घर की पहली झलक सोशल मीडिया पर साझा कर दी है।
बिग बॉस के इस फैन पेज ने दावा किया है कि इस बार सलमान खान के शो बिग बॉस16 के घर की एक्वा थीम होने वाली(Bigg-Boss-16-house-photos-leak-Salman-Khan-show-BB16-Aqua-Theme-revealed)है।
इंटरनेट पर वायरल हुई फोटोज में बिग बॉस16 का पूरा हाउस समुद्री ब्लू कलर में दिख रहा है।
बिग बॉस 16 के घर की ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Bigg Boss14 विनर रुबीना जब पहुंची घर तो अभिनव शुक्ला ने किया ये सलूक,VIDEO
सलमान खान के फैंस समेत तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे(Bigg-Boss-16-house-photos-leak-Salman-Khan-show-BB16-Aqua-Theme-revealed)हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि बिग बॉस(Bigg Boss)का नया सीजन हर साल सितंबर के आखिरी या फिर अक्टूबर की शुरुआत में शुरु हो जाता है।
Bigg Boss 15 के लिए सलमान खान ने वसूली इतनी फीस,सुनकर उड़ेंगे होश!
लेकिन इस बार बिग बॉस 16(Bigg Boss 16) के देर से शुरू होने की संभावना है।
दरअसल, ऐसी अटकलें हैं कि झलक दिखला जा के कारण बिग बॉस 16 को नवंबर में धकेल दिया जाएगा।
यह सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो पांच साल के अंतराल के बाद वापसी कर रहा है।
पिछला सीजन 2017 में समाप्त हुआ था। झलक दिखला जा 10 सितंबर में कलर्स टीवी पर प्रसारित होने के लिए तैयार है।
Bigg-Boss-16-house-photos-leak-Salman-Khan-show-BB16-Aqua-Theme-revealed