Trending

CNG-PNG Price Hike:हाय महंगाई! ट्रैवल करना,खाना बनाना हुआ और महंगा,LPG के बाद अब बढ़ गए CNG-PNG के भी दाम

आपको बता दें कि 1 अप्रैल से कई अहम नियमों में बदलाव(1st April rules change)के कारण आम जनता पर महंगाई का चौैतरफा हमला हुआ है।कार चलाना,ऑटो में सफर करना और रसोई में खाना बनाना व मंगाना सब महंगा हुआ है।

नई दिल्ली:CNG-PNG-Price-Hike-1अप्रैल से देश में आम उपभोक्ता पर महंगाई का चौतरफा हमला हुआ है।

सरकार निरंतर पेट्रोल-डीजल के दाम तो बढ़ा ही रही है,वहीं एलपीजी सिलेंडर(LPG Cylinder price hike) के बाद अब सीएनजी और पीएनजी के भी दाम आज,1 अप्रैल 2022 से बढ़ा दिए गए(CNG-PNG-Price-Hike) है।

जिसका सीधा बोझ आम आदमी के ट्रैवल करने और रसोई में खाना बनाने पर पड़ेगा।

नेचुरल गैस (Natural Gas Price)की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि के बाद शुक्रवार,1 अप्रैल से सीएनजी के दामों (CNG Price) में भी 80 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी(cng-rate-increase-by-80-paise-per-kg) गई।

इसके साथ ही गाजियाबाद,गौतम बुद्ध नगर और दिल्ली में पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमतों(PNG Price) में भी 5.85 प्रति SCM तक की वृद्धि कर दी गई(PNG-rate-hike-by-Rs-5point85-per-scm)है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी-पीएनजी के दामों में यह वृद्धि की(CNG-PNG-Price-Hike) है।

आपको बता दें कि 1 अप्रैल से कई अहम नियमों में बदलाव(1st April rules change)के कारण आम जनता पर महंगाई का चौैतरफा हमला हुआ है।

कार चलाना,ऑटो में सफर करना और रसोई में खाना बनाना व मंगाना सब महंगा हुआ है।

पीएफ(PF),जीसएटी(GST),एलपीजी सिलेंडर,बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस सहित कई जरुरी सेवाओं के लिए अब आपको ज्यादा दाम चुकाने पड़ेंगे।

LPG सिलिंडर के दाम हुए कम, जानियें आपके शहर की कीमत

देश में आईजीएल (Indraprastha Gas Limited) राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी(CNG)और पाइप वाली रसोई गैस(PNG) की खुदरा बिक्री करती है।

पिछले एक महीने में सीएनजी की कीमतों में यह छठी वृद्धि है और इस दौरान कुल मिलाकर दरें लगभग चार रुपये प्रति किलो बढ़ गई हैं।

वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में उछाल के कारण सीएनजी व पीएनजी की कीमतों में यह वृद्धि(CNG-PNG-Price-Hike) हुई है।

आईजीएल घरेलू फील्ड से प्राकृतिक गैस हासिल करती है और साथ ही आयातित एलएनजी भी खरीदती है।

 

नए साल में LPG Cylinder से लेकर UPI पेमेंट और GST के नियमों में हुआ ये बदलाव

 

जानें अब दिल्ली/NCR में कितनी महंगी हुई सीएनजी

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में सीएनजी की कीमत 60.01 रुपये से बढ़ाकर 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है।

अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के भाव 63.38 रुपये किलो होंगे, जबकि गुरुग्राम में यह 69.17 रुपये किलो पर उपलब्ध होगी।

सीएनजी की कीमत विभिन्न शहरों में अलग-अलग है। इसका कारण वैट (Value Added Tax) जैसे स्थानीय करों का प्रभाव है।

cng price

पेट्रोल-डीजल के बाद अब 1 अप्रैल से मोबाइल फोन,TV,फ्रिज,AC,LED भी महंगे

 दिल्ली,गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में PNG की नई कीमत

आईजीएल ने गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में घरेलू पीएनजी की कीमत में 5.85 प्रति SCM का इजाफा किया है।

अब गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में पीएनजी की नई कीमत 41.71/SCM हो गई है। दिल्ली में पीएनजी के दाम 5 रुपये बढ़े(PNG-Price-Hike) हैं।

इसके बाद राजधानी में पीएनजी की नई कीमत वैट समेत 41.61/SCM हो गई है।

यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल से ही लागू हो गई है।

 

कितनी महंगी हो चुकी है नेचुरल गैस
सरकार ने गुरुवार को स्थानीय फील्ड से उत्पादित गैस की कीमत 2.9 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 6.10 अमेरिकी डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल इकाई कर दी थी।

उद्योग सूत्रों ने कहा कि इससे आईजीएल की लागत बढ़ गई है, और कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई(CNG-PNG-Price-Hike)थी।

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button