breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट

bank holidays अगले 10 दिनों में 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां जानें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

त्यौहारों में सभी तैयारियों के  लिए सभी को पैसों की जरूरत होती है और ऐसे में अगर आप जिस दिन बैंक गए और ठीक उसी दिन बैंक बंद हुआ तो? हो जाएगा न आपका मूड खराब और समय की बर्बादी सो अलग...

नई दिल्ली: bank holidays in october 2020- फेस्टिव सीजन(festive season) की शुरूआत अक्टूबर महीने से हो जाती है। नवरात्रि,दशहरा,ईद और बाल्मीकि जयंती इत्यादि।

त्यौहारों में सभी तैयारियों के  लिए सभी को पैसों की जरूरत होती है और ऐसे में अगर आप जिस दिन बैंक गए और ठीक उसी दिन बैंक बंद हुआ तो? हो जाएगा न आपका मूड खराब और समय की बर्बादी सो अलग।

इसलिए जरूरी है कि आपको पता हो कि अक्टूबर में बैंक किस-किस दिन खुले है और कितने दिन छुट्टियों के चलते बंद रहेंगे।

लोगों को बैंक जाने की जरूरत सिर्फ त्यौहारों के लिए पैसा निकालने या  डालने के लिए ही नहीं पड़ती बल्कि अक्टूबर महीने में ज्यादातर लोग अपने व्यापार-कारोबार को और ज्यादा बढ़ाना शुरू कर देते है

और वैसे भी लंबे लॉकडाउन(Lockdown) के बाद अक्टूबर का महीना ही कमाई के लिहाज से सभी के लिए एक सुनहरा अवसर है।

इससे न केवल मार्केट में छाई सुस्ती दूर होती है बल्कि हर प्रकार की आर्थिक गातिविधि के लिए लोगों का आएं दिन बैंक आना-जाना लगा ही रहता है।

नतीजा, आम दिनों के मुकाबले अक्टूबर महीने में बैंकों में कामकाज भी लोगों का बढ़ जाता है। अगर आपको भी अक्टूबर महीने में बैंक में ज्यादा काम है या फिर आप कहीं घूमने जा रहे है

और अभी तक बैंक के काम नहीं निपटाये है तो जरूरी है कि आप जान लें कि आखिर अक्टूबर में बैंक कितने दिन खुले रहेंगे(how many days bank open in OCT 2020)या यूं कहें कि बैंकों में कितने दिन का हॉलिडे (how many days bank holidays in october 2020) रहेगा।

ताकि आप किसी भी परेशानी का सामना न करें और आपके बैंक से जुड़े सभी काम समय रहते हो जाए।

अक्टूबर महीैने में बैंकों में कुल 14 दिन की छुट्टियां हैं।यह छुट्टियां सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों में है। इन 14 दिन की छुट्टियों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(Reserve Bank Of India) की गाइडलाइंस के अनुसार, सभी पब्लिक हॉलिडेज (Public Holidays) पर बैंक बंद रहते हैं।

RBI  की वेबसाइट के अनुसार, अक्टूबर 2020 में बैंक की छुट्टियों में महात्मा गांधी जयंती, महासप्तमी, दशहरा, ईद-ए-मिलाद और बाल्मीकि जयंती सरीखे त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे। लेकिन बैंक में छुट्टी के दौरान ATM  खुले रहेंगे।

 

अक्टूबर 2020 महीने में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट-bank holidays in october 2020

02 अक्टूबर 2020 शुक्रवार – महात्मा गांधी जयंती

04 अक्टूबर 2020 रविवार- साप्ताहिक अवकाश (सभी राज्यों में छुट्टी)

08 अक्टूबर 2020 गुरुवार- चेल्लम (Chellum) क्षेत्रीय छुट्टी

10 अक्टूबर 2020 शनिवार – महीने का दूसरा शनिवार

11 अक्टूबर 2020 रविवार – साप्ताहिक अवकाश

17 अक्टूबर 2020 शनिवार- कटि बिहू (Kati Bihu) असम राज्य में छुट्टी रहेगी।

18 अक्टूबर 2020 रविवार- साप्ताहिक अवकाश

23 अक्टूबर 2020 शुक्रवार- महासप्तमी (Mahashaptami) क्षेत्रीय छुट्टी है सभी राज्यों में

24 अक्टूबर 2020 शनिवार-  महासप्तमी (Mahashaptami) क्षेत्रीय छुट्टी है सभी राज्यों में

25 अक्टूबर 2020 रविवार- साप्ताहिक अवकाश

26 अक्टूबर 2020 सोमवार- विजय दशमी सभी राज्यों में छुट्टी रहेगी

29 अक्टूबर 2020 गुरुवार – मिलाद-ए-शरीफ (Milad-e-sharif) क्षेत्रीय छुट्टी रहेगी

30 अक्टूबर 2020 शुक्रवार- ईद-ए-मिलाद

31 अक्टूबर 2020 शनिवार- सरदार पटेल जयंती/महर्षि वाल्मीकि जयंती

 

bank holidays in october 2020

 

 

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button