breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट

सरकार का फेस्विटल गिफ्ट: कर्मचारियों को बिना ब्याज 10,000रुपये एडवांस, LTC कैश वाउचर

इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए कर्मचारियों को RuPay प्री-पेड कार्ड मिलेगा,जोकि पहले से ही रिचार्ज होगा। इसमें 10 हजार रुपये मिलेंगे...

Interest free Rs.10000 special festival advance and LTC cash voucher scheme

नई दिल्ली:फेस्विटल सीजन (festival)आ रहा है और कोरोनाकाल में लोगों की जेब की तंगी को देखते सरकारी कर्मचारियों की दिवाली को रोशन करने के लिए केंद्र सरकार ने सोमवार को ब्याज मुक्त 10,000रुपये(Cash)तक फेस्टिवल एडवांस और एलटीसी कैश वाउचर स्कीम का एलान किया है। इसका फायदा सभी केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा। 

दरअसल, देश में दशहरा (Dussehra) और दिवाली(Diwali) की आहट है और ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने सोमवार को केंद्रीय कर्मचारियों को फेस्टिव तोहफा देने की घोषणा की है।

इसके तहत सभी केंद्रीय कर्मचारियों को वन टाइम इंटरेस्ट फ्री यानि ब्याज मुक्त फेस्टिवल एडवांस मिल (Interest free Rs.10000 special festival advance) सकेगा।

दूसरे शब्दों में कहें तो, त्यौहारों में खरीद के लिए कर्मचारी जरूरत पड़ने पर 10,000 रुपये कैश एडवांस ले सकेंगे और इन्हें लौटाने पर कोई ब्याज भी उनसे वसूला नहीं जाएगा।

कर्मचारी 10,000 रुपये का एडवांस प्रीपेड रुपे कार्ड के रूप में ले सकेंगे। सरकार का मानना है कि इससे मांग के साथ ग्राहकों की खर्च क्षमता बढ़ेगी और रूकी अर्थव्यवस्था को त्यौहारों में बूस्ट मिलेगा।

finance-minister-nirmala-sitharaman_optimized

निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman)ने कहा कि कोविड-19 (COVID-19) के कारण अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है।

ऐसे में उपभोक्ता के बीच मांग और खर्च करने की क्षमता दोनों को बढ़ाएं जाने के लिए सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत कुछ आकर्षक घोषणाएं की जा रही है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हालांकि लॉकडाउन (Lockdown) खुलने से सप्लाई चेन थोड़ी नॉर्मल हुई है लेकिन ग्राहकों की मांग अभी भी प्रभावित है

और ऐसे में त्योहारों में केंद्रीय कर्मचारियों के हाथों में कैश देकर बाजार में मांग और खर्च दोनों की क्षमता को बढ़ाने के लिए सरकार ने स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम और LTC कैश वाउचर स्कीम का एलान किया (Interest free Rs.10,000 festival advance and LTC cash voucher scheme) है।

इससे कंज्यूमर स्पेंडिग बढ़ सकेगी। सरकार का ऐसा मानना है।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस(Coronavirus) के कारण देश और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। जिसके कारण कंज्यूमर सेंटीमेंट में अभी तक पूरी तरह से सुधार नहीं हो सका है।

हालांकि कुछ सर्वे भी आ चुके हैं, जिसमें कहा गया है कि महामारी के चलते लोग अब खर्च करने से बच रहे हैं।

जिसके कारण बाजार में मांग प्रभावित हो रही है,इसका असर सीधे GDP पर हो रहा है।

इसमें प्रत्येक प्रकार की मांग है,मसलन कंज्यूमर गुड्स (Consumer Goods) से लेकर ट्रैवल या अन्य सभी। इसलिए सरकार कंज्यूमर सेंटीमेंट दुरूस्त करने में यथा संभव प्रयास कर रही है।

 

Interest free Rs.10000 special festival advance and LTC cash voucher scheme

 

जानें क्या है स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम(Festival Advance Scheme)

त्योहारों में केंद्रीय कर्मचारियों के घर में रौनक बनी रहे इसके लिए सरकार फेस्टिवल एडवांस स्कीम लेकर आई है। यह वनटाइम स्कीम है, जिसके अंतर्गत कोई भी केंद्रीय कर्मचारी 10 हजार रुपये एडवांस ले सकेगा।

इस एडवांस को प्रीपेड रुपे कार्ड के द्वारा लिया जा सकेगा। फिर कर्मचारी को इस एडवांस को 10 किस्तों में वापस करना होगा।

हालांकि इस एडवांस पर कर्मचारी को कोई भी ब्याज नहीं देना होगा। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए इस एडवांस का इस्तेमाल भी डिजिटल मोड में ही करना होगा।

इस पर आने वाले बैंक चार्ज का भी भुगतान सरकार करेगी। इसका फायदा 31 जनवरी 2020 तक ले सकेंगे।

 

सरकार का 4000 करोड़ आएगा खर्च(LTC Cash Voucher)

इस स्कीम पर सरकार का 4000 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। वित्त मंत्री ने बताया कि सभी केंद्रीय कर्मचारी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

राज्य सरकार के कर्मचारी भी इसका फायदा उठा सकते हैं, लेकिन राज्य सरकार को ये प्रस्ताव मानने होंगे।

इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए कर्मचारियों को RuPay प्री-पेड कार्ड मिलेगा,जोकि पहले से ही रिचार्ज होगा। इसमें 10 हजार रुपये मिलेंगे।

इसे चुकाने के लिए 1000 रुपये मंथली किस्त होगी।

 

Interest free Rs.10000 special festival advance and LTC cash voucher scheme

 

जानें क्या है LTC कैश वाउचर स्कीम

त्योहारों में सरकार कर्मचारियों को एलटीसी कैश वाउचर स्कीम भी दे रही है। इसके तहत अगर कोई सरकारी कर्मचारी कम से कम 12 फीसदी GST कलेक्ट करने वाला कोई भी सामान खरीदता हैं

तो उन्हें उनकी छुट्टियों की एवज़ में मिलने वाली रकम और तीन बार के टिकट के किराये जितनी नकदी लेने का विकल्प मिलेगा।

यानि LTC कैश स्कीम में एलटीए के बदले कर्मचारियों को कैश वाउचर मिलेगा।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सरकार की कुछ गाइडलाइंस है, जिसका पालन करना होगा।

सरकार का अनुमान है कि इससे यात्रा मांग में बढ़ोत्तरी होगी। इसके अंतर्गत वस्तु एवं सेवाओं (GST) के ऊपर किराए का तीन गुना अधिक खर्च करना होगा।

लीव इनकैशमेंट यानी अवकाश नकदीकरण क्लेम के लिए उसके बराबर ही रकम खर्च करनी होगी। हालांकि इसका इस्तेमाल 31 मार्च 2021 के पहले करना होगा।

कर्मचारी इसका लाभ 31जनवरी तक ले सकते है और इसका इस्तेमाल 31मार्च 2021 तक कर सकते है।

 

Interest free Rs.10000 special festival advance and LTC cash voucher scheme

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button