breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Pan-Aadhaar Linking की लास्ट डेट हुई 30 जून, ऐसे करें लिंक, जानें linking स्टेट्स

अगर आपने अभी तक अपने पैन-आधार लिंकिंग स्टेट्स को चेक नहीं किया है या फिर आपको नहीं पता कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें तो आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लाएं है।

PAN-Aadhaar-linking-last-date-extended-by-30-June-Aadhar-Pan-link-status-kaise-kare-check

नई दिल्ली:अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक(PAN-Aadhaar-linking)नहीं किया है और परेशान है कि अंतिम तारीख नजदीक है अब क्या करें।

तो आपके लिए खुशखबरी है चूंकि केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की डेडलाइन यानि अंतिम तारीख आगे बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दी(PAN-Aadhaar-linking-last-date-extended-by-30-June)है।

जी हां,केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पैन-आधार लिंकिंग की लास्ट डेट(Pan-Aadhaar Card Linking)को लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है,जिसके मुताबिक अब पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून, 2023 तक बढ़ा दी गई है।

इस बाबत PIB ने भी ट्वीट किया है और करदाताओं को राहत प्रदान करते Aadhaar-Pan लिंकिंग की डेडलाइन को लेकर को आगे बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया गया है।

अगर आपने अभी तक अपने पैन-आधार लिंकिंग स्टेट्स को चेक नहीं किया है या फिर आपको नहीं पता कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक(PAN-Aadhaar-linking-last-date-extended-by-30-June-Aadhar-Pan-link-status-kaise-kare-check)करें तो आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लाएं है।

आपको बता दें कि इससे पहले, पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2023 थी। 

ध्यान दें कि इससे पहले पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 थी,लेकिन करदाताओं की समस्याओं को समझते हुए सरकार ने अब इसकी डेडलाइन आगे बढ़ाकर 30 जून 2023 तक कर दी गई(PAN-Aadhaar-linking-last-date-extended-by-30-June-Aadhar-Pan-link-status-kaise-kare-check)है। 

आपको बता दें कि अगर आपने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया तो आपका पैन कार्ड बेकार हो जाएगा यानि डिसेबल हो जाएगा

और इसके चलते आपके बैंक अकाउंट, प्रॉविडेंट फंड, म्युचुअल फंड या फिर किसी भी सरकारी या गैरसरकारी सेवा का लाभ उठाने में आपको खासी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

ऊपर से पेनल्टी लगेगी सो अलग।

दरअसल,सरकार ने जनता के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक(Pan card-Aadhaar card link last date 30 June) करने की अंतिम तिथि पहले भी आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी थी जोकि शुक्रवार है।

लेकिन अब टैक्सपेयर्स को वापिस मौका दिया गया है कि वह अंतिम तारीख से पहले अपना आधार-पैन से लिंक करा(PAN-Aadhaar-linking-last-date-extended-by-30-June-Aadhar-Pan-link-status-kaise-kare-check)लें।

इसलिए अब आपके पास आखिरी मौका है अपने पैन-आधार को लिंक (PAN-Aadhaar Link)करके भारी-भरकम जुर्माने से बचने का और अपने पैन कार्ड के निष्क्रिय बनने से रोकने का।

अगर आप जानना चाहते है कि आपका पैन कार्ड(PAN Card)-आधार कार्ड(Aadhaar Card) से पहले से ही लिंक है या नहीं(Pan-Aadhaar Card Linking kaise kare)तो हम आगे इसका भी तरीका बताने जा रहे है।

PAN-Aadhaar-linking-last-date-extended-by-30-June-Aadhar-Pan link status-kaise-kare-check online-SMS
पैन-आधार लिंक स्टेट्स जानें

आप अपने घर बैठे ही न सिर्फ अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते है बल्कि आधार-पैन लिंकिंग का स्टेट्स(check Aadhar-Pan link status) भी महज कुछ सेकेंड्स में जान सकते है कि दोनों आपस में लिंक हुए है या नहीं।

दरअसल, इनकम टैक्स कानून की धारा 272B के अतंर्गत यदि तय समय सीमा के भीतर आधार कार्ड को पैन के साथ लिंक नहीं किय तो आपको न केवल 10 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है

बल्कि आपको वापस अपना पैन कार्ड बनवाने की जरुरत पड़ जाएंगी चूंकि लिंक न होने की अवस्था में आज के बाद आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा और जिसका आपके ऊपर कितना प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा,आप सोच ही सकते है।

वर्तमान में बैंक अकाउंट को ओपन करने,शेयर्स खरीदने,लोन लेने, म्यूचुअल फंड या फिर 50,000 से ज्यादा के कैश ट्रांजेक्शन के लिए आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है।

इसलिए अगर आपने अभी तक भी आपने अपना आधार कार्ड-पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो जल्दी से कर लें।

यदि आपको नहीं पता कि आपका पैन-आधार लिंक हुआ है या नहीं तो इसका स्टेट्स भी आप आराम से अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप पर ऑनलाइन चेक कर सकते(PAN-Aadhaar-linking-last-date-extended-by-30-June-Aadhar-Pan-link-status-kaise-kare-check)है।

 

 

 

 

चलिए सबसे पहले आपको बताते है कि घर बैठे कैसे जानें आपका PAN-Aadhaar Linking स्टेट्स क्या है? यानि पैन कार्ड-आधार कार्ड आपस में लिंक हुए है या नहीं:Aadhar-Pan-link-status-kaise-kare-check

 

पैन कार्ड-अधार कार्ड का लिंकिंग स्टेट्स जानने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाएं।

-अब यहां आपको बाएं ओर एक टैब ‘Link Aadhaar’ लिखा दिखेगा। इसपर क्लिक कर दें।

Pan-Aadhaar Card Linking kaise kare-check Aadhar-Pan link status online-SMS

-इसके बाद अपने पैन कार्ड-आधार कार्ड का लिंकिंग स्टेट्स जानने के लिए ऊपर दिए गए टैब ‘Click here’ पर क्लिक कर दें।

Pan-Aadhaar Card Linking kaise kare-check Aadhar-Pan link status online-SMS

-क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहां पैन-आधार कार्ड का नंबर डालने को कहा जाएगा।

-डिटेल्स भरकर आप नीचे लिखे- View Link Aadhaar Status पर क्लिक कर दें।

-क्लिक करते ही आपके सामने आ जाएगा कि आपका पैन-आधार लिंक है या नहीं

 

 

 

अब मान लीजिए आपका पैन कार्ड-आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ है। तो ऐसे में परेशान होने की जरुरत नहीं।

महज 2 सेकेंड्स में आप अपने पैन-आधार को ऑनलाइन इस तरह लिंक कर सकते है:

Pan-Aadhaar-Card-Linking-kaise kare-check Aadhar-Pan link status online-SMS

-सबसे पहले Income tax डिपार्टमेंट की आधिकारिक

वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाएं।

Pan-Aadhaar Card Linking kaise kare-check Aadhar-Pan link status online-SMS

-अब बाएं ओर उपलब्ध टैब ‘Link Aadhar’ पर क्लिक कर दें।

-आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको अपना पैन कार्ड,आधार कार्ड नंबर और Aadhaar पर लिखा आपका नाम भरना होगा। याद रखें अपने नाम की वहीं स्पेलिंग लिखें जोकि आधार कार्ड पर लिखी है।

-यदि आपके आधार कार्ड में सिर्फ बर्थ डेट यानि जन्मतिथि लिखि है तो आपको साथ दिए एक ऑप्शन– ‘I have only year of birth in Aadhaar card’ पर टिक मार्क लगाना होगा।

अगर आपके आधार कार्ड पर पूरी जन्मतिथि लिखी है। मसलन-15 अगस्त 1977…. तो आप इसे टिक मार्क न करें।

-अब इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भर दें और लिंक आधार पर क्लिक कर दें।

-इतना करने के बाद आपके सामने एक कन्फर्मेंशन विंडो खुल जाएगी, जिसमें लिखा होगा कि आपका PAN-Aadhaar से सफलतापूर्वक लिंक हो चुका है।

check Aadhar-Pan link status online-SMS

 

आप PAN-Aadhaar Linking अपने मोबाइल पर SMS के जरिए भी कर सकते है। चलिए बताते है कैसे(How to link PAN with Aadhaar):

PAN-Aadhaar-linking-last-date-extended-by-30-June-Aadhar-Pan-link-status-kaise-kare-check

PAN-Aadhaar Linking SMS से करने के लिए सबसे पहले अपने फोन पर आपको UIDPAN <SPACE>12 अंकों का आधार नंबर><SPACE><10 अंकों का PAN> लिखकर 567678 या 56161 पर मैसेज करना होगा।

उदाहरण के लिए, UIDPAN 111122223333 AAAPA9999Q

 

 

 

 

अगर आप ऑनलाइन या फोन पर आधार-पैन लिंकिंग करने में असमर्थ हो रहे है तो ऑफलाइन मोड पर जाकर भी आप यह काम कर सकते है: 

PAN-Aadhaar-linking-last-date-extended-by-30-June-Aadhar-Pan-link-status-kaise-kare-check:

-इसके लिए आपको सबसे पहले PAN सर्विस प्रोवाइडर, NSDL या UTIITSL के सर्विस सेंटर पर जाना होगा।

-यहां आपको अपने साथ फॉर्म ‘Annexure-I’ भरना होगा और साथ में कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट्स जैसेकि-PAN Card और Aadhaar Card की कॉपी भी साथ में ले जानी होगी।

-यह पूरी प्रक्रिया फ्री नहीं है।

-आपको एक निर्धारित शुल्क अदा करना होगा।

लिंकिंग के समय पैन या आधार डिटेल में सुधार किया गया है या नहीं, इस पर यह शुल्क, निर्भर करेगा।

 

ITR Filing 2022-23:नजदीक आ रही है इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख,जानें कैसे करें रिटर्न दाखिल?

 

 

 

 

PAN-Aadhaar-linking-last-date-extended-by-30-June-Aadhar-Pan-link-status-kaise-kare-check

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button