PF Withdrawal Rules 2024:अकाउंट से कितना रुपया निकाल लेने पर मिलती है पेंशन की पूरी रकम
PF अकाउंट में डिपॉजिट अमाउंट को आप कुछ सिचुएशन में विथड्रॉल भी कर सकते है। लेकिन याद रखें कि यदि आप पीएफ का पूरा पैसा निकाल लेते है तब कर्मचारी को पूरी पेंशन(Pension) नहीं मिल सकेगी। तो ऐसे में जरुरी है कि आप जान लें कि पेंशन का पूरा पैसा पाने के लिए EPFO के नियम क्या(PF Withdrawal Rules 2024-how can get full pension even after withdrawal) है।
नई दिल्ली:PF Withdrawal Rules 2024-how can get full pension even after withdrawal- सरकारी और गैर-सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रॉविडेंट फंड(Provident Fund)अकाउंट होता है,जिसे देश में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(EPFO) चलाता है।
इसमें कर्मचारियों के भविष्य के लिए एक मुश्त रकम पीएफ अकाउंट(PF Account)में जमा होती है,जोकि उसकी सेविंग के रूप में डिपॉजिट होती रहती है।
वर्ष 2024 में पीएफ अकाउंट की रकम निकालने(Withdrawal of PF amount)और पूरी पेंशन को पाने के लिए कई संशोधित नियम लाएं गए है।
जिनके बारे में आपका जानना जरुरी है। खासकर अगर आप नौकरीपेशा है तो।
दरअसल, प्रति माह कर्मचारी की सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा PF अकाउंट में डिपॉजिट होता है और इतनी ही रकम कर्मचारी की कंपनी भी अपने-अपने कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में डिपॉजिट करती रहती है।
जो रकम कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में जमा होती है,उसका कुछ हिस्सा उस कर्मचारी की पेंशन के लिए भी जमा किया जाता है।
EPFO के नियमों के अनुसार,यदि कोई कर्मचारी दस वर्ष से अधिक समय तक निरंतर अपने पीएफ अकाउंट में कॉन्ट्रीब्यूशन करता रहता है,तो उसे पेंशन प्राप्त करने का अधिकार मिल जाता है।
हालांकि PF अकाउंट में डिपॉजिट अमाउंट को आप कुछ सिचुएशन में विथड्रॉल भी कर सकते है।
लेकिन याद रखें कि यदि आप पीएफ का पूरा पैसा निकाल लेते है तब कर्मचारी को पूरी पेंशन(Pension) नहीं मिल सकेगी।
तो ऐसे में जरुरी है कि आप जान लें कि पेंशन का पूरा पैसा पाने के लिए EPFO के नियम क्या(PF Withdrawal Rules 2024-how can get full pension even after withdrawal) है।
PF अकाउंट से सारी रकम निकालने पर नहीं मिलती पेंशन- PF and Pension Rules 2024
जैसा कि हमने बताया कि PF अकाउंट में कर्मचारी और कंपनी दोनों ही कॉन्ट्रीब्यूट करती है।
कर्मचारी की सैलरी का 12% हिस्सा PF अकाउंट में जाता है और कंपनी भी कर्मचारी के PF अकाउंट में 12% का योगदान करती है।
कंपनी के 12 % कॉन्ट्रीब्यूशन में से 8.33 % हिस्सा सीधे EPS फंड (Employee Pension Scheme Fund) में जाता है. और बाकी का 3.67% हिस्सा PF अकाउंट में जाता है।
अब अगर कोई भी PF अकाउंट होल्डर 10 साल तक PF अकाउंट में कंट्रीब्यूट करता है, तो वह पेंशन का हकदार हो जाता(PF Withdrawal Rules 2024-how can get full pension even after withdrawal)है।
यानी अगर कर्मचारी ने 10 वर्ष तक अपने PF अकाउंट में कॉन्ट्रीब्यूट किया है, तो उसे पेंशन मिलने का अधिकार है, फिर भले ही इसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी हो या नौकरी बदल ली हो।
अगर आपको पेंशन क्लेम करनी है तो इसके लिए कुछ शर्तों या नियमों का पालन जरूरी (PF Withdrawal Rules 2024-how can get full pension even after withdrawal)है। मसलन…
अब आपका Pension और PF अकाउंट अलग कर सकती है सरकार,ये है कारण
EPS फंड एक्टिव होना चाहिए
-यदि किसी कर्मचारी ने 10 वर्ष तक PF अकाउंट में कॉन्ट्रीब्यूट किया और बाद में नौकरी छोड़ दी, तो पेंशन का लाभ पाने के लिए कर्मचारी को अपना EPS फंड एक्टिव रखना होगा।
-अगर कर्मचारी जरूरत पड़ने पर अपने PF अकाउंट में मौजूद पूरे पैसे निकाल लेता है लेकिन उसका EPS फंड बरकरार है, तो उसे पेंशन मिलेगी।
लेकिन अगर वह अपने EPS फंड का भी पूरा पैसा भी निकाल लेता है, तो फिर उसे पेंशन नहीं मिलेगी।
इसलिए यह समझना बहुत जरूरी है कि अगर आपको पेंशन का लाभ चाहिए, तो EPS फंड को नहीं निकालना (PF Withdrawal Rules 2024-how can get full pension even after withdrawal)चाहिए।
पेंशन को किस उम्र में क्लेम कर सकते हैं ?
EPFO के तय नियमों के अनुसार, जो कर्मचारी 10 वर्ष तक निरंतर PF अकाउंट में कॉन्ट्रीब्यूट करता है, वह 50 साल की उम्र के बाद पेंशन क्लेम कर सकता है। बशर्ते कि उसने अपने EPS फंड को न निकाला हो।
पैसों के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाएं,घंटेभर में यहां से 1 लाख रुपये पाएं,ये है तरीका
(PF Withdrawal Rules 2024-how can get full pension even after withdrawal)