breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

PVR INOX में खाने-पीने का सामान हुआ बेहद सस्ता, जानें क्यों ?

सिनेमा हॉल(Cinema Hall)में जाकर जहां मूवी देखने का अपना मजा है तो वहीं खाने-पीने की महंगी वस्तुएं मुंह और मन का स्वाद बिगाड़ देती है। इसलिए अक्सर लोग सिनेमा हॉल में जाकर मूवी इंजॉय करने से ज्यादा घर बैठे ओटीटी(OTT)प्लेटफॉर्म पर मनपसंद सिनेमा देखते हुए खाना-पीना पसंद करते है। अगर आपकी भी यही परेशानी रही है तो अब आपके लिए खुशखबरी है।

PVR-INOX-food-and-beverages-Price-reduced-by-40-percent-here-reason 

सिनेमा हॉल(Cinema Hall)में जाकर जहां मूवी देखने का अपना मजा है तो वहीं खाने-पीने की महंगी वस्तुएं मुंह और मन का स्वाद बिगाड़ देती है।

इसलिए अक्सर लोग सिनेमा हॉल में जाकर मूवी इंजॉय करने से ज्यादा घर बैठे ओटीटी(OTT)प्लेटफॉर्म पर मनपसंद सिनेमा देखते हुए खाना-पीना पसंद करते है।

अगर आपकी भी यही परेशानी रही है तो अब आपके लिए खुशखबरी है।

चूंकि मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स ने अपने ग्राहकों की पसंद और परेशानी को समझते हुए एक बहुत अहम फैसला लिया है,जिसके तहत पीवीआई आईनॉक्स खाने-पीने (Food and beverages) की चीजों के दाम 40फीसदी कम कर दिए(PVR-INOX-food-and-beverages-Price-reduced-by-40-percent-here-reason)है।

दरअसल,कंपनी सोमवार से गुरुवार तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच 99 रुपये की सस्ती दर पर बर्गर, समोसा और सैंडविच जैसी चीजें उपलब्ध कराएगी।

 

Restaurants, Hotels खाने के बिल में नहीं जोड़ सकते सर्विस चार्ज-सरकार ने कहा,लेकिन ग्राहक से वसूली के लिए दिखाया ये रास्ता

 

जानें पीवीआर आईनॉक्स का क्या है कहना?

पीवीआर आईनॉक्स(PVR INOX)ने कहा, “वीकेंड के दौरान फिल्में देखने की योजना बनाने वाले सिनेमा प्रेमी अनलिमिटेड पॉपकॉर्न का दावा कर सकते हैं.” हालांकि यह ऑफर ग्रुप बुकिंग या विशेष शो के लिए लागू नहीं है और इसे केवल ऑफ़लाइन खरीदा जा सकता(PVR-INOX-food-and-beverages-Price-reduced-by-40-percent-here-reason) है।

कॉम्बो पैक इसके किसी भी लक्जरी सिनेमा फॉर्मेट्स जैसे लक्स/गोल्ड और टीएलसी सिनेमा में डायरेक्टर कट के रूप में उपलब्ध नहीं होगा।

इससे पहले, पीवीआर आईनॉक्स में पनीर पॉपकॉर्न का एक टब 450 रुपये में मिलता था, जबकि 600 मिलीलीटर शीतल पेय की कीमत 360 रुपये थी. पीवीआर द्वारा कीमतों की कटौती की जानकारी देने वाले ट्वीट को 836k व्यूज और 2.3k लाइक्स मिल चुके हैं।

 

अब माता-पिता के खातों से भी बच्चों के नाम पर म्यूचुअल फंड में कर सकेंगे निवेश:SEBI का नया सर्कुलर

 

 

 

पीवीआर आईनॉक्स ने क्यों की खाने-पीने की चीजें सस्ती?

आपको बता दें कि कंपनी ने यह फैसला एक सोशल मीडिया यूजर की शिकायत पर लिया है।

10 दिन पहले एक यूजर ने इसके F&B की अत्यधिक कीमतों के बारे में शिकायत किया था और आज PVR INOX ने इसकी कीमतों में कटौती कर दी(PVR-INOX-food-and-beverages-Price-reduced-by-40-percent-here-reason) है.

त्रिदीप के मंडल नाम के एक ट्विटर यूजर ने बताया कि नोएडा में पीवीआर सिनेमा आउटलेट पर पॉपकॉर्न और कोला ड्रिंक्स के एक डिब्बे के लिए उन्हें 820 रुपये चुकाने पड़े. यूजर के मुताबिक 55 ग्राम पनीर पॉपकॉर्न के लिए 460 रुपये, 600 मिलीलीटर पेप्सी के लिए 360 रुपये वसूले गए थे।

यूजर ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि लोग अब सिनेमाघरों में नहीं जाते. परिवार के साथ फिल्म देखना अब असंभव हो गया है।

10 दिन बाद वायरल हुए ट्वीट का जवाब देते हुए पीवीआर ने कहा, ”पीवीआर में हम मानते हैं कि हर राय मायने रखती है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए।

Box Office Collection पठान 500 करोड़ के पार

 

(PVR-INOX-food-and-beverages-Price-reduced-by-40-percent-here-reason)

 

 

 

 

(इनपुट फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी से)

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button