
नई दिल्ली:Vijay-Shekhar-Sharma-resign-Chairman-post-of-Paytm-Payments-Bank-ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम(Paytm)के संस्थापक विजय शेखर शर्मा(Vijay Shekhar Sharma) ने पेटीएम पेमेंट बैंक के चेयरमैन पद से 26 फरवरी को इस्तीफा दे(Vijay Shekhar Sharma Resign)दिया।
RBI द्वारा की गई कार्रवाई के बाद विजय शेखर शर्मा ने Paytm पेमेंट बैंक के चेयरमैन पद से अपना इस्तीफा सौंपा(Vijay-Shekhar-Sharma-resign-Chairman-post-of-Paytm-Payments-Bank) है।
इतना ही नहीं,अब विजय शेखर शर्मा पेटीएम पेमेंट बैंक(Paytm Payments Bank)बोर्ड लिमिटेड(PPBL) में भी शामिल नहीं है,यहां से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
STORY | Paytm Payments Bank crisis: Vijay Shekhar Sharma steps down as PPBL Chairman; board reconstituted
READ: https://t.co/89Rkp20zfA pic.twitter.com/VrTI3RErhq
— Press Trust of India (@PTI_News) February 26, 2024
साथ ही अब पेमेंट बैंक के नए बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है।
आपको बता दें कि नियमों के उल्लंघन के चलते हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक(Reserve Bank of India)ने पेटीएम पेमेंट(Paytm)बैंक पर बड़ी कार्रवाई करके इसे बैन कर दिया है।
इस एक्शन के कारण अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. को 15 मार्च के बाद ग्राहकों से कोई भी नई जमा राशि या ‘टॉप अप’ स्वीकार करने से रोक दिया गया है।
पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व वन 97 कम्युनिकेशंस लि। (ओसीएल) के पास है।
कंपनी ने अलग से दी गई सूचना में कहा है, ‘‘विजय शेखर शर्मा ने भी इस बदलाव को लेकर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। पीपीबीएल ने सूचित किया है कि वह नये चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा।”
सूचना के अनुसार, ‘‘पीपीबीएल के आने वाले समय के कारोबार की देखरेख पुनर्गठित निदेशक मंडल करेगा।”