लॉकडाउन में महंगे गैस सिलेंडर के बाद बिजली की बारी, बढ़ेगा बिल-जेब होगी खाली
गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद अब बिजली का बिल भी आपकी जेब कर सकता है पूरी तरह से खाली (you-may-have-to-pay-more-electricity-bill)
you-may-have-to-pay-more-electricity-bill
नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण लॉकडाउन (Lockdown) के चलते,
पहले से ही तंगी के दौर से गुजर रहे देशवासियों पर अब एक और तूफ़ान टूटने वाला है l
पहले गैस सिलेंडर का दाम बड़ा और अब बिजली के बिल के बारी है l
जी हाँ आप सही सुन रहे है l जल्द ही बिजली का बिल भी बढ़कर आने वाला है l
इस समय जो बिजली का बिल आप चुका रहे है अगले कुछ दिनों में वह काफी बढ़कर आने वाला है l
अगले कुछ दिनों में आपको बिजली के ज्यादा बिल चुकाने पड़ सकते हैं।
लॉकडाउन के चलते कई लोगों को बिजली का बिल पिछले साल के अनुसार आ रहे थे l
क्योंकि रीडिंग लेने के लिए कर्मचारी कम थे l जिन लोगों ने मीटर का फोटो निकालकर भेज दिया है, उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं हैl you-may-have-to-pay-more-electricity-bill
पर जिन्होंने नहीं भेजा है उन्हें ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते है l
बिजली वितरण कंपनियों ने लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अब आपके वास्तविक खपत के हिसाब से बिल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
लॉकडाउन के बाद से डोमेस्टिक कंज्यूमर को पिछले साल की खपत के हिसाब से बिजली का बिल भेजा जा रहा था।
लॉकडाउन में ढील मिलने पर डिस्कॉम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
अब वास्तविक मीटर रीडिंग के आधार पर बिल मिलेगा अभी पिछले साल की खपत के आधार पर बिल भेज रहे थे।
लॉकडाउन में गर्मी बढ़ने से बिजली की घरेलू खपत बढ़ी है। उत्तर-मध्य भारत में बिजली की घरेलू डिमांड में बढ़ोतरी हुई है।
10 से ज्यादा राज्यों में घरेलू डिमांड 20-22 फीसदी तक बढ़ी है। जुलाई में दिल्ली में डिमांड 7500 MW के पार संभव हैं।
दिल्ली के कंज्यूमर सही बिल के लिए खुद रीडिंग भेज सकते हैं। ज्यादा बिल पर कुछ डिस्कॉम ने किस्तों में चुकाने का विकल्प दिया है।
इससे पहले, 1 जून से गैस सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है l you-may-have-to-pay-more-electricity-bill
कोरोनावायरस के कारण वैसे ही लोग पैसों की तंगी से जूझ रहे है और अब 1 जून से आपकी रसोई का बजट और बिगड़ने जा रहा है। सोमवार 1 जून से रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है।
गौरतलब है कि मई महीने में ही रसोई गैस (LPG Cylinder price) के दाम कम किए गए थे। दिल्ली में रसोई गैस की कीमत प्रति सिलेंडर रिफिल 744 रुपये से घटाकर 581.50 रुपये कर दी गई थी।
इन कीमतों में कमी सभी उपभोक्ताओं के लिए की गई थी।
उपभोक्ताओं को यह फायदा अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत में कमी आने के कारण दिया गया थाyou-may-have-to-pay-more-electricity-bill
लेकिन अब जून महीनें में फिर से LPG गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है। दिल्ली में रसोई गैस के दाम प्रति सिलेंडर 593 रुपये हो (LPG gas Cylinder price will hike today)जाएंगे।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के अनुसार, जून 2020 के लिए LPG की कीमत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ोतरी हुई है।
इंटरनेशनल मार्केट में एलपीजी के दामों में वृद्धि के कारण दिल्ली में LPG (Delhi LPG price) की रिटेल सेलिंग प्राइज़ प्रति सिलेंडर 11.50 रुपये बढ़ाया जाएगा।
रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब LPG सिलेंडर की कीमत प्रति सिलेंडर 593 रुपये हो (LPG gas Cylinder price will hike today)जाएगी।
हालांकि रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी का असर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के लाभार्थियों पर नहीं होगा चूंकि वे पीएम गरीब कल्याण योजना द्वारा कवर होते है और उन्हें 30 जून तक फ्री सिलेंडर मिलता रहेगा।
you-may-have-to-pay-more-electricity-bill
गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमतों के बीच अप्रैल में मेट्रो शहरों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (Non-subsidised LPG Cylinder) की कीमत में 61.5 रुपये से लेकर 65 रुपये तक की कटौती की गई थी।
दरअसल, बिना सब्सिडी वाली LPG सिलेंडर की कीमत में निरंतर दूसरे महीने कमी की गई थी।
हालांकि इससे पहले मार्च में भी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई थी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के अनुसार,1 अप्रैल से दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 61.5 रुपये प्रति सिलेंडर और मुंबई में 62 रुपये कम की गई थी।
दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) या रसोई गैस की कीमत 744 रुपये की गई थी।
जबकि इससे पहले इसका दाम 805.5 रुपये सिलेंडर था। you-may-have-to-pay-more-electricity-bill
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण लॉकडाउन (Lockdown) के महीनों मार्च, अप्रैल और मई में रसोई गैस की कीमतों में निरंतर तीन महीने कटौती की गई थी
लेकिन अब आज 1 जून से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में आंशिक वृद्धि की जा रही है।