breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूज
Trending

CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम की फर्स्ट टर्म डेटशीट,दी ये चेतावनी भी…

डेटशीट में  सीबीएसई ने बताया कि 10वीं कक्षा के फर्स्ट टर्म के बोर्ड एग्जाम 30 नवंबर से शुरू होंगे।  जबकि 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म की बोर्ड परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होगी।

CBSE-released-10th-12th-board-exam-first-term-datesheet

नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बार्ड(CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के फर्स्ट टर्म की डेटशीट(10th-12th-board-exam-first-term-datesheet)को छात्रों के लिए जारी कर दिया है।

सीबीएसई द्वारा फर्स्ट टर्म की डेटशीट(CBSE board exam datesheet) जारी होने से छात्रों के बीच कंफ्यूजन की स्थिति अब तकरीबन खत्न हो गई है।

पहले एक फेक डेटशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने से छात्रों के बीच कंफ्यूजन पैदा हो गया था।

लेकिन अब सीबीएसई ने (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के फर्स्ट टर्म के लिए डेटशीट जारी कर दी(CBSE-released-10th-12th-board-exam-first-term-datesheet) है।

सोमवार रात को जारी डेटशीट में  सीबीएसई ने बताया कि 10वीं कक्षा के फर्स्ट टर्म के बोर्ड एग्जाम 30 नवंबर से शुरू होंगे।

 जबकि 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म की बोर्ड परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होगी।

cbse 10th result से नहीं है खुश?डोंट वरी,दोबारा दे सकते है एग्जाम,ये है डेट

एग्जाम कंट्रोल ने कहा है कि घोषित डेटशीट परीक्षा (CBSE FIRST TERM EXAM SCHEDULE 2021) के मुख्य विषयों के लिए है।

जबकि अन्य विषयों का शेड्यूल अलग से स्कूलों को भेजा जाएगा। कक्षा 10वींऔर 12वीं के लिए अन्य विषयों की परीक्षाएं क्रमशः 17 और 16 नवंबर से शुरू होंगी।

सीबीएसई बोर्ड(CBSE Board)ने सेशन को दो हिस्सों में बांटने, दो टर्म वाली परीक्षाएं कराने (10th 12th board first term exam)और सीबीएसई कोर्स को तर्कसंगत बनाने का फैसला पहले ही किया था।

CBSE-released-10th-12th-board-exam-first-term-datesheet

ताकि 2021-22 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष मूल्यांकन योजना लागू की जा सके।

कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई ने यह फैसला किया था, ताकि स्कूली छात्रों पर ज्यादा दबाव न पड़े।

सीबीएसई ने एक हफ्ते पहले जानकारी दी थी कि इस शैक्षिक सत्र (academic session) कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पहले टर्म की बोर्ड परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में ऑफलाइन आयोजित की(CBSE-released-10th-12th-board-exam-first-term-datesheet)जाएंगी।

CBSE Board 12th के नतीजे आज, जल्दी से ऐसे करें चेक

ये परीक्षाएं वैकल्पिक होंगी और प्रत्येक क्वैश्चन पेपर को हल करने के लिए छात्रों के पास 90 मिनट का वक्त होगा।

परीक्षा सर्दियों के मौसम के कारण सुबह 10:30 के स्थान पर 11:30 बजे शुरू होगी।

आपको बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर एक फेक डेटशीट (cbse fake date sheet) जारी हुई थी, जिसको लेकर सीबीएसई का बयान आया था।

सीबीएसई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सही डेटशीट औऱ एग्जाम शेड्यूल जारी कर स्थिति स्पष्ट की थी।

सीबीएसई छात्रों को फर्स्ट टर्म बोर्ड एग्जाम को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एग्जाम में बहुविकल्पीय (objective) क्वैश्चन आएंगे।

BREAKING NEWS : CBSE की 10वीं(X)की परीक्षा रद्द, 12वीं (XII) की टली

 

CBSE-released-10th-12th-board-exam-first-term-datesheet

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button