breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूज
Trending

UPSC 2020 की परीक्षा दोबारा देने का मौका,कोरोना के कारण मिला एक्स्ट्रा चांस,जानें डिटेल्स

सरकार UPSC परीक्षार्थियों के दोबारा अलग से मौका कुछ शर्तों के साथ देने जा रही है ये शर्तें इस प्रकार है...

UPSC CSE 2020 candidates get extra attempt in prelims

नई दिल्ली:कोरोनावायरस(Coronavirus)के कारण जो छात्र संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission)अर्थात UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020(UPSC CSE 2020 exam) में शामिल नहीं हो सकें,अब उन्हें परीक्षा देने का एक और मौका दिया जा रहा(UPSC CSE 2020 candidates get extra attempt in prelims) है।

जिन छात्रों के लिए UPSC CSE 2020 की परीक्षा देने का अंतिम मौका था और वे कोरोनावायरस के चलते आखिरी बार अपने सपने को पूरा करने से चूक गए तो अब उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं।

चूंकि सरकार उन्हें UPSC CSE 2020 की परीक्षा दोबारा देने का मौका फिर से दे रही (UPSC CSE 2020 candidates get extra attempt in prelims)है।

इस बात का हलफनामा केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट(Supreme court)में सुनवाई के दौरान दिया है।

हालांकि,शर्त यह होगी कि दोबारा मौका केवल उन्हीं योग्य उम्मीदवारों को मिलेगा जो पात्र आयु के भीतर आते हों।

दरअसल, केंद्र सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट(Supreme court) को एक नोट में कहा कि, “उम्मीदवारों के लिए यह छूट… केवल एक बार की छूट होगी।” 

हालांकि, केंद्र सरकार उम्मीदवारों को यह अवसर कुछ शर्तों के साथ देगी।

इसके संबंध में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया गया है। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगा।

गौरतलब है कि, देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा UPSC की तैयारी करने वाली एक उम्मीदवार रचना सिंह नाम की लड़की ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर परीक्षा के लिए एक और मौका मांगा था। 

अपनी याचिका में रचना ने कहा था कि महामारी के दौर में कई ऐसे UPSC के उम्मीदवार थे, जो परीक्षा की तैयारी अच्छे से करने में असमर्थ थे।

ध्यान दें कि, इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए कई साल की मेहनत लगती है।

बहुत ही कम उम्मीदवार ऐसे होते हैं जो प्रथम प्रयास में इस परीक्षा को पास कर लेते हैं।

बता दें, बीते वर्ष 31 मई को निर्धारित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Civil service preliminary exam 2020) कोरोनावायरस के कारण स्थगित हुई थी, जिसका बाद में आयोजन 4 अक्टूबर 2020 को किया गया था।

बीते वर्ष सितंबर में, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और यूपीएससी(UPSC)से कहा कि उन्हें ऐसे उम्मीदवारों को एक अतिरिक्त मौका देना चाहिए,जो कोरोना महामारी के कारण अपने अंतिम प्रयास में उपस्थित नहीं हो सके थे।

फिर, 22 जनवरी को, केंद्र ने कहा कि वह उन उम्मीदवारों को एक और मौका देने के पक्ष में नहीं था।

लेकिन अब केंद्र के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उन्हें जानकारी मिली है कि सरकार UPSC सिविल सेवा के उम्मीदवारों को एक एक्स्ट्रा चांस देने के लिए (UPSC CSE 2020 candidates get extra attempt in prelims)है।

  

 

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 के उम्मीदवारों को इन शर्तों के साथ मिलेगा एक्स्ट्रा चांस

प्राप्त जानकारी के अनुसार,सरकार UPSC परीक्षार्थियों के दोबारा अलग से मौका कुछ शर्तों के साथ देने जा रही है ये शर्तें इस प्रकार है:

UPSC CSE 2020 candidates get extra attempt in prelims

UPSC CSE 2020 exam में केवल उन उम्मीदवारों को छूट दी जा रही है जिनका आखिरी प्रयास है, लेकिन एग्जाम देने की उम्र बची है।

 -वहीं, जिन लोगों की उम्र तय सीमा से अधिक हो गई है, उन्हें नया मौका नहीं दिया जाएगा।

गौरतलब है कि चीन के वुहान से शुरू हुई कोरोनावायरस(Coronavirus) महामारी बीते साल फरवरी में पूरे देश में फैल गया था, जिस वजह से मार्च में सरकार को लॉकडाउन का ऐलान करना पड़ा।

फिर इसके बाद देश में जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई। बड़ी संख्या में UPSC की एग्जाम टालने की बात मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने उनकी बात नहीं मानी और अक्टूबर में एग्जाम करवा दी।

अब सुप्रीम कोर्ट ने उन अभ्यर्थियों को राहत दी है, जिनका UPSC देने का यह अंतिम मौका था।

लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से बड़ी संख्या में छात्रों की परीक्षा छूट गई थी।

इसमें कई छात्र तो ऐसे थे, जिनका UPSC एग्जाम देने का 2020 में आखिरी मौका था।

इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। साथ ही समस्याएं बताते हुए एक और मौका देने की मांग की।

जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा था। जिस पर सरकार ने हामी भर दी है।

ऐसे में अब अभ्यर्थी एक बार और UPSC की एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।

वैसे इस वर्ष सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन 10 फरवरी को जारी  किया जाएगा।

 

UPSC CSE 2020 candidates get extra attempt in prelims

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button