breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजहेल्थ
Trending

CBSE की 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच

cbse-10th-12th-board-exam-between-1st-to-15th-july

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन जारी है l

इस बीच सबसे ज्यादा इसका फर्क बच्चों के एजुकेशन को लेकर हुआ है l

परीक्षा टाइम सर पर होने के वजह से कई राज्यों में बिना परीक्षा सबको पास कर दिया गया l

और अब सिर्फ बोर्ड की परीक्षा ही हो रही है वह भी जो बाकी रह गयी है l

 आज CBSE ने कक्षा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा को से 15 जुलाई के बीच करने का फैसला किया है l

सीबीएसई की परीक्षाओं के बारे में एचआरडी मिनिस्टर ने बताया 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जो बाकी रह गयी थी वह 1 से 15 जुलाई के बीच होगी l 

देखियें ANI का यह ट्वीट 

गौरतलब है कि देशभर में कातिल कोरोना का ब्लास्ट और ज्यादा होता जा रहा है l

कही पर पुलिस वाले तो कही पर जवान तो कही पर कैदी हर कोई इसकी चपेट में है l सभी तरफ कोरोना का कहर जारी है l

अगर भारत में बढ़ते कोरोना मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा काफी तेही से बढ़ रहा है l 

cbse-10th-12th-board-exam-between-1st-to-15th-july

पिछले 8 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 23,009 की वृद्धि हुई है l 

  • 1 मई – 1,993 नए केस 
  • 2 मई – 2,293 नए केस 
  • 3 मई – 2,644 नए केस 
  • 4 मई – 2,573 नए केस  
  • 5 मई – 3,875 नए केस
  • 6 मई – 2,6,80 नए केस
  • 7 मई – 3,561 नए केस
  • 8 मई – 3390 नए केस 

पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,886 हो गयी है l पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हो चुकी है l

अभी तक करीब 16,540  मरीज ठीक हो चुके है l पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1272 मरीज ठीक हुए है l 

पर अभी भी देश में करीब-करीब 37916 मरीज कोरोना से संक्रमित है l

 

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button