पिछले 4 दिनों में 7 सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, 2 की मौत रहस्यमय..?
नितेश पांडे, वैभवी उपाध्याय, आदित्य सिंह राजपूत, सार्थ बाबू, सुचंद्रदास गुप्ता, रे स्टीवेंसन, थोटाकुरा सोमराजू,
7 stars died in last 4 days in entertainment industries
नयी दिल्ली/मुंबई (समयधारा) : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज में पिछले 4 दिनों में 7 सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है l
इनमें से 2 सितारों की मौत पर रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई है, इनकी मौत पर जांच जारी है l
चलियें पहले जान लेते है किन-किन सितारों ने इस दुनिया का कहा अलविदा :
- नितेश पांडे (Nitesh Pandey)
- वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya)
- आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput )
- सार्थ बाबू (Sarath Babu)
- सुचंद्रदास गुप्ता (suchandra-dasgupta)
- रे स्टीवेंसन (ray stevenson)
- थोटकुरा सोमराजू (Thotakura Somaraju)
नितेश पांडे (Nitesh Pandey) :-
टीवी के मशहूर एक्टर नितेश पांडे का 51 वर्ष की उम्र में निदन हो गया है। उनके निधन से टीवी ही नहीं,
बल्कि बॉलीवुड सितारे भी शोक में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितेश पांडे को दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने नासिक के पास इगतपुरी में आखिरी सांसें लीं।
Shocking..! नहीं रहे मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक- पप्पू पेजर-कैलेंडर कई नामों से थे प्रसिद्द
Shocking..! नहीं रहे मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक- पप्पू पेजर-कैलेंडर कई नामों से थे प्रसिद्द
वह वहां पर शूटिंग के लिए गए हुए थे। नितेश पांडे के निधन की पुष्टि प्रोड्यूसर सिद्धार्थ नागर ने की है।
उनके निधन पर ‘अनुपमा‘ एक्ट्रेस मुस्कान बामने की आंखें भी नम नजर आईं।
7 stars died in last 4 days in entertainment industries
उनके अलावा बॉलीवुड फिल्म निर्माता हंसल मेहता और अशोक पंडित ने भी ट्वीट कर शोक जाहिर किया
गुलशन देवैया ने अपने ट्विटर एकाउंट से नितेश पांडे की फोटो शेयर की और हाथ जोड़कर उन्हें अलविदा कहा।
गुलशन देवैया ने लिखा, “नितेश पांडे: 17 जनवरी 1973 से 23 मई, 2023। अलविदा सर।”
Bollywood एक्टर जावेद खान का 60 वर्ष की आयु में निधन
हंसल मेहता ने नितेश पांडे, वैभवी उपाध्याय और आदित्य सिंह राजपूत के निधन पर ट्वीट किया।
उन्होंने शोक जाहिर करते हुए लिखा, “तीन जवान लोग। तीनों कलाकार। तीन से चार दिन के अंदर ही हमें छोड़कर चले गए।
आपकी आत्मा को शांति मिले। ये बहुत ही खराब वक्त है। इनके परिवार के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।”
‘अनुपमा‘ एक्ट्रेस मुस्कान बामने ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से नितेश पांडे की फोटो शेयर की।
एक्ट्रेस ने आंसुओं वाले इमोजी शेयर कर लिखा, “आरआईपी।” फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर नितेश पांडे के निधन पर हैरानी जताई।
उन्होंने लिखा, “नितेश पांडे जैसे जबरदस्त एक्टर के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। इनका निधन इगतपुरी में दिल का दौरा पड़ने से हुआ है।
नितेश पांडे का जाना फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी हानि है। उनके परिवार के साथ मेरी सांत्वनाएं हैं।”
वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya):-
टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) की मौत के बाद अब एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) का निधन हो गया है।
टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। इस खबर से सेलेब्स के साथ-साथ फैंस को भी बड़ा झटका लगा है।
7 stars died in last 4 days in entertainment industries
इस खबर की पुष्टि प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की है।
राखी सावंत की माँ जया सावंत का निधन
बता दें कि वैभवी उपाध्याय ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं।
32 साल की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में अपने मंगेतर के साथ कहीं जा रही थीं,
इस दौरान उनकी कार खाई में गिर गई। इस घटना से वैभवी का परिवार सदमे में है। फिल्म प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,
“अब भी विश्वास नहीं हो रहा है, जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस और मेरी सबसे अच्छी दोस्त वैभवी उपाध्याय का निधन हो गया।
वैभवी को साराभाई सीरियल की जैस्मिन के नाम से भी जाना जाता है। नार्थ में उनका एक्सीडेंट हुआ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिले में वैभवी का एक्सीडेंट हुआ है।
वैभवी अपने मंगेतर के साथ नेशनल हाईवे औट-लुहरी पर कार से जा रही थीं, इस दौरान उनकी कार 50 फिट गहरी खाई में गिर गई।
Breaking-दास्तान-ए-काबुल की मशहूर लीड टीवी एक्ट्रेस ने महज 20 साल की उम्र में किया सुसाइड
रिपोर्ट्स की मानें तो गाड़ी का कंट्रोल खो गया था, जिसकी वजह से ये घटना घटी।
बता दें कि वैभवी कई टीवी सीरियलों के अलावा ‘चंपक’, ‘सिटी लाइट्स’ और ‘तिमिर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
हालांकि वैभवी को ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ शो से काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी।
वैभवी फिल्मों और सीरियलों के साथ-साथ थिएटर में भी काफी एक्टिव थी। वह कई गुजराती नाटकों में काम कर चुकी हैं।
टीवी इंडस्ट्री से दुखभरी खबर सामने आ रही है। ‘स्प्लिट्सविला’ (Splitsvilla) और ‘गंदी बात’ (Gandi Baat) जैसे शोज में नजर आ चुके मॉडल और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) की मौत हो गई है।
दरअसल सोमवार की दोपहर एक्टर का शव बाथरूम में मिला। बता दें कि आदित्य सिंह राजपूत मुंबई के अंधेरी स्थित एक अपार्मेंट में 11वीं मंजिल पर रहते थे।
दोस्त को बाथरूम में आदित्य की लाश मिली, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत ही बिल्डिंग के वॉचमैन को दी,
जिसके बाद आनन फानन में आदित्य को अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचकर डॉक्टरों ने एक्टर को मृत घोषित कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) की मौत ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से भी हो सकती है।
हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद टीवी सितारों को गहरा सदमा लगा है।
फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए आदित्य सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
सार्थ बाबू (Sarath Babu):-
साउथ सिनेमाई दुनिया से एक बेहद दुख भरी खबर सामने आई है। तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज कलाकार सार्थ बाबू का आज निधन हो गया है।
वो महज 72 साल के थे। सार्थ बाबू फिल्मों में काफी एक्टिव थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे जहां
आज सुबह ही एक्टर ने अंतिम सांस ली। मिली जानकारी के मुताबिक वो उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। जहां मल्टीपल ऑर्गेन फेलियर की वजह से सार्थ बाबू की जान गई।
7 stars died in last 4 days in entertainment industries
इस बुरी खबर के सामने आते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सार्थ बाबू के निधन पर चाहने वाले अपना शोक जता रहे हैं।
बड़ी खबर-नहीं रही जानी-मानी अभिनेत्री TABASSUM, हार्ट अटैक से हुआ निधन
बता दें कि सार्थ बाबू लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
बाद में सार्थ बाबू की मृत्यु की खबर 3 मई के दिन सामने आई थी। हालांकि बाद में परिवार ने इन खबरों का खंडन किया और बताया कि उनका इलाज अभी भी चल रहा है।
साथ ही परिवार ने झूठी खबरें न फैलाने की अपील भी की थी। मगर अब सामने आ रहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर का आखिरकार निधन हो चुका है।
Breaking News – मशहूर TV एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन
साउथ फिल्म अभिनेता सार्थ बाबू ने मूल रुप से तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर में करीब 200 फिल्में दर्शकों को दीं। ये फिल्में मुख्य रूप से तेलुगु और तमिल भाषा के अलावा कन्नड़ और कुछ मलयालम और हिंदी सिनेमा की भी थीं।
एक्टर ने साल 1973 में तेलुगु फिल्मी इंडस्ट्री में कदम रखा था। बाद में एक्टर को पहचान मुख्यतौर पर तमिल फिल्मों से मिली।
साउथ फिल्म स्टार सार्थ बाबू के निधन से तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गई है।
सार्थ बाबू के निधन पर कई फैंस और फिल्मी सितारे अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। सार्थ बाबू ने लंबे वक्त तक दर्शकों का मनोरंजन किया था। उनके आक्समिक निधन पर फैंस भी सदमे में हैं।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही ही है। 7 stars died in last 4 days in entertainment industries
बंगाली फिल्मों की मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता का भयंकर एक्सीडेंट में निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार और इंडस्ट्री सदमे में हैं।
29 साल की सुचंद्रा दासगुप्ता की जान एक बाइक एक्सीडेंट में चली गई। इस मामले में पुलिस का भी औपचारिक बयान सामने आया है, शनिवार की रात Suchandra Dasgupta शूटिंग से घर लौट रही थी।
उन्होंने घर आने के लिए ड्राइविंग ऐप से बाइक बुक की थी। वह रास्ते में थीं, उनकी बाइक के सामने अचानक एक साइकिल वाला आ गया, तभी ड्राइवर ने ब्रेक मारी।
तभी एक्ट्रेस उछलकर दूर जा गिरी, तभी पास से गुजर रही लोरी जबरदस्त टक्कर मार दी।
इस भयानक एक्सीडेंट में सुचंद्रा दासगुप्ता की जान चली गई। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने उस समय हेलमेट भी लगाया हुआ था,
मगर जब अचानक ब्रेक लगी तो वह दूर उछलकर गिर गिरी और हेलमेट भी दूर जा गिरा।
तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है।
थोटाकुरा सोमराजू (Thotakura Somaraju)