
Avtar-2 Box office collection worldwide india boxofficecollection
Mumbai (समयधारा) : भारत में पिछले साल फिल्मों के व्यापार पर काफी असर पड़ा l
कई बड़े बजट की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं l वही कई फिल्मों ने सफलता के नए आयाम बनायें l
इस कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ा है वह है अवतार-2 (Avtar-2) का है l
हॉलीवुड की फिल्म ‘अवतार 2’ (Avatar 2) बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। जेम्स कैमरून की फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन पूरे हो गए है।
इस फिल्म ने इन 13 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है।
Tunisha माँ-मामा ने क्या लगाये आरोप, क्यों होगा 27 दिसंबर को अंतिम संस्कार
इस फिल्म ने इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को पीछे कर दिया है।
इसके बाद अब ये फिल्म आरआरआर और केजीएफ2 को पीछे करने की ओर बढ़ रही है।
इसी बीच फिल्म की कमाई के नए आंकड़ें सामने आ गए है। जिसके हिसाब से फिल्म ने 13वें दिन भी ठीक-ठाक कमाई की है।
सैम वर्थिंगटन, जोए सलदाना, स्टीफन लैंग और मिशेल रोड्रिग्ज की लीड रोल वाली फिल्म अवतार 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बना दिए है।
इस फिल्म ने 13वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेम्स कैमरून की फिल्म ने 13वें दिन 9.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
जिसके साथ इस फिल्म अब कुल कमाई 280 करोड़ के पार हो गई। Avtar-2 Box office collection worldwide india boxofficecollection
इस नए आंकड़ें के हिसाब से अवतार 2 ने ब्रह्मास्त्र के बाद आरआरआर को भी बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 274.31 करोड़ रुपये का करोबार किया था।
Breaking-दास्तान-ए-काबुल की मशहूर लीड टीवी एक्ट्रेस ने महज 20 साल की उम्र में किया सुसाइड
अवतार 2 की कमाई को देखने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म आरआरआर के बाद केजीएफ2 का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
आपको बताते चले की यश की केजीएफ2 ने बॉक्स ऑफिस पर 434.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
क्या आपको भी लगता है अवतार 2 यश की फिल्म केजीएफ2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।