breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़काटेक्नोलॉजीमनोरंजनसोशल मीडिया

BB OTT : टास्क जीतने के लिए सिंगर नेहा भसीन ने किया Lip Kiss, घर में मचा भूचाल

बिग बॉस(BiggBoss) OTT को दिलचस्प बनाने के लिए तरह-तरह के विवाद और झगड़े शुरू

biggboss ott neha bhasin kisses on ridhima pandits lips during the statue task

मुंबई (समयधारा) : बिगबॉस OTT शुरू हो गया है और घर के सदस्य इसे प्रसिद्द करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे है l 

घर में आते ही सदस्यों ने एक दूसरे की इज्जत उछालनी शुरू कर दी है ।

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा रहा है ।

BiggBoss OTT : पहले ही हफ्ते नॉमिनेट, कातिल अदाएं भी नहीं आई कोई काम..!!

बिग बॉस ओटीटी के घर में अक्सर कोई न कोई अनहोनी होती ही रहती है।  वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस इन सदस्यों से मनचाहे टास्क भी करवा रहा हैं। 

अब इन सब के बीच जिसने घर में इस हफ्ते तहलका मचाया है वो है नेहा भसीन l 

जानी मानी सिंगर नेहा भसीन ने घर में लिप लॉक किस करके घर में कोहराम मचा दिया है।

नेहा भसीन ने र‍िद्ध‍िमा पंडित (Ridhima Pandit) और भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के होठों पर किस कर डाला है।

टास्क को जीतने के लिए नेहा भसीन ने ये कारनामा कर दिखाया है। इससे घर के बाकी सभी सदस्य अचंभित रह गए l 

उल्लेखनीय है कि  बिग बॉस ओटीटी में इस समय अगला बॉस लेडी और बॉस मैन लताशा जा रहा है।

Abhinav Shukla को है ये गंभीर बीमारी,खुद पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

biggboss ott neha bhasin kisses on ridhima pandits lips during the statue task

टास्क में घर के सदस्य 2 टीमों में बंटे हुए हैं। टास्क में बारी बारी से हर टीम के सदस्यों को स्टेच्यू बनना है।

इस दौरान दूसरी टीम के लोग स्टेच्यू बने सदस्यों का ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे।

पहले द‍िन प्रतीक सेजवाल की टीम ने राकेश बापट की टीम को जमकर टॉर्चर क‍िया था। अब बारी राकेश बापट की टीम की है।

राकेश बापट की टीम की सदस्य नेहा भसीन ये टास्क जीतने के लिए हर हद पार करने वाली हैं।

बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि नेहा भसीन स्टेचू बने सदस्यों को जमकर परेशान करेंगी।

इस दौरान नेहा भसीन, र‍िद्ध‍िमा पंडित और अक्षरा सिंह के होठों पर किस कर डालेंगी।

BiggBoss15 के कंटेस्टेंट की लिस्ट हुई लीक..! देखें सभी Contestants के फोटो

biggboss ott neha bhasin kisses on ridhima pandits lips during the statue task

स्टेचू होने की वजह से र‍िद्ध‍िमा पंडित और अक्षरा सिंह नेहा भसीन को जवाब ही नहीं दे सकेंगी। 

नेहा भसीन ने लिप लॉक किस करके बिग बॉस 15 के घर के बाहर हंगामा मचा दिया है।

लोग लगातार सोशल मीडिया पर नेहा भसीन के बारे में ही बात कर रहे हैं।

बता दें राकेश बापट की टीम के बाकी लोग प्रतीक सहजपाल को भी किस के जरिए तंग करने की पूरी कोशिश करेंगे।

ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रतीक सहजपाल की टीम ये टॉर्चर कैसे सहेगी। 

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button