breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंमनोरंजन
Trending

Breaking-आखिरकार सच हुई बात विवियन नहीं करणवीर मेहरा बने बिग बॉस 18 के विजेता

BiggBoss-18 के विजेता बने करणवीर मेहरा, विवयन डीसेना बने 2nd Runner UP

Biggboss18 Winner Karan Veer Mehra  

Mumbai (समयधारा) : करणवीर बने बिग बॉस 18 के विजेता l विवयन डीसेना को हरा उन्होंने बिग बॉस की ट्राफी पर कब्जा जमाया l

रजत दलाल विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला l

जिसमें पहले रजत दलाल बाहर निकले इसके बाद 10 मिनट लाइव वोटिंग के बाद करणवीर मेहरा के हाथ लगी ट्राफी l 

BiggBoss18 और बना विजेता, हमारी बात सच हुई, रजत दलाल हुए बाहर

इससे पहले, बिग बॉस 18 के फाइनल में दो घरवाले करण वीर शर्मा और विवियन डीसेना में खूब जोरदार लड़ाई हुई l

और अंत में बिग बॉस 18 की ट्राफी किसके हाथ लगेगी आपको जल्द ही पता चलेगाl

गौरतलब है कि 2nd रनर अप रजत दलाल रहे जो हमने आपको काफी पहले ही बता दिया था l

वही 3rd रनर अप अविनाश सिंह रहे l उससे पहले चूम दरांग l  Biggboss18 Winner Karan Veer Mehra  

और उससे पहले ईशा सिंह हमें करीब-करीब एक हफ्ते पहले ही आपको यह सब कुछ वैसे ही बता दिया थाl

इससे पहले,

Shocking..! विवियन नहीं यह बना बिग बॉस 18 का विजेता..!! Scripted है BB18…? 

बिग बॉस 18 के विजेता के नाम का खुलासा हो गया है, इस बार मेकर्स का ड्रामा खुलकर सामने आ गया l 

सूत्रों की माने तो बिग बॉस के मेकर्स ने इस बार उनके लाडले की जगह इस घरवाले को बनाया है Winner…!!! 

Breaking: SaifAliKhan का हमलावर गिरफ्तार, बांग्लादेशी होने का शक..? नौसिखिया-नटवरलाल, 5-6 महीने पहले ही..

Breaking: SaifAliKhan का हमलावर गिरफ्तार, बांग्लादेशी होने का शक..? नौसिखिया-नटवरलाल, 5-6 महीने पहले ही..

Exclusive Biggbos-18 Know The Winner Name Before Finale BB18-Final

BiggBoss18 Finale से पहले फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस, रुबीना-एल्विश-काम्या-शालीन में होगी “महाWAR”

Breaking-एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती 

BiggBoss18 के विनर के नाम का हुआ खुलासा..! इस वजह से पकड़ी गयी चोरी..!!

Shocking Biggboss18 Finale-Know The Winner Name

बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले ही विनर के नाम का खुलासा हो गया है..! अनुमान लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है…,

 Biggboss18 Winner Karan Veer Mehra  

फिर भी आप अगर अनुमान लगना चाहते है तो वो कौन हो सकता है..? 

BiggBoss18: ये कैसा इंसाफ.? आखिर बाथरूम-कंबल वाकिये के लिए चूम ही क्यों जिम्मेदार..? करण क्यों नहीं..?

विवियन डीसेना, रजत दलाल, करण वीर मेहरा, या फिर अविनाश मिश्रा या चूम दरांग.., लेकिन जो नाम सामने आया है वो आपको चौका सकता है l 

Opinion बिगबॉस-18 प्रेस कॉन्फ्रेंस “PR का खेल-घरवालों की लगी रेल” क्यों नहीं बिगबॉस से किये सवाल..? 

सलमान खान के रियल्टी शो बिग बॉस के फिनाले 19 जनवरी को होना है ऐसे में पाठक यह जानने को उत्सुक है की आखिर इस बार ट्राफी किसके हाथ लगेगी l 

Exclusive BB18-श्रुतिका के बाद चाहत पांडे भी Evicted

Exclusive BB18-श्रुतिका के बाद चाहत पांडे भी Evicted

विवियन डीसेना द बॉस (#VivianDesenaTheBoss)

गौरतलब है कि शो के शुरुआत से ही बिग बॉस का लाडला विवियन डीसेना ही विनर का चेहरा रहा है l

बिग बॉस में उनके सफ़र की बात की जाए तो उन्होंने कुछ ख़ास नहीं किया l यानी बिग बॉस का सफ़र उनके लिए इतना ख़ास नहीं रहा है l

 Biggboss18 Winner Karan Veer Mehra  

काफी के अलावा बिग बॉस में वह कही नजर नहीं आये l बीच-बीच में शिल्पा और करण की वजह से वह शो में थोड़ा बहुत दिखें पर ओवर आल उनका कॉन्ट्रिब्यूशन इस शो में नहीं के बराबर रहा है l

इसलिए मेकर्स उन्हें शो का विनर नहीं बना सकते l लेकिन… ?

Shocking..! BiggBoss18 के फिनाले से पहले डबल Eviction.!! बाहर हुए रजत दलाल…?

Bollywood Alert-अनुपमा ने बेटी को दिखाया शो से बाहर का रास्ता..! Shocked राही- माँ ये तूने क्या किया..!!

 

करण वीर मेहरा द बॉस (#KaranVeerMehraTheBoss)

अगर बिग बॉस 18 का शो किसी के लिए याद किया जाएगा तो वह है करण वीर मेहरा l शो में जान लाने का काम इस बंदे ने किया है l

चाहे वह वन लाइनर हो या चूम के साथ अफेयर को लेकर l बिग बॉस में किसी ने अगर अपनी जी-जान लगा दी है तो वह है करण l

 Biggboss18 Winner Karan Veer Mehra  

शिल्पा के करण-अर्जुन (दो बेटों ) में से एक, करण ने न सिर्फ दर्शकों को एंटरटेन किया बल्कि वह पूरी तरह से ओरिजनल भी नजर आये l

बस कभी-कभी उनका ओवर हो जाना दर्शकों को पचा नहीं l लोकप्रियता में इस समय वह नंबर 1 की पोजीशन पर है l इसलिए…..?

Stree 3 की रिलीज डेट सामने आई,श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी जानें कब करेगी धमाल?

रजत दलाल  द बॉस (#RajatDalalTheBoss)

पलटू राम का खिताब अगर बिग बॉस के हाउस में किसी को मिला है तो वह है रजत दलाल l दर्शक कहते है (सोशल मीडिया) की ऐसा कोई सगा नहीं जिसे रजत दलाल ने डसा नहीं l यानी वह जिसके साथ थे सिर्फ और सिर्फ अपने मतलब के लिए l अपनी माँ के लाडले गोलू के समीकरण की चर्चा हमेशा से बिग बॉस के घर में रही l सलमान खान ने इन्हें छुपा रुस्तम का नाम भी दिया और इशारों ही इशारों में इन्हें शो का विनर तक कह डाला l पर मेकर्स ने क्या सोचा है इस बात का खुलासा होना बाकी है..? शायद..?

 Biggboss18 Winner Karan Veer Mehra  

प्रियंका चोपड़ा की 6 साल बाद वापसी,महेश बाबू संग एसएस राजामौली की फिल्म में दिखाएंगी जलवे

चूम दरांग द बॉस (#ChumDarangTheBoss)

अरुणाचल प्रदेश की इस लाडली ने बिग बॉस के घर में बेहद ही उम्दा तरीके से अपना सफ़र तय किया l

चाहे श्रुतिका के साथ उनकी दोस्ती की हो या फिर करण वीर के साथ उनके रिलेशनशिप की l वह घर में छाईं रही l

शुरूआती दिनों में किचन की किंग और फिर करण वीर के साथ लव एंगल की हर तरफ उन्होंने अपनी मौजूदगी दिखाई l बिग बॉस उन्हें अगर विनर बना दे तो कोई बड़ी बात नहीं होगी l पर….

 Biggboss18 Winner Karan Veer Mehra  

Anupamaa Spoiler Alert-प्रेम का ‘खलनायक’ बनेगा अनुपमा का सिरदर्द,सोचेगी क्यों रखा घर पर

अविनाश मिश्रा द बॉस (#AvinashMishraTheBoss)

विवाद और अविनाश का चोली दामन का साथ रहा है l कभी राशन को लेकर तो कभी ईशा के साथ अफेयर को लेकर l

कभी चाहत पांडे पर अपने रुख को लेकर तो कभी मिमिक्री को लेकर l करण के बाद अगर कोई चेहरा जिसने बिग बॉस को TRP दी है तो वह है अविनाश पांडे l

ऐसे में मेकर्स का वह चेहता बन गया है l इनकी इमेज बनाने में मेकर्स ने कोई कमी नहीं रखी l

इसलिए इस समय यह विनर की रेस में बना हुआ है l पर असली विजेता कौन होगा l किस के सर सजेगा बिग बॉस 18 का ताज यह सवाल सबसे बड़ा है l 

वही बाकी बचे दो सदस्य ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर दोनों ही ट्रॉफी की रेस में काफी पीछे है l 

 Biggboss18 Winner Karan Veer Mehra  

चलिए, आपको बताते है की आखिर मेकर्स ने या उनकी नजर में दर्शक ने किसे बनाया है या बनायेंगे बिग बॉस 18 का विजेता l 

Exclusive Anupama New Year Twist-जानें प्रेम की फॅमिली के बारे में सबकुछ..वही होंगे कई खुलासें..!!

वह और कोई नहीं होगा तो विवियन डीसेना ही..!!

 जी हाँ जैसे की बिग बॉस 18 में पिछले दिनों के घटनाक्रम हुए है खासकर पिछ्ला सप्ताह जिसमें विवियन डीसेना को हाईलाइट किया गया l

उनकी इमेज बनाने के लिए उन्हें महान बनाया गया l जैसे की उनकी गलती होते हुए भी करण वीर मेहरा को दबानाl

यह सब इस बात की और इशारा करती है की मेकर्स इस बार फिर अपने चेहते चेहरे की हाथ में ही बिग बॉस 18 की ट्राफी देंगे l

विवियन डीसेना कलर्स के कई अपकमिंग प्रोजेक्ट में भी आने वाले है l  इसलिए वही विनर बनेंगे l

इन दिनों रजत दलाल का नाम भी काफी लिया जा रहा है l वही एल्विश यादव के सपोर्ट के वजह से कई लोग उन्हें विनर भी मान रहे है l

पर हमारे सूत्रों से पता चला है की इस बार बिग बॉस का ताज विवियन डीसेना के सर ही सजेगा l 

 Biggboss18 Winner Karan Veer Mehra  

 #Bollywood/#Hollywood सहित एंटरटेनमेंट की सभी ताजातरीन ख़बरों के लिए जुड़े रहे samaydhara.com से  

Bollywood Alert-अनुपमा ने बेटी को दिखाया शो से बाहर का रास्ता..! Shocked राही- माँ ये तूने क्या किया..!!

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button