![aamir-khan-55th-birthday-the-uncrowned-king-of-all-indian-box-office-collections-of-over-100-crores](/wp-content/uploads/2021/09/Salman-Aamir-Khan-to-Kareena-Kapoor-Deepika-Padukone-bollywood-celebs-weird-habits-2.webp)
aamir-khan-55th-birthday-the-uncrowned-king-of-all-indian-box-office-collections-of-over-100-crores
नई दिल्ली,(समयधारा) : Aamir Khan Birthday Special- आज हम बॉलीवुड के पीके,गजिनी,इडियट्स
आदि कई नामो से विख्यात, बॉक्स ऑफिस के बेताज बादशाह, सफलता की गारंटी,
चोकलेटी बॉय आमिर खान का 55वां जन्मदिन मना रहे है l
यूँ तो आमिर खान के बारे में आप सब लोग सब कुछ जानते हो l पर कुछ रोचक जानकारियाँ आपको उनका और कायल बना देगी l
आमिर खान भारतीय फिल्म जगत के जाने माने सितारे हैं। आमिर खान की फिल्मों का एक अलग दर्शक वर्ग है।
आमिर खान के चाहने वालों में हर उम्र के दर्शक हैं। उनकी फिल्मों को बच्चे, बूढ़े, जवान सभी पसंद करते हैं।
भारतीय बॉक्स ऑफिस के बेताज बादशाह के नाम यह अनोखा रिकॉर्ड है l
वह भारत के 100 करोड़ क्लब जो आगे जा कर 200 फिर 300 और … क्लब के पहले मेंबर है l
aamir-khan-55th-birthday-the-uncrowned-king-of-all-indian-box-office-collections-of-over-100-crores
इनकी फिल्मों ने पहले एक रिकॉर्ड बनाया और फिर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड यह बॉक्स ऑफिस पर बनाते गए l
साल में सिर्फ एक फिल्म करने वाले आमिर खान को सफलता की गारंटी तो माना ही जाता है
पर बहुत कम लोगों को पता है कि वह अपनी हर फिल्म से एक संदेश भी देते है l
फिल्म ही नहीं उनका टीवी शो सत्यमेव जयते आज भी लोगों के दिलों में अपनी अमिट छाप बना गया है l
चलियें अब बताते है उनके 100 करोड़ों से उपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वाली फिल्मों के बारें में l
पहली 100 करोड़ वाली फिल्म गजिनी (First 100 cr – Gajini)
पहली 200 करोड़ वाली फिल्म 3 इडियट्स (First 200 cr – 3 idiots )
पहली 250 करोड़ वाली फिल्म धूम 3 (First 250 cr – Dhoom 3)
पहली 300 करोड़ वाली फिल्म पीके (First 300 cr – PK)
पहली 350 करोड़ वाली फिल्म दंगल (First 350 cr – Dangal)
इसलिए कहा जाता है बॉलीवुड पर राज करता है आमिर खान (AAMIR KHAN Ruled Bollywood)
aamir-khan-55th-birthday-the-uncrowned-king-of-all-indian-box-office-collections-of-over-100-crores
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान जितने ही ज्यादा पॉपुलर है, उतना ही उनसे जुड़े विवाद भी पॉपुलर हैं।
आज हम आपको बताते हैं आमिर खान से जुड़े एक रहस्य के बारे में, जिसके सार्वजनिक होने के बाद उनकी छवि अच्छी खासी प्रभावित हो गई थी।
आमिर के बारे में लोग यही बात जानते हैं कि उनकी जिंदगी में दो ही महिलाओं का प्रवेश हुआ है। एक किरण राव और दूसरी रीना दत्ता लेकिन ऐसा नहीं है। आमिर की जिंदगी में एक तीसरी औरत का भी प्रवेश हुआ था।
आमिर का विवाहेतर संबंध
ये पूरी स्टोरी एक मैगजीन की खबर पर आधारित है। ये कहानी वर्ष 1998 की है। फिल्म गुलाम की शूटिंग चल रही थी। इसी दौर में आमिर की जिंदगी में एंट्री होती है एक विदेशी पत्रकार जेसिका हाइन्स की।
जेसिका फिल्म की शूटिंग को कवर करने पहुंची थी। जेसिका फिल्म के नायक के तौर पर काम कर रहे आमिर खान का इंटरव्यू लेने पहुंची थी।
इंटरव्यू के दौरान ही दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे।
जेसिका और आमिर की दोस्ती की कहानी यहीं से शुरु हो गई थी। अब दोनों लुके छिपे एक दूसरे से मिलने लगे थे।
aamir-khan-55th-birthday-the-uncrowned-king-of-all-indian-box-office-collections-of-over-100-crores
ये दोस्ती धीरे धीरे प्यार में तब्दील हुई और फिर ये रिश्ता उस मोड़ तक पहुंच गया था, जहां से एक पुरुष और स्त्री के बीच कोई दूरियां शेष नहीं रह जाती।
जेसिका के प्यार में पागल आमिर
यहां यह भी जान लें कि जिस दौरान आमिर और जेसिका का प्यार परवान चढ़ रहा था, आमिर शादीशुदा भी थें और बच्चों के पिता भी।
जेसिका और आमिर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे। आमिर और जेसिका के संबंध लगातार आगे निकलते जा रहे थे।
फिर एक दिन ऐसा आया, जो इस अनैतिक रिश्ते में भूचाल ले आया। जेसिका प्रेगनेंट हो चुकी थी।
उन्होंने इस बारे में आमिर को बताया। आमिर इस बच्चे के लिए राजी नहीं थे। उन्होंने जेसिका से बच्चा गिराने को कहा।
aamir-khan-55th-birthday-the-uncrowned-king-of-all-indian-box-office-collections-of-over-100-crores
जेसिका ने नहीं मानी बात
जेसिका ने बच्चा गिराने की बात से साफ साफ इंकार कर दिया। उन्होंने आमिर से रिश्ते खत्म करने और बच्चे का जन्म देने का फैसला कर लिया।
जेसिका ने मुंबई को छोड़ दिया और लंदन चली गई। लंदन में ही उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। आमिर और जेसिका का यह बेटा अब 15 वर्ष का हो चुका है और फिलहाल वहां मॉडलिंग कर रहा है।
आमिर से अलग होने के बाद जेसिका ने भी लंदन के एक व्यवसायी विलियम टालबोट से शादी कर अपनी जिंदगी बसा ली।
aamir-khan-55th-birthday-the-uncrowned-king-of-all-indian-box-office-collections-of-over-100-crores
आमिर करते हैं इंकार
जेसिका के बारे में पूछे जाने पर आमिर इससे इंकार करते हैं और कहते हैं कि मैं किसी जेसिका नाम की महिला को नहीं जानता और न हीं कभी उनसे किसी प्रकार का कोई अफेयर रहा है।
आमिर बेटा होने की बात से भी इंकार करते हैं लेकिन जेसिका डंके की चोट पर कहती हैं कि वो और आमिर रिलेशनशिप में रह चुके हैं।