![Alia Bhatt Ranbir Kapoor baby Girl Alia Bhatt was pregnant during wedding time,](/wp-content/uploads/2022/11/krk-comments-on-ranbir-alia-baby.webp)
Alia Bhatt Ranbir Kapoor baby Girl Alia Bhatt was pregnant during wedding time
मुंबई (समयधारा) : बॉलीवुड में अगर नाम है शोहरत है तो आपकी हर चीजों को नजरअंदाज किया जा सकता है l
और अगर आपके पास नाम-फेम न हो तो आपकी छोटी से छोटी चींजे भी लोगों को खलने लगती है l
अब आप बॉलीवुड की कई पुरानी हस्तियों को ही देख लीजिए चाहे वो नीना गुप्ता हो या फिर दिवंगत श्रीदेवी या फिर रेखा या अन्य कोई फिल्म स्टार सबकी अपनी एक अलग ही कहानी है l
आज हम बात कर रहे है रणबीर और अलिया की बेबी को लेकर l 6 नवंबर को दोनों पैरेंट्स बने हैं l
हमने भी उनकी बेबी गर्ल को लेकर उन्हें बधाईयाँ दी थी पर बॉलीवुड के विवादित KRK ने उन्हें जो बधाई दी उससे वह ट्रोल हो गए l
Breaking : Ranbir-Alia के घर आई नन्ही परी, शादी के बाद 7वें महीने में ही बच्चा..?
Breaking : Ranbir-Alia के घर आई नन्ही परी, शादी के बाद 8वें महीने में ही बच्चा..?
KRK Comments Alia Bhatt Ranbir Kapoor Baby:
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड के एक ऐसे कपल हैं जो शादी के बाद से आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं l
आलिया ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है l माता पिता बनने के लिए आलिया रणबीर को लगातार आम आदमी से लेकर सितारों तक की तरफ से बधाई मिली रही हैं l
कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स को लेकर जाने जाते हैं l
केआरके (KRK) ने रणबीर-आलिया दोनों को मुबारकबाद दी है l
उन्होंने बधाई देते हुए एक ट्वीट किया, साथ ही ये भी लिखा कि आलिया रणबीर सात महीने में ही पैरेंट्स बने हैंl
ट्वीट में केआरके ने लिखी ये बातें
केआरके ने लिखा, “7 महीने के अंदर एक खूबसूरत बेटी के माता पिता बनने के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बधाईl”
Congratulations to #RanbirKapoor and #AliaBhatt for becoming proud parents of a beautiful daughter within 7monthsl👏🎉💃
Congratulations to #RanbirKapoor and #AliaBhatt for becoming proud parents of a beautiful daughter within 7months.👏🎉💃
— KRK (@kamaalrkhan) November 6, 2022
Alia Bhatt Ranbir Kapoor baby Girl Alia Bhatt was pregnant during wedding time
गौरतलब है कि रणबीर आलिया 14 अप्रैल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे और फिर जून में आलिया ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थीl
वहीं अब शादी के सात महीने बाद दोनों की जिंदगी में एक बेटी ने दस्तक दी हैl
यूजर ने दिए ऐसे रिएक्शन
केआरके के इस ट्वीट पर अब लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं और लोग ऐसा लिख रहे हैं कि आलिया शादी के समय दो महीने की प्रेग्नेंट थींl
एक यूजर ने केआरके के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “शादी के समय वो दो महीने की प्रेग्नेंट थींl”
वहीं कई यूजर ने केआरके को भी ट्रोल दियाl एक यूजर ने केआरके के लिए लिखा,
“जब आप उन्हें बधाई दे रहे हैं तो 7 महीने जोड़ना जरुरी था क्याl”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “तुमको हर बात में कुछ उल्टा क्यों बोलना होता हैl”
एक अन्य यूजर ने कमेंट्स किया #krk अरे मिया भाई बड़े लोगो को होम डेलिवरी जल्दी होता है @amazonIN @Flipkart@Swiggy@zemoto
(इनपुट सोशल मीडिया से भी)