breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Aryan Khan रहेंगे जेल में या मिलेगी बेल?जमानत पर आज होगा फैसला

आर्यन खान (Aryan Khan)और अरबाज मर्चेंट सहित अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार 13अक्टूबर को होगी।

Aryan-Khan-bail-hearing-in-drugs-case-today

मुंबई:शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान(Shahrukh Khan’s sonAryan-Khan)की जमानत पर मुंबई सेशंस कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएंगी।

मुंबई में क्रूज शिप पर हुई ड्रग्स पार्टी(Mumbai Cruise drugs Party)में पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार आर्यन खान इन दिनों न्यायिक हिरासत(Aryan Khan in Judicial custody) में है।

अब आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार,13 अक्टूबर यानि आज होनी(Aryan-Khan-bail-hearing-in-drugs-case-today)है। 

कोर्ट के निर्देशानुसार आज एनसीबी भी अपना जवाब दाखिल कर(Aryan-Khan-drugs-case-bail-hearing-to-be-Wednesday-court-ask-NCB-to file-reply-till-13-Oct)करेगी।

आर्यन खान (Aryan Khan)और अरबाज मर्चेंट सहित अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार 13अक्टूबर को(Aryan-Khan-bail-hearing-in-drugs-case-today) होगी।

कोर्ट में आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने सुनवाई के लिए मेंशन करते हुए कहा कि मैंने शुक्रवार को ही NCB को सर्व कर दिया था।

तब NCB ने जवाब दिया कि हमें रिप्लाई देने के लिए समय(court-ask-NCB-to file-reply-till-13-Oct) चाहिए।

अभी जांच चल रही है।सुनवाई को दशहरा(Dussehra)के बाद रखा जाए।

शाहरुख खान का बेटा आर्यन ड्रग्स पार्टी में अरेस्ट,NCB ने मुंबई क्रूज शिप पर छापा मारा

वहीं अमित देसाई ने आर्यन के मामले पर कहा कि आर्यन पहले ग्रुप के तीन सदस्यों में वही एकमात्र हैं, जिनके पास कुछ नहीं मिला था

इसलिए मेरा कहना है कि इस बच्चे के लिए 7 दिन का समय उचित नहीं है।संभव हो तो आज दोपहर या फिर कल सुबह जमानत पर सुनवाई की जाए।

Aryan-Khan-bail-hearing-in-drugs-case-today

इस पर NCB के वकील अद्वैत सेठना ने कहा कि रिप्लाई फाइल करने में 7 दिन लगते हैं। आरोपी नंबर 1 न्यायिक हिरासत में है। उसको बाहर छोड़ना सबूतों को प्रभावित कर सकता है।

हम अपनी रिप्लाई फ़ाइल करना चाहते हैं, लेकिन हमें कल ही मिला है। हमारी विनती है कि गुरुवार तक का समय दिया जाए.

नहीं रहें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘नट्टू काका’,उर्फ घनश्याम नायक का निधन

अब इस पर कोर्ट ने एनसीबी 13 अक्टूबर को 11 बजे रिप्लाई फाइल करने के लिए कहा है और इसी दिन दोपहर बाद इस केस में सुनवाई(Aryan-Khan-drugs-case-bail-hearing-to-be-Wednesday) होगी।

आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को आर्यन खान की जमानत अर्जी(Aryan-Khan’s-bail-rejected)खारिज हो गई थी।

आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने ANI से कहा कि ये बहुत स्वाभाविक है, अगर कोर्ट जमानत याचिका खारिज कर दे तो हम इसके खिलाफ हाईकोर्ट में जाएंगे।

हमने मुंबई की विशेष एनडीपीएस कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। आज जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

बता दें कि शुक्रवार को आर्यन की जमानत अर्जी खारिज हो गई थी। कोर्ट ने दो अन्‍य आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी।

Aryan-Khan-bail-hearing-in-drugs-case-today

कोर्ट ने कहा था कि तीनों आरोपियों आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की याचिका ‘‘सुनवाई योग्य नहीं” है।

आर्यन के वकील को अब बेल के लिए सेशन कोर्ट का रुख करना होगा।

इससे पहले, आज मामले की सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने अदालत में कहा था कि मजिस्ट्रेट कोर्ट के पास जमानत देने का अधिकार है।

मानशिंदे ने कहा कि यदि अदालत के पास रिमांड देने का अधिकार है तो जमानत देने का अधिकार भी कोर्ट की शक्तियों में निहित है।

आर्यन की ओर से मानशिंदे ने कहा था कि मेरे पास या मेरे बैग में कोई सामग्री नहीं मिली है।

किसी भी साजिश का खुलासा करने के लिए एक भी सामग्री नहीं है।’

Amitabh-Bachchan-birthday:अमिताभ हुए 78वर्ष के आज…जब पिता के नाम पर उठे थे ये सवाल?

आर्यन के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि मजिस्ट्रेट कोर्ट के पास जमानत देने का अधिकार है।

मजिस्ट्रेट एक आरोपी को रिहा करने के लिए सक्षम है यदि कथित अपराध के लिए सजा मौत या आजीवन कारावास नही है। मगर कोर्ट में उनकी दलीलें उस दिन काम नहीं कर पाईं।

दूसरी ओर, NCB की ओर से पेश हुए ASG अनिल सिंह ने कहा था कि यह एक ऐसा मामला है जहां 17 लोगों की संलिप्तता है।

उनके कनेक्शन, संलिप्तता की जांच प्रारंभिक चरण में है। जमानत देने पर गवाहों के साथ हस्तक्षेप होगा।

ये प्रभावशाली व्यक्ति हैं। सबूतों के साथ छेड़छाड़ की संभावना है। जांच के दौरान हमें काफी सामग्री मिली है. इस स्टेज पर जमानत जैसी सुरक्षा जांच में बाधा बन सकती है।

ASG अनिल सिंह ने कहा, ‘इनके व्हॉट्सएप चैट कुछ जानकारी सामने आई है।

Aryan-Khan-bail-hearing-in-drugs-case-today

आर्यन और अरबाज आर्यन के निवार ‘मन्नत’ पर एकत्र हुए। वहां से एक ही कार में गए थे।

यह संयोग नहीं हो सकता। हमने ऑर्गेनाइजर और सप्लायर्स को गिरफ्तार कर लिया है। चैट से यह भी पता चला है कि दोनों लंबे समय से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं।

बता दें कि गोवा जा रहे क्रूज पर तीन अक्टूबर को की गई छापेमारी के दौरान आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्जेंट को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था जबकि बाकी पांच अन्य आरोपियों को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था।

आरोपियों से पूछताछ के आधार पर एनसीबी ने ड्रग पैडलर समेत अन्य लोगों को पकड़ा है।

Aryan-Khan-bail-hearing-in-drugs-case-today

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button