Trending

एक और बॉलिवुड एक्ट्रेस आर्या बनर्जी की रहस्यमयी मौत,कोलकाता अपार्टमेंट में मिला शव

33 वर्षीय अभिनेत्री आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) ने फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में भी काम किया है...

नई दिल्ली:Bollywood actress Arya Banerjee found dead-यह साल फिल्मी दुनिया के लिए सबसे ज्यादा बुरा रहा है। न जानें कितने ही नए-पुराने नामचीन चेहरों ने इस साल फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।

कई सितारों की मौत का कारण कोरोनावायरस(Coronavirus) था तो कई ऐसे यंग स्टार्स भी है जिनकी मौत आज भी सवालों के घेरे में है।

इनमें सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) के बाद अब एक और यंग बॉलिवुड एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है।

दरअसल, बॉलिवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी बंगाली एक्ट्रेस आर्या बनर्जी(Arya Banerjee died) का शव रहस्यमयी तरीके से उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास में मिला (Bollywood actress Arya Banerjee found dead)है।

इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है।

33 वर्षीय अभिनेत्री आर्या बनर्जी (Arya Banerjee) ने फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में भी काम किया है।

bollywood-actress-arya-banerjee-found-dead--2_optimized

बकौल पुलिस, शुक्रवार को एक बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर स्थित एक्ट्रेस आर्या बनर्जी के अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ कर भीतर घुसे, तो बेडरूम में आर्या बनर्जी (Arya Banerjee found dead) का शव पड़ा मिला।

स्वर्गीय सितार वादक निखिल बंद्योपाध्याय की बेटी आर्या बनर्जी (Arya Banerjee)ने ‘एलएसडी: लव सेक्स और धोखा’ (2010) सहित कई फिल्मों में काम किया था।

उनकी नौकरानी ने सुबह जब अपार्टमेंट की घंटी बजाई, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला।

जवाब न मिलने पर उसे संदेह हुआ तो उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी।

फिर इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

नौकरानी ने बताया है कि आर्या बनर्जी (Arya Banerjee)अकेली रहती थीं और किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थीं।

हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने एक्ट्रेस के कमरे से नमूने एकत्र किये हैं।

 

Bollywood actress Arya Banerjee found dead

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button