breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

‘ये रिश्ता क्या…’ की इस एक्ट्रेस की कोरोना से मौत,देबोलिना सहित टीवी इंडस्ट्री में शोक

दिव्या भटनागर के निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए टीवी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी...

TV Actress Divya Bhatnagar passes away due to corona

मुंबई:टीवी इंडस्ट्री का एक और लोकप्रिय चेहरा दिव्या भटनागर(Divya Bhatnagar)हमेशा के लिए सोमवार को अलविदा कह गया।

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’(Yeh Rishta Kya Kahlata Hai)में ‘गुलाबों’ के किरदार से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की कोरोनावायरस के कारण मौत (Divya Bhatnagar dies) हो गई।

34 वर्षीय दिव्या भटनागर कोरोना संक्रमित(Divya Bhatnagar corona positive)हो गई थी।

कोरोना होने के कारण उनकी हालत इतनी गंभीर हो गई थी कि वे काफी दिनों से वेंटिलेटर पर थी और जिंदगी व मौत के बीच झूल रही थी। उन्हें निमोनिया भी हो गया था।

दिव्या भटनागर को कोरोना होने के बाद गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में  भर्ती करवाया गया था।

उन्हें निमोनिया के साथ-साथ हाइपरटेंशन की बीमारी भी हो गई था और हालत इतनी ज्यादा सीरियस हो गई थी कि सोमवार को खबर आई कि दिव्या भटनागर का निधन हो (TV Actress Divya Bhatnagar passes away due to corona) गया।

TV Actress Divya Bhatnagar passes away due to corona- devoleena-bhattacharjee infomed sad demise

दिव्या के भाई देवाशीष ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है।दिव्या भटनागर के निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए टीवी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी।

divya-bhatnagar-passes-away-due-to-corona--devoleena-bhattacharjee-infomed-sad-demise-1_optimized

 

देबोलिना ने एक दिव्या भटनागर के निधन पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू ही होती थी।

दिव्यु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी। रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती है। मुझे पता है कि जिंदगी तुम्हारे लिए काफी मुश्किल हो गई थी। दर्द असहनीय हो गया था।“

देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने आगे लिखा, “लेकिन मुझे पता है कि अब तुम अच्छी जगह होगी और सारे दुख, दर्द, उदासी, धोखे और झूठ से आजाद हो जाओगी।

मैं तुम्हें बुहत मिस करूंगी दिव्यु। तू भी जानती थी कि मैं तुझे कितना प्यार करती हूं और तेरी कितनी परवाह करती हूं। बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। तू जहां भी है, बस खुश रह।

तुम्हें बहुत याद किया जाएगा। दिव्या भटनागर तू बहुत जल्दी चली गई मेरी दोस्त। ओम शांति।”

इतना ही नहीं, एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने कहा कि मैं बुरी तरह से टूट गई हूं। रेस्ट इन पीस दिव्या। मालूम हो, दिव्या भटनागर काफी दिनों से बीमारी से जंग लड़ रही थीं।

tv-actress-divya-bhatnagar-passes-away-due-to-corona--2_optimized

 

उनके जाने की खबर से फैंस और परिवार वालों के साथ-साथ टीवी के चाहने वालों को भी सदमा लगा है।

गौरतलब है कि 26 नवंबर को कोरोनावायरस(Coronavirus)से हालत ज्यादा खराब होने पर दिव्या भटनागर को मुंबई के एसआरवी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था।

महज 34 वर्ष की उम्र में एक और बेहतरीन दिव्या भटनागर के निधन से टीवी इंडस्ट्री को खासा बड़ा झटका लगा है।

TV Actress Divya Bhatnagar passes away due to corona

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button