
Dia Mirza Wedding ceremony photos-videos
मुंबई:बॉलिवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा(Dia Mirza)ने आज,सोमवार 15 फरवरी को बांद्रा में बिजनेसमैन वैभव रेखी(Vaibhav Rekhi) संग पूरे रस्मों-रिवाज से शादी कर ली है।
फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ फेम खूबसूरत एक्ट्रेस दीया मिर्जा की शादी के फोटोज और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे(Dia Mirza Wedding ceremony photos-videos) है।
All things love!#DiaMirza looks like a happy pretty bride in this picture.https://t.co/YgP93Ov9fu
— Filmfare (@filmfare) February 15, 2021
दीया मिर्जा की शादी(Dia Mirza Wedding) से लेकर मेहंदी,जूता चुराई तक की फोटोज ने फैंस का दिल जीत लिया है और फैंस से लेकर सेलेब्स तक दीया मिर्जा को शादी की शुभकामनाएं दे रहे है।
दीया की शादी (Dia Mirza ki shaadi) की फोटोज में एक फोटो ऐसी भी तेजी से वायरल हो रही है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
यह फोटो है बॉलिवुड की एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी(Aditi Rao Hydari)की,जोकि हाथों में अपने जीजाजी के जूते लिए खड़ी है।

जी हां, दीया मिर्जा की शादी में एक्ट्रेस अदिति राव ने उनकी बहन की रस्म पूरी की है और जीजा वैभव रेखी के जूतों को चुराकार जूता छुपाई की रस्म अदा की है।
दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी इतनी अचानक हुई कि ज्यादातर लोगों को इसका पता ही नहीं चला।
सिर्फ दो-तीन दिन के अंदर ही दिया मिर्जा ने अपने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी के साथ सात फेरे ले लिए है।
लाल सुर्ख जोड़े में दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत नजर आई दीया मिर्जा
दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी की फोटोज में दीया दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आई। दीया मिर्जा लाल रंग की सिल्क साड़ी में काफी गजब ढाह रही है।
#DiaMirza and #VaibhavRekhi pose for the media after their wedding ceremony today. pic.twitter.com/JjOdNrnrpA
— Filmfare (@filmfare) February 15, 2021
आप भी देखें दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी को फोटोज और वीडियोज:
Dia Mirza Wedding ceremony photos-videos
Sweet! #DiaMirza distributes sweets to the media who were present at the wedding venue through the day. pic.twitter.com/Uk1EAAU9zK
— Filmfare (@filmfare) February 15, 2021







