
Kiara-Sidharth-Wedding-latest-update-Sidharth-malhotra-kiara-advani-Mehndi-Sangeet-photos-videos
नई दिल्ली:बॉलिवुड(Bollywood) का हॉट एंड ब्यूटिफुल कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा(Kiara-Sidharth-Wedding)कल यानि 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। दोनों के परिवारों के बीच शादी से पहले के समारोह शुरू हो चुके है।
कल जहां कियारा के हाथ में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी रच गई।तो वहीं आज कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की संगीत सेरेमनी हो रही(Sidharth-malhotra-kiara-advani-Mehndi-Sangeet)है।

हालांकि सिद-कियारा(Sid-Kiara)के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की कोई आधिकारिक जानकारी तो साझा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों से पता चला है कि दोनों का आज संगीत(Kiara-Sidharth-Wedding-latest-update-Sidharth-malhotra-kiara-advani-Mehndi-Sangeet-photos-videos)है।
कियारा-सिड की शादी(Kiara-Sid Ki Shadi)से एक्साइटेड फैंस ने सोशल मीडिया पर हैशटैग #KiaraSidharthwedding ट्रेंड किया है और दोनों की शादी की रस्मों के फोटोज,वीडियोज और थ्रोबैक वीडियोज पर खूब रिएक्शन्स दे रहे है।
Bride-to-be #KiaraAdvani 's perfect diet plan!#KiaraSidharthwedding #SidKiaraWedding #SidharthKiaraWedding @advani_kiara @SidMalhotra #SidKiara #SidKiaraKiShaadi
Read Here: https://t.co/5bmBCWnElt pic.twitter.com/6VpsCSh6sV
— Shruti Niraj (@shruti23sharan) February 6, 2023
वहीं शादी के वेन्यू की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी(Sidharth Malhotra-Kiara Advani) की शादी राजस्थान के जैसलमेर में होने जा रही है।
दोनों के परिवार,फ्रेंड्स और बॉलिवुड सेलेब्स शादी अटेंड करने के लिए और प्री-वेडिंग रस्मों के लिए जैसलमेर के पास लग्जरी रिजॉर्ट सूर्यगढ़ में पहुंच चुके है,जहां पर दोनों की शादी की रस्में धूमधाम से हो रही है।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा(Sidharth Malhotra)की शादी के फोटोज और वीडियोज(Kiara-Sidharth-Wedding-Photos-Videos)का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
#KiaraSidharthwedding Congratulations both of you pic.twitter.com/bv413opRau
— Shubhank Chaubey (@ChaubeyShubhank) February 6, 2023
वहीं, इन सब के दौरान कियारा-सिद्धार्थ का एक डांस वीडियो संगीत सेरेमनी से पहले ही तेजी से वायरल हो रहा है।
फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के इस डांस वीडियो को देखकर खासे एक्साइटेड है और खूब रिएक्शन दे रहे है।
वहीं,काफी लोगों को गलतफहमी हो रही है कि यह कियारा-सिद्धार्थ का संगीत सेरेमनी वीडियो है। जबकि यह एक पुराना डांस वीडियो है जोकि एक पार्टी का है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो उस समय का है जब शेरशाह के सह-कलाकारों ने 2020 में अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी का रिसेप्शन अटेंड किया था।
वीडियो में कियारा सिल्वर कलर का लहंगा पहने सिद्धार्थ के साथ डांस करती नजर आ रही हैं, जो काले आउटफिट में दिख रहे हैं। फुटेज को डीजे के कंसोल से शूट किया गया है, जिसमें दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी दिख रही है।
पहले करवाचौथ पर विक्की कौशल के लिए दुल्हन की तरह सजी कैटरीना कैफ,वायरल हुई फोटोज
वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने के बाद फैंस भी हार्ट की इमोजी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दोनों की जोड़ी पर खूब प्यार लुटा रहे(Kiara-Sidharth-Wedding-latest-update-Sidharth-malhotra-kiara-advani-Mehndi-Sangeet-photos-videos)हैं।
सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ,करण जौहर,ईशा अंबानी सरीखे सेलेब्स पहुंच चुके है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार कियारा, विक्की कौशल के साथ गोविंदा नाम मेरा में दिखी थी। जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए थे।
#SidharthKiaraWedding #SidharthMalhotra #KiaraAdvani #KiaraSidharthwedding #SidKiaraKiShaadi pic.twitter.com/fAZzTr0hKG
— Nature (@RamsahuSahu3) February 5, 2023
संगीत प्ले लिस्ट हुई आउट
संगीत के लिए, सिद्धार्थ और कियारा दोनों के परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर विशेष परफॉर्मेंस तैयार किया है।
रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि इस प्ले लिस्ट में ‘काला चश्मा’ और ‘नचदे ने सारे’ जैसे कई लोकप्रिय गाने, जुग जुग जीयो से ‘बिजली’, ‘रंगिसारी’, स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ‘डिस्को दीवाने’ और अन्य गाने संगीत समारोह के लिए बजाए जाएंगे।
Kiara-Sidharth-Wedding-latest-update-Sidharth-malhotra-kiara-advani-Mehndi-Sangeet-photos-videos