Ranbir-Kapoor-and-Alia-Bhatt-wedding-date-confirm
Bollywood का हॉट कपल रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor)और आलिया भट्ट(Alia Bhatt)अब जल्द ही सात फेरे लेने जा रहे है।
बी टाउन में दोनों की शादी की खबरें हमेशा उड़ती रही है।रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की डेट अब सामने आ गई(Ranbir-Kapoor-and-Alia-Bhatt-wedding-date-confirm) है।
कुछ समय पहले खबर आई थी कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अप्रेल के दूसरे हफ्ते में शादी(Ranbir-Kapoor-and-Alia-Bhatt-wedding date April 2022) करने जा रहे है।
दोनों की शादी की रस्में मुंबई के चैंबूर स्थित आरके हाउस में पूरी की जाएंगी।
लेकिन तब रणधीर कपूर ने इस बात की पुष्टि करने से इंकार कर दिया है।
अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की कंफर्म डेट सामने आ गई है।
दोनों कपल इस महीने की 17 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे(Ranbir-Kapoor-and-Alia-Bhatt-wedding-date-confirm-17-April-2022) है।
रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली हुए कोरोना पॉजिटिव,खुद को किया क्वारंटीन
निजी तरीके से होगी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी
बी टाउन में सर्वाधित और प्रतीक्षित शादियों में से एक शादी है रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट की। जिसका फैंस और परिवारवालों को लंबे समय से इंतजार है।
ई-टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में इस कपल के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि रणबीर-आलिया 17 अप्रैल को शादी (Ranbir-Kapoor-and-Alia-Bhatt-wedding-date-confirm-17-April-2022) करेंगे।
लेकिन यह शादी केवल करीबी लोगों और परिवारवालों की उपस्थिति में ही होगी। दरअसल आलिया के नाना का स्वास्थ्य नाजुक दौर में है।
इस कारण रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शादी(Ranbir-Kapoor-and-Alia-Bhatt-wedding-date-confirm) का विचार कर रहे थे।
सूत्र ने बताया, ‘आलिया के नाना एन राजदान उसे रणबीर के साथ शादी करते हुए देखना चाहते हैं।
17 अप्रैल को बेहद निजी तरीके से शादी की योजना बनाई गई है जिसमें परिवार और करीबी लोग ही शामिल होंगे। शादी का आयोजन आरके स्टूडियो में होगा और अभी तक ऐसी कोई अलग योजना नहीं बनाई गई है।‘
रणबीर-आलिया की शादी की गेस्ट लिस्ट नहीं आई अभी सामने
शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। शादी की रस्में एक या दो दिन ही होंगी।
उदयपुर में हो सकती है शादी
पहले ऐसी भी अटकलें लगती रही हैं कि रणबीर और आलिया राजस्थान के उदयपुर में शादी(Ranbir Kapoor-Alia Bhatt wedding) कर सकते हैं। दोनों को कई बार उदयपुर जाते हुए देखा गया था।
जहां तक काम की बात है तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपने-अपने काम में बहुत बिजी है। दोनों ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ में काम किया है।
आलिया के पास इसके अलावा ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘डार्लिंग्स’ है। जबकि रणबीर फिल्म ‘शमशेरा’ में दिखाई देंगे।
Ranbir-Kapoor-and-Alia-Bhatt-wedding-date-confirm