![Sidharth Malhotra and Kiara Advani to be marry soon says report](/wp-content/uploads/2022/10/Sidharth-Malhotra-and-Kiara-Advani-to-be-marry-soon-says-report-.webp)
Sidharth-Malhotra-and-Kiara-Advani-to-be-marry-soon
नई दिल्ली:शादियों का सीजन है और ऐसे में बॉलिवुड(Bollywood)भला कैसे पीछे रह सकता है।
इसी कड़ी में अब बी टाउन से खबर आ रही है कि जल्द ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा(Sidharth Malhotra)और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी(Kiara Advani) शादी के बंधन में बंधने वाले है। ऐसा एक रिपोर्ट में दावा किया गया है।
वैसे अक्सर कई मौकों पर कियारा आडवाणी(Kiara Advani)और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) एकसाथ स्पॉट किए गए है और दोनों के बीच प्यार की खबरें भी गाहे-बगाहे उड़ती रहती है।
हालांकि दोनों कपल ने कभी भी आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया है। दोनों के एक साथ कई फिल्मों में काम किया है।
अब एक मीडिया रिपोर्ट् के हवाले से खबर आ रही है कि जल्द ही अप्रैल 2023 में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) शादी के बंधन में बंधने वाले(Sidharth-Malhotra-and-Kiara-Advani-to-be-marry-soon)है।
View this post on Instagram
Bollywood के शहंशाह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की तबियत फिर बिगड़ी
सिद्धार्थ और कियारा के शादी की खबर
लंबे वक्त से चल रही अफेयर की अटकलों के बीच फैंस भी अब दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भी उनकी शादी को लेकर अटकलें लगती रहती हैं, हालांकि दोनों सितारों ने खुल कर कभी इस बात नहीं की है।
हालांकि अब सिद्धार्थ और कियारा की शादी(Sidharth-Malhotra-and-Kiara-Advani-wedding)को लेकर एक काफी दिलचस्प खबर सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा-सिद्धार्थ अगले छह महीनों में शादी करने जा रहे(Sidharth-Malhotra-and-Kiara-Advani-to-be-marry-soon)हैं। ये शादी काफी सरल तरीके से किए जाने की खबर है।
Bollywood सुपरस्टार अभिनेता संजय दत्त को फेफड़ों का थर्ड स्टेज एडवांस कैंसर
प्राइवेट सेरेमनी में होगी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अगले साल यानी अप्रैल 2023 में शादी करने वाले हैं।
खबरों के अनुसार सिद्धार्थ और कियारा करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी करने का प्लान कर रहे हैं।
इसके बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गेनाइज किया जा सकता है। बता दें कि पहली बार सिद्धार्थ और कियारा को एक साथ फिल्म शेरशाह में देखा गया था।
खबरों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और तभी से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
फैंस को उनकी ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों ही जोड़ी काफी पसंद आती है।
Bollywood एक्टर अक्षय कुमार की मां का निधन,लिखा-असहनीय दर्द में हूं
Sidharth-Malhotra-and-Kiara-Advani-to-be-marry-soon