breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच से डरा बॉलिवुड,दुबई के डॉन से मांग रहा मदद

सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या है ऐसा बॉलिवुड की कुछ बड़ी हस्तियां साबित करने का प्रयास कर रही है... 

 Sushant Singh Rajput death afraid Bollywood in touch Dubai don

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) को एक महीना बीत चुका है लेकिन फैंस सहित कई राजनीतिक और बॉलिवुड हस्तियां उनकी मौत की जांच CBI से कराने की मांग अब भी कर रही है।

अभिनेताा सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) कर सकते है इसका भरोसा आज भी किसी को नहीं हो रहा।

sushant-singh-rajput's-sister-in-law-died-due-to-his-death-shock_optimized

आएं दिन टविटर पर उनकी मौत की जांच की मांग औऱ बॉलिवुड (Bollywood) में नेपोटिज़्म को लेकर ट्वीट्स ट्रेंड होते रहते है।

लोग लगातार मांग कर रहे है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच पुलिस नहीं बल्कि सीबीआई करें।

दूसरी ओर, महाराष्ट्र पुलिस सुशांत मौत केस में बॉलिवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों से भी पूछताछ कर चुकी है। इनमें संजय लीला भंसाली से लेकर डॉयरेक्टर शेखर कपूर भी है। 

Sushant Singh Rajput feared someone killed him listening voices like Praveen babi

कई बॉलिवुड सेलेब्स और फैंस भी सुशांत की मौत की सीबीआई से जांच की मांग कर रहे है और सुशांत की मौत को एक प्लान्ड मर्डर (Sushant Singh Rajput murder) बता रहे है।

इसी कड़ी में अब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को एक लैटर लिखकर इस केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। 

इस लैटर में स्वामी ने न केवल बॉलिवुड की बड़ी हस्तियों पर उंगली उठाई है बल्कि उनके दुबई डॉन से संपर्क में होने की बात भी कही (afraid Bollywood in touch Dubai don)है।

sushant-singh-rajput-committed-suicide-says-postmortem-report,-funeral-today-in-mumbai-1_optimized
सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

स्वामी ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput death)की जांच से डरा बॉलिवुड दुबई के डॉन से मदद मांगकर इस मामले को दबवाना चाह रहा है।

स्वामी ने दावा किया है कि बॉलीवुड की कई बड़ी मछलियां दुबई के डॉन के संपर्क में है और इस मामले को दबाने के लिए दबाव डलवा रही हैं।

अपने पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि मेरे वकील और सहयोगी इशकरण भंडारी ने इस कथित आत्महत्या मामले की स्टडी की है।

FIR  दायर होने के बाद से अभी तक पुलिस इस केस की जांच कर रही है। लेकिन मुझे मेरे सूत्रों से पता चला है कि बॉलीवुड के कई बड़े नाम दुबई के डॉन से मिलकर  सुशांत की मौत  के केस पर परदा डालने की कोशिश कर रहे हैं

Sushant Singh Rajput's sister in law died due to his death shock
सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बॉलिवुड का शोक
 Sushant Singh Rajput death afraid Bollywood in touch Dubai don

उन्होंने पत्र में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या है ऐसा बॉलिवुड की कुछ बड़ी हस्तियां साबित करने का प्रयास कर रही है।  

महाराष्ट्र सरकार में कई लोग ऐसे है जो मानते है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है। इसलिए जरुरी है कि जनता का विश्वास जीतने के लिए पुलिस सुशांत की मौत के केस की निष्पक्ष जांच करें। ऐसी स्वामी की इच्छा है।

महाराष्ट्र टाइम्स में छपी खबर के अनुसार, उन्होंने पत्र में निवेदन किया है कि प्रधानमंत्री को सीधे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री या राज्यपाल के मार्फत इस मामले की सीबीआई जांच की सलाह देनी चाहिए।

अपने लैटर में सुब्रमण्यम स्वामी ने यह भी कहा कि कोरोनावायरस के कारण मुंबई पुलिस पहले से ही कानून-व्यवस्था संभालने में जुटी है।

Sushant Singh Rajput death afraid Bollywood in touch Dubai don

ऐसे में जनता का विश्वास बनाएं रखने के लिए इस केस में सीबीआई जांच करवाना ही अंतिम ऑप्शन है।

उन्होंने आगो कहा कि मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री इस मामले में CBI जांच के लिए अवश्य तैयार हो जायेंगे।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14जून, रविवार को अपने बांद्रा स्थित घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी

पुलिस ने अपनी जांच में इस मौत को आत्महत्या ही बताया है लेकिन सुशांत के करीबी और फैंस इसे हत्या बता रहे है और लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे है।

 
 Sushant Singh Rajput death afraid Bollywood in touch Dubai don

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button