Mumbai:मलाड में गिरी चॉल,भानुशाली इमारत का हिस्सा भी ढहा,उद्धव ठाकरे पहुंचे
अधिकारियों ने कहा कि चॉल गिरने के पीछे बारिश कारण हो सकती है....
Mumbai:Chawl collapsed in Malad and a portion collapse of Bhanushali building at Fort
मुंबई: मुंबई (Mumbai) में इस समय आफत की बारिश हो रही है।जिसके चलते आज मुंबई में दो जगह इमारतें गिर (Mumbai building collapse) गई है।
एक ओर जहां, मलाड के मलवानी इलाके की एक चॉल का हिस्सा गिर गया (Chawl collapsed in Malad)है, जिसमें 4 लोगों के घायल होने की खबर है
तो वहीं दूसरी ओर, शहर में फोर्ट स्थित भानुशाली इमारत का एक हिस्सा भी ढह गया (a portion collapse of Bhanushali building at Fort) है। यहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी घटनास्थल पर पहुंचे है।
Mumbai: People from Bhanushali building at Fort being rescued by the fire department, after a portion of the building collapsed today. A team of NDRF moved to the spot. pic.twitter.com/8b2eqZNhhP
— ANI (@ANI) July 16, 2020
Mumbai: Portion of Bhanushali building at Fort, collapses; search operation underway, 4 fire tenders present at the spot pic.twitter.com/Sp4IWdeCq4
— ANI (@ANI) July 16, 2020
दोनों दुर्घटना स्थलों पर राहत और बचाव कार्य जारी (rescue underway ) है।
Mumbai:Chawl collapsed in Malad and a portion collapse of Bhanushali building at Fort
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे मलाड के मलवानी इलाके में चॉल का हिस्सा गिरने की खबर आई।
मालवानी के गेट नंबर 5 पर स्थित इस चॉल का हिस्सा गिरने से 6 लोग मलबे में दब गए थे, इनमें से 4 को बचा लिया गया है।
Mumbai: Portion of Bhanushali building at Fort, collapses; search operation underway, 4 fire tenders present at the spot pic.twitter.com/kl98crCp2m
— ANI (@ANI) July 16, 2020
बकौल अधिकारी फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों के साथ एक राहत वाहन और एक एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा है।
इस दुर्घटना में बचाए गए लोगों को अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा राहत और बचाव कार्य अभी जारी है।
गौरतलब है कि शहर में दो दिन से निरंतर बारिश हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे में कमजोर इमारतों के ढहने या गिरने का खतरा बढ़ गया है।
इसलिए अधिकारियों ने कहा कि चॉल गिरने के पीछे बारिश कारण हो सकती है।
दूसरी ओर, ऐसी ही एक अन्य घटना में मुंबई के फोर्ट क्षेत्र में स्थित भानुशाली इमारत का एक हिस्सा गिरने की हुई है।
हालांकि यहां अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। खोज अभियान जारी है। चार फायर टेंडर मौके पर उपलब्ध हैं।
I have heard that repair work was underway at the building. The families still in the building will be evacuated: Shiv Sena MP Arvind Sawant, #Mumbai https://t.co/KNVwvcYs2J pic.twitter.com/DwkYRZY6rf
— ANI (@ANI) July 16, 2020
राज्य में सत्ताधारी दल शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने इमारत का हिस्सा ढहने की इस घटना को लेकर कहा कि, ‘मैंने सुना है कि इमारत में रिपेयरिंग का काम चल रहा था। इमारत में जो परिवार अभी भी मौजूद हैं उन्हें बाहर निकाला जाएगा।’
Mumbai:Chawl collapsed in Malad and a portion collapse of Bhanushali building at Fort