Sushant Singh Rajput:सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि आज,ट्रेंड हुआ black day
बीते वर्ष 2020 में बॉलिवुड और फैंस के चहेते एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार,14 जून 2020 को रहस्यमयी परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी...
Sushant-Singh-Rajput-first-death-anniversary-today-Black-Day-trend
मुंबई:बॉलिवुड की सर्वाधिक कंट्रोवर्शियल मौत है-सुशांत सिंहराजपूत की आत्महत्या।
आज,सोमवार,14जून 2021को सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि(Sushant-Singh-Rajput-first-death-anniversary-today-Black-Day-trend) है।
फैंस सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए आज भी इंसाफ मांग रहे है और ट्विटर पर black day हैशटैग ट्रेंड कर रहे है।
14 June 💔
black day 🖤#CBI Give Update On SSR Case
SUSHANT JUSTICE MATTERS🌹 pic.twitter.com/Xz4FIJtHbt— Sushant❤️is Everywhere❤️😇 (@sang58101076) June 13, 2021
सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) ने महज 34 वर्ष की उम्र में इस दुया को अलविदा कह दिया था।
आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर फैंस और सेलेब्स सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे है।
Sushant-Singh-Rajput-first-death-anniversary-today-Black-Day-trend
Today is Black Day For all SSRians , Warriors of SSR
When will our Sushant get Justice
SUSHANT JUSTICE MATTERS pic.twitter.com/j73xDUvstV
— Neyazuddin Khan (@Rocky_iycbihar) June 14, 2021
आज से एक साल पहले यानि बीते वर्ष 2020 में बॉलिवुड और फैंस के चहेते एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार,14 जून 2020 को रहस्यमयी परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली (sushant-singh-committed-suicide)थी,
लेकिन उनके परिवार और फैंस लगातार आरोप लगाते रहे है कि सुशांत का मर्डर हुआ है।
मासूम से चेहरे वाला सितारा सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल रविवार,14 जून को हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा (Sushant Singh Rajput passes away) कह गया।
सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई स्थित घर में फंदे से लटका मिला।
सुशांत ने अपने ही घर में आत्महत्या कर (Sushant Singh Rajput’s suicide)ली।लेकिन इस बात पर किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा कि सुशांत सिंह राजपूत जैसा टैलेंटेड और सफल अभिनेता करियर की बुलंदी पर होकर भला आत्महत्या क्यों करेगा?
मुंबई पुलिस ने सुशांत के शव का पोस्टमार्टम (Sushant Singh Rajput postmortem)कराया और उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया कि
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह आत्महत्या ही (Sushant Singh Rajput committed suicide says postmortem report) है।
इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच CBI को सौंपी गई।
हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के एक साल बाद भी उनके केस की जांच अभी तक सीबीआई द्वारा पूरी नहीं की गई है।
CBI ने कहा है कि सुशांत राजपूत मामले की जांच अभी पूरी नहीं हुई है और कई तथ्य ढूंढे जा रहे हैं
जानें सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक क्या-क्या हुआ
इतना ही नहीं,बॉलिवुड(bollywood)दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput drug case) ड्रग्स केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) ने अपना इकबालिया बयान NCB को दिया है,जोकि अब सामने आया है।
रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty)ने आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput)अपनी बहन मीतू और उनके जीजा के साथ मिलकर ड्रग का सेवन करते थे और सुशांत के घरवालों को उनके ड्रग्स लेने की लत के बारे में पहले से पता था।
NCB को दिए अपने इकबालिया बयान में रिया चक्रवर्ती ने काफी सनसनीखेज खुलासे किए है,जो इसप्रकार है:
Rhea Chakraborty reveal to NCB about Sushant Singh Rajput drug habit
मैं यह बताना चाहती हूं कि जिन चीजों का ऊपर जिक्र है वो डॉक्टर निकिता का प्रिस्क्रिप्शन है। (जैसा कि मैसेज और प्रिस्क्रिप्शन की कॉपी में लिखा गया है) ऐसा दिख रहा है कि शोविक और मैं गूगल के जरिये Clomnezepan के साइड इफेक्ट्स के बारे में बात कर रहे हैं।
डॉक्टर से बात करने के बाद उन्होंने उन दवाओं को प्रिस्क्रिप्शन के मुताबिक जारी रखने का सुझाव दिया।
सुशांत सिंह की तबीयत ठीक नहीं थी
रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान में लिखा हैं कि, सुशांत की हालत ठीक नहीं थी और उसकी हालत और खराब होती जा रही थी इसलिए शोविक चिंतित था।
Clomnezepan और उसके साइड इफेक्ट के बारे में हम डिस्कस कर रहे थे। डॉक्टर निकिता से चेक करने के बाद यह पता लगा कि हमें गूगल डॉक्टर नहीं बनना चाहिए।
Sushant-Singh-Rajput-first-death-anniversary-today-Black-Day-trend
सुशांत को एडमिट होने की जरूरत थी
मैं यह भी जोड़ना चाहती हूं कि 08 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने एक Whatsapp मैसेज अपनी बहन प्रियंका से रिसीव किया।
उस मैसेज में इस बात का जिक्र था कि librium 10 mg, nexito, इत्यादि जो ड्रग्स थे NDPS में, सुशांत इन दवाओं का सेवन करे।
उसने कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर तरुण की एक पर्ची मुहैया करवाई।
उन्होंने सुशांत को OPD पेशेंट के लिए मार्क किया है।
बिना उससे मिले और ऑनलाइन कंसल्टेशन किये हुए।
इसका मतलब सुशांत को तुरंत अस्पताल की जरूरत थी। इन दवाओं को Psyclitists कंसल्टेशन के बिना नहीं दिया जा सकता है।
Sushant-Singh-Rajput-first-death-anniversary-today-Black-Day-trend
ड्रग्स से हो सकती थी सुशांत की मौत
रिया अपने बयान में लिखती हैं कि मैं यह विनती करती हूं कि इस बात को नोट किया जाए कि इन ड्रग्स से उसकी यानी उस समय मौत हो सकती थी क्योंकि उसकी बहन मीतू, उसके साथ 8 से 12 जून के दौरान रह रही थी।
मैंने मुम्बई पुलिस को यह भी सूचना दी है और उन्होंने इस बात का संज्ञान भी लिया है।
‘मुझसे मिलने से पहले भी वो नशे का आदी था’
मैं यह जोड़ना चाहती हूं कि सुशांत 18 साल की उम्र से ऊपर का था। वह Marijuana का सेवन करता था, बिना मेरी सहमति के। वह इसका सेवन मुझसे मिलने के पहले भी कर रहा था। वह मेरे पास आता था। इस कोशिश में ताकि उसको Marijuana मिल सके या फिर वह इसे मुझे ऑफर
करे।
परिवारवालों को पता था सुशांत को है नशे की लत
रिया ने लिखा है, मैंने अस्पताल में उसके दाखिले की कोशिश की जिसका मेरे पास सबूत है। लेकिन उसकी सहमति नहीं थी इसलिए वह अस्पताल में भर्ती नहीं हो सका।
मैं यह भी जोड़ना चाहती हूं कि सुशांत के घरवाले यह बात भली-भांति जानते थे कि उसे Marijuana की लत लग चुकी थी। मैं यह भी बताना चाहती हूं कि उसकी बहन और जीजा सिद्धार्थ Marijuana का सेवन करते थे सुशांत के साथ और उसके लिए लाया भी करते थे।
Sushant-Singh-Rajput-first-death-anniversary-today-Black-Day-trend
सुशांत की मौत सवालों के घेरे में आज भी
बीते साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने आपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इस खबर से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को धक्का लगा था।
सुशांत की मौत(Sushant singh death) के बाद मुंबई पुलिस, फिर बिहार पुलिस और फिर सीबीआई ने इस मामले की तहकीकात की थी।
हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं हुई है कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या नहीं। मौत के एक साल बाद भी सुशांत के चाहने वालों और परिवार के मन में कई सवाल कायम है।
Sushant-Singh-Rajput-first-death-anniversary-today-Black-Day-trend
कैसे हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत
बीते वर्ष रविवार 14 जून 2020 के दिन जब हर कोई सोकर उठा तो इस बात पर किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि महज 34 वर्ष की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)सरीखा काबिल और सफल एक्टर अचानक आत्महत्या कर लेगा और अपने परिवार,फैंस को इस दुनिया में बिलखता छोड़ देगा।
सिर्फ बॉलिवुड सेलेब्स ही नहीं बल्कि पीएम मोदी सहित सभी प्रमुख राजनीतिक हस्तियां और स्पोर्ट्स स्टार्स भी सुशांत सिंह राजपूत की अचानक आत्महत्या की खबर से आहत और शॉक्ड रह गए।
सुशांत की खुदकुशी (Sushant’s suicide) की खबर उनके नौकर ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सुशांत सिंह का शव पोस्टमार्ट्स के लिए BMC के कूपर अस्पताल भेज दिया।
जहां से अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। सुशांत सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया है कि उन्होंने आत्महत्या ही की (Sushant Singh Rajput committed suicide says postmortem report) है।
दरअसल,सुशांत सिंह के परिजन लगातार उनकी आत्महत्या की संभावना को नकार रहे है। उनके मामा ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है और कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत जैसा इंसान आत्महत्या नहीं कर सकता।
इसलिए इस केस को मुंबई पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी इनवेस्टिगेट कर रही है और फिर लंबे-चौड़े सियासी ड्रामे के बाद सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई।
शुरूआती जांच में पुलिस ने कहा था कि यह केस आत्महत्या का ही लग रहा है लेकिन कुछ भी आधिकारिक रूप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है।
इसके बाद सुशांत सिंह का पोस्टमार्टम (Sushant Singh Rajput postmortem) मुंबई के जुहू स्थित कूपर अस्पताल में हुआ।
अब पोस्टमार्ट्स रिपोर्ट आ चुकी है और स्पष्ट हो गया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या ही की थी।
Sushant-Singh-Rajput-first-death-anniversary-today-Black-Day-trend
वैसे सुशांत के ऑर्गेंस जे.जे. अस्पताल में भेजे गए है ताकि इस बात की भी जांच हो सकें कि कहीं उन्हें किसी ने जहर तो नहीं दिया था।
रविवार की सुबह जब सुशांत सोकर उठे थे तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि अब थोड़ी ही देर में वह हमेशा के लिए सोने वाले है।
जानिए रविवार 14 जून की सुबह आत्महत्या से पहले सुशांत सिंह के साथ क्या-क्या हुआ था:
Sushant-Singh-Rajput-first-death-anniversary-today-Black-Day-trend
-सबसे पहले सुबह 6:30 बजे सुशांत सिंह राजपूत नींद से जागे।
-फिर सुबह 9:30 बजे सुशांत ने अनार का जूस पीया और अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया।
-इसके बाद 10:30 बजे सुशांत का कुक उनसे पूछने गया कि लंच में क्या बनेगा। लेकिन सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला।
-फिर दोपहर 12:00 बजे के करीब कुक दोबारा लंच के लिए पूछने उनके कमरे तक गया, लेकिन इस बार भी सुशांत ने दरवाजा नहीं खोला।
-इसके बाद बहुत देर तक दरवाजे पीटने और सुशांत सिंह को फोन करने के बाद भी जब जवाब नहीं मिला,तो कुक सहित दो अन्य व्यक्ति जिसमे एक सर्वेंट है, वे घबरा गए।
-फिर करीब 12:30 बजे सुशांत की बहन को फोन किया गया।
-सुशांत सिंह राजपूत की बहन गोरेगांव में रहती है।जानकारी मिलने के बाद वह तकरीब 40 मिनट में बांद्रा सुशांत के घर पहुंच गईं।
उन्होंने भी सुशांत को काफी आवाजें लगाई, फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
-फिर लगभग दोपहर 1:15 बजे चाबी वाले को फोन किया गया, लॉक नहीं खुला तो चाबी वाले ने लॉक को तोड़ दिया।
-इसके बाद दोपहर 3.30 बजे सुशांत को बीएमसी के कूपर अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें 4 बजे मृत घोषित किया गया।
–अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी साफ हो गया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है और आगे की जांच के लिए उनकी बॉडी ऑर्गेन्स को जे.जे हॉस्पिटल भेजा गया है।
इस वक्त सुशांत की फैमिली पटना से मुंबई पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि सोमवार 15 जून को सुशांत सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार(Sushant Singh Rajput Funeral today in Mumbai) आज 15 जून को मुंबई में ही किया जाएगा।
सुशांत सिंह राजपूत की इसी वर्ष नवंबर में शादी होने वाली थी।
हालांकि अभी तक उनके आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है। लेकिन शुरूआती जांच से इतना स्पष्ट हो चुका है कि सुशांत सिंह राजपूत बीते 6 महीनों से डिप्रेशन (Sushant Singh Rajput was in depression) में थे
और मुंबई के एक नामचीन मनोवैज्ञानिक से उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा था। पुलिस उस डॉक्टर से भी पूछताछ कर रही है ताकि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या (Sushant Singh Rajput suicide) के पीछे की वजह को जाना जा सकें।
Sushant-Singh-Rajput-first-death-anniversary-today-Black-Day-trend