Twitter War: बॉलिवुड प्रोपैगैंडा पर तापसी पन्नू का तंज,स्वरा भास्कर, प्रकाश राज ने भी किया रिएक्ट
लेकिन कुछ बॉलिवुड स्टार्स ने अब खुलकर किसानों का भी समर्थन किया है और स्वरा भास्कर व प्रकाश राज उनमें से कुछ नाम है...
Taapsee Pannu hit Bollywood Propaganda-Prakash Raj-Swara Bhasker support farmers
अमेरिका की पॉप सिंगर रिहाना(Rihanna)और हॉलिवुड के कई सेलेब्स ने किसान आंदोलन (Farmer Protest)का समर्थन किया
तो बॉलिवुड के भी एक्टर अक्षय कुमार(Akshay Kumar),सुनील शेट्टी (Suniel Shetty),अजय देवगन (Ajay Devgn),सचिन तेंदुलकर और लता मंगेश्कर सहित कई सेलेब्स ने भी किसानों को लेकर ट्वीट कर डाला और
कहा कि भारत एक है का नारा दिया और प्रचार के खिलाफ रहने की सलाह भी दी। तो अब इस पर बॉलिवुड प्रोपैगेंडा को लेकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी इन सेलेब्स को ट्वीट करके करारा जवाब दिया है।
एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने ट्वीट करके लिखा है कि- प्रोपैगैंडा टीचर बनने की जगह आपको अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत(Taapsee Pannu hit Bollywood Propaganda) है।
If one tweet rattles your unity, one joke rattles your faith or one show rattles your religious belief then it’s you who has to work on strengthening your value system not become ‘propaganda teacher’ for others.
— taapsee pannu (@taapsee) February 4, 2021
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं।
तापसी पन्नू ने बॉलीवुड और अन्य सेलिब्रिटीज पर तंज कसते हुए लिखा, “यदि एक ट्वीट आपकी एकता को हिला सकता है, एक मजाक आपके विश्वास को कुरेदता है और एक शो आपके धार्मिक विश्वास को आहत करता है
तो यह केवल आप हैं, जिन्हें अपने वैल्यू सिस्टम पर काम करने की जरूरत है न कि दूसरों के लिए प्रोपैगैंडा टीचर बनने की।”
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि तापसी पन्नू ने देश से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखी हो।
इससे पहले तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)ने गणतंत्र दिवस पर हुई किसान आंदोलन(Kisan andolan) के दौरान हिंसा पर भी खुलकर अपनी राय पेश की थी।
Taapsee Pannu hit Bollywood Propaganda-Prakash Raj-Swara Bhasker support farmers
स्वरा भास्कर और प्रकाश राज भी उतरे किसानों और ग्रेटा थनबर्ग के समर्थन में
Prakash Raj-Swara Bhasker support farmers
देश में आज किसान आंदोलन का 71वां दिन है। बिना बिजली,पानी,इंटरनेट,लोहे की कीलों,कंटीले तारों और सीमेंट की चुनी हुई दीवारों के बीच हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर अब भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे है।
किसानों के जज्बें और मांगों का समर्थन करते हुए जब इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज ने उनका समर्थन किया तो भले ही देश के कुछ सेलिब्रिटीज सरकार के समर्थन में नजर आएं
लेकिन कुछ बॉलिवुड स्टार्स ने अब खुलकर किसानों का भी समर्थन किया है और स्वरा भास्कर व प्रकाश राज उनमें से कुछ नाम है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वालीं ग्रेटा थनबर्ग (Greta thundberg) का सपोर्ट करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने ट्वीट किया है जोकि खूब वायरल हो रहा है।
ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है।
😹😹😹😹😹😹😹😹😹😹😹😹😹 okkkkkkkk…. but where is #KomalSharma Dear @DelhiPolice https://t.co/Mvw3tUfZrW
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 4, 2021
उन्होंने दिल्ली पुलिस की तरफ इशारा करते हुए सवाल पूछा, ‘ठीक है। लेकिन कोमल शर्मा कहां है प्रिय दिल्ली पुलिस।’
हालांकि अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी ग्रेटा थनबर्ग ने ट्विटर पर कहा कि मैं अब भी किसानों के शंतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूं।
इस पर एक्टर प्रकाश राज(Prakash Raj) ने भी किसान आंदोलन पर ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि
‘मैं भी किसानों को अपना समर्थन देना जारी रखूंगा.’ इस तरह उनका ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है और इस पर रिएक्शन भी आ रहे हैं..
I will continue to #StandWithFarmers #FarmersProtest https://t.co/IaNooppQmp
— Prakash Raj (@prakashraaj) February 4, 2021
नए कृषि कानूनों(new farm laws) के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन पर बहस सड़क से लेकर संसद तक और अब सोशल मीडिया पर भी तेज हो गई है।
अब देखना है कि आने वाले दिनों में इस आंदोलन की क्या भूमिका रहती है।
फिलहाल तो किसानों पर किलेबंदी करके सरकार ने अपने और किसानों के बीच और ज्यादा अविश्वास की खाई तैयार कर ली है।
दूसरी ओर, जब किसानों को अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटीज से मिले समर्थन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दो टूक कही कि वैसे तो वे उन्हें जानते नहीं लेकिन अगर वे खुद समर्थन कर रहे है तो अच्छा है।
इस पर जब उनसे पूछा गया कि अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटीज के किसान आंदोलन को समर्थन देने को कई बॉलिवुड औऱ क्रिकेटरों ने देश का अंदरूनी मामला बताकर आलोचना की है
तो किसानों ने साफ कहा कि अगर ऐसा है तो मोदीजी खुद क्यों ट्रंप का समर्थन करने अमेरिका गए थे और ट्रंप के समर्थन के लिए देश में बुलाकर वोट मांगे थे। तब ये सब सेलिब्रिटीज चुप क्यों थे।
हम अपनी रोजी-रोटी के लिए बैठे है। भले ही कोई हमें समर्थन करें या न करें।
Taapsee Pannu hit Bollywood Propaganda-Prakash Raj-Swara Bhasker support farmers