भारत की होनहार ह्यूमन कंप्यूटर ‘शकुंतला देवी’ बस नाम ही काफी है
31 जुलाई को छोटे पर्दे पर प्रकट होगी 'विद्या बालन' 'शंकुतला देवी' के रूप में

vidya-balans shakuntala-devi movie-release-on-31st-july-at-amazon-prime-video
Mumbai (समयधारा) : भारत कई अनसुने सुपरहीरो की भूमि है। इसमें शकुंतला देवी सबसे युवा सुपरहीरो है,
जिसने देश को ग्लोबल मैप पर पहचान दिलाई थी।
वह मानसिक रूप से जटिल गणितीय समस्याओं को हल करने की क्षमता के लिए “ह्यूमन कंप्यूटर” के नाम से लोकप्रिय है,
और 1982 में द गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अपनी जगह बना चुकी है।
अब, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर एक ऐसी फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है,
जिसमें हमें शकुंतला देवी की बायोपिक दिखाई जाएगी और इस फ़िल्म में विद्या बालन उनकी भूमिका निभाती हुई नज़र आएंगी।
और इसी के साथ, नो वन किल्ड जेसिका, द डर्टी पिक्चर और मिशन मंगल के बाद,
विद्या बालन एक बार फिर वास्तविक जीवन पर आधारित फिल्म में वापसी कर रही हैं।
रिलीज हुआ विद्या बालन की शकुंतला देवी का टीजर, हटकर दिखा स्टाइल
vidya-balans shakuntala-devi movie-release-on-31st-july-at-amazon-prime-video
उनकी अद्वितीय क्षमताओं के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध में से एक, गूगल ने उनकी 84वीं जयंती पर उन्हें सम्मानित करते हुए
एक डूडल समर्पित किया था। इस डूडल में शकुंतला देवी की तस्वीर के साथ कैलकुलेटर फॉन्ट दिखाया गया था।
एक राष्ट्रीय हीरो, शकुंतला देवी को एक विश्व स्तर के शिक्षक के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने राष्ट्र को अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाया था।
रिलीज हुआ विद्या बालन की शकुंतला देवी का टीजर, हटकर दिखा स्टाइल
फिल्म में विद्या बालन, सान्या मल्होत्रा और अमित साध नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है
और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 31 जुलाई 2020 में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।
हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के बहुप्रतीक्षित ट्रेलर को बी-टाउन और दर्शकों से समान रूप से सराहना मिल रही है।
सभी को ट्रेलर पसंद आया और फिल्म से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि यह एक बेहद आशाजनक फिल्म नज़र आ रही है।
vidya-balans shakuntala-devi movie-release-on-31st-july-at-amazon-prime-video
यह सराहनीय है कि मुख्यधारा सिनेमा में एक ऐसे हीरो की कहानी सुनाई जा रही है जो आज भी सभी को प्रेरित करती हैं।
बॉलिवुड एक्ट्रेस और मिशन मंगल (Mission Mangal) सरीखी हिट फिल्म देने वाली विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म शकुंतला देवी का टीजर आज रिलीज कर दिया गया (Vidya Balan’s Shakuntala Devi teaser release) है।
विद्या का लुक फिल्म शकुंतला देवी में एकदम हटकर नज़र आ रहा है।
फिल्म शकुंतला देवी के फर्स्ट लुक और टीज़र को विद्या बालन (Vidya Balan’s Shakuntala Devi teaser release) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।
यह फिल्म गणित की जादूगर शकुंतला देवी पर बन रही है। विद्या ने शकुंतला देवी के फर्स्ट लुक (Vidya Balan’s Shakuntala Devi first look) को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए उनका परिचय दिया और उनके हुनर के बारे में भी लिखा।
vidya-balans shakuntala-devi movie-release-on-31st-july-at-amazon-prime-video
Excitement is multiplying each day! Time to dig into the 'root' of the mathematical genius, #ShakuntalaDevi. #FilmingBegins @sonypicsprodns @Abundantia_Ent @anumenon1805 @vikramix @SnehaRajani pic.twitter.com/Ayz2TNlePF
— vidya balan (@vidya_balan) September 16, 2019
वैसे तो विद्या बालन (Vidya Balan) अक्सर फिल्मों में सलवार सूट,साड़ी और ड्रेस में दिखाई देती है लेकिन इस दफा विद्या साड़ी में भी एकदम डिफरेंट दिख रही है।
इसकी वजह उनका हेयरस्टाइल है। अक्सर लंबे, घने बालों में दिखने वाली विद्या फिल्म शकुंतला देवी के टीज़र (Shakuntala Devi teaser) में बॉब हेयरकट और साड़ी में दिख रही है और एकदम शकुंतला देवी की तरह लग रही है।
vidya-balans shakuntala-devi movie-release-on-31st-july-at-amazon-prime-video
She was extraordinary, in every sense of the word! Know the story of the child prodigy & the human computer, #ShakuntalaDevi @sonypicsprodns @Abundantia_Ent @anumenon1805 @vikramix @SnehaRajani pic.twitter.com/P2PAqPp5Tt
— vidya balan (@vidya_balan) September 16, 2019
जानिए कौन है शकुंतला देवी? Who is Shakuntala Devi?

विद्या जिन शकुंतला देवी की बायोपिक कर रही है, वे एक भारतीय लेखिका और मेंटल कैलकुलेटर थी।
जी हां, गणित में गजब की प्रतिभा रखने वाली शकुंतला देवी अपने माइंड में ही सारा कैलकुलेशन कर लेने में माहिर थी।
इस अद्भुत प्रतिभा के कारण ही लोग उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर (human computer) के नाम से पुकारते थे।
vidya-balans shakuntala-devi movie-release-on-31st-july-at-amazon-prime-video
इतना ही नहीं, शकुंतला देवी की इस आश्चर्यजनक काबलियत के कारण ही उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।
विद्या की इस अपकमिंग फिल्म का डायरेक्शन अनु मेनन कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खुद अनु ने कहा था कि वे शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) से बहुत प्रभावित रही है।
बकौल अनु शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी महिला थी, जो टाइम से आगे और स्वंय के उसूलों पर चलती थी।
विद्या बालन (Vidya Balan) ने भी मिड-डे को दिए अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि शकुंतला देवी की बायोपिक को लेकर वे बहुत एक्साइटेड है।
विद्या ने बताया था कि ’मुझे उनकी आकर्षक पर्सनैलिटी और जिंदगी ने अपनी ओर अट्रैक्ट किया।‘
गौरतलब है कि विद्या बालन की पिछली फिल्म मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
इसमें विद्या एक साइंटिस्ट की भूमिका निभा रही है। उनके होम साइंस आइडिया के कारण ही मिशन मंगल को कंप्लीट करने में सफलता मिलती है।
इस फिल्म में विद्या के साथ अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, सोनाक्षी सिन्हा और शर्मन जोशी भी है।
vidya-balans shakuntala-devi movie-release-on-31st-july-at-amazon-prime-video