Vikrant Massey: महज 37 की उम्र में विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से लिया ब्रेक,जानें क्या है वजह?
विक्रांत मैसी के इंडस्ट्री से सन्यास लेने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई। फैंस अपने-अपने तरीके से इस पर रिएक्शन दे रहे है।
मनोरंजन डेस्क,समयधारा:Vikrant Massey announces retirement from acting at 37 age-बॉलिवुड (Bollywood)एक्टर विक्रांत मैसी(Vikrant Massey)ने हाल ही में एलान किया है कि वह अभिनय से सन्यास ले रहे है।
जी हां, सुपरहिट फिल्म ’12वीं फेल’ और हाल ही में रिलीज ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सरीखी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने अभिनय से ब्रेक लेने का एलान कर दिया(Vikrant Massey announces retirement from acting at 37 age)है।
फैंस ने जबसे इस खबर को सुना है तो उनका दिल टूट गया है,तो वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे है।
लेकिन इन सबके बीच सवाल यह उठता है कि महज 37 की उम्र में जब अभिनेताओं का करियर परवान चढ़ता है और कुछ का तो शुरू होता है,तब सक्सेसफुल फिल्मी सफर होने के बावजूद भी आखिर एक्टर विक्रांत मैसी फिल्म इंडस्ट्री को बाय बोलकर अभिनय की दुनिया से ब्रेक क्यों ले रहे(Vikrant Massey announces retirement from acting at 37 age-here reason)है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर विक्रांत मैसी ने डाली ये पोस्ट,मच गया बवाल
अभिनेता विक्रांत मैसी ने आज,सोमवार सुबह (2 दिसंबर) को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की,जिसे पढ़कर उनके फैंस हैरान और परेशान हो गए। विक्रांत मैसी ने एलान किया है कि वह दर्शकों से आखिरी बार 2025 में मिलेंगे और उसके बाद अभिनय से ब्रेक ले(Vikrant Massey announces retirement from acting at 37 age)लेंगे।
मैसी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि, “बीते कुछ वर्ष और उससे पहले का समय अद्भुत रहा है। मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा समर्थन दिया, लेकिन जैसे ही मैं आगे बढ़ा तो मुझे यह एहसास हुआ कि एक पति, पिता, बेटे और एक अभिनेता के रूप में भी अब खुद को पुनः संरेखित करने और घर लौटने का समय आ गया है।”
View this post on Instagram
विक्रांत मैसी के इंडस्ट्री से सन्यास लेने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
फैंस अपने-अपने तरीके से इस पर रिएक्शन दे रहे है।
एक यूजर ने लिखा कि 37 की उम्र में विक्रांत मैसी ने रिटायरमेंट की घोषणा की। ‘विक्रांत मैसी जल्दी ही बीजेपी में शामिल होने वाले है।’
📢Big breaking from bollywood🔔
➡️37 yrs old Vikrant Massey announces retirement 😮
🔥Will join BJP soon🔥
➡️Modi ji will make you join the party…#VikrantMassey pic.twitter.com/HwdjKe91DO
— jagriti Yadav (@JagritiYadav132) December 2, 2024
Vikrant Massey’s career had just begun, and now he’s already taken retirement. 💔#VikrantMasseyRetirement #VikrantMassey pic.twitter.com/VtdiFFUZpY
— PJ Mishra (@PJMishra121110) December 2, 2024
प्रभावशाली एक्टिंग स्किल के लिए फेमस है विक्रांत मैसी
Farhan Akhtar और Shibani Dandekar शादी के बंधन में बंधे,देखें फोटो-वीडियो
(Vikrant Massey announces retirement from acting at 37 age)