virat kohli anushka sharma blessed with a baby girl
मुंबई (समयधारा) : एक तरफ टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर तीसरे टेस्ट को ड्रा करवा दिया,
तो दूसरी और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बेटी को जन्म दिया है।
खुद कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर फैंस को इसकी जानकारी दी है। विराट कोहली ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा,
हमें आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं और अनुष्का आज दोपहर एक बेटी के माता-पिता बन गए।
OMG! अनुष्का से डरते है विराट कोहली लेकिन…
हम आपके प्यार, शुभकामना और दुआ के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा कि अनुष्का और बेटी दोनों स्वस्थ हैं
और हम अपनी जिंदगी के इस नए अध्याय की शुरुआत से बेहद खुश हैं।हमें उम्मीद है कि आप हमारी निजता का सम्मान करेंगे।
virat kohli anushka sharma blessed with a baby girl
— Virat Kohli (@imVkohli) January 11, 2021
विराट कोहली ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए बेहद भावुक लफ्जों में लोगों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है।
बता दें कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही भारत वापस लौट गए थे।
virat kohli anushka sharma blessed with a baby girl
इससे पहले कोहली वनडे टी-20 और पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा थे।
इस खबर के आने के बाद से विराट और अनुष्का के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।
हाल ही में विराट और अनुष्का रेगुलर चेकउप के लिए जाते स्पॉट किए गए थे।
बेटी के जन्म के बाद विराट और अनुष्का को सोशल मीडिया पर बधाईयां मिलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
विराट कोहली ने पिछले साल अगस्त महीने में अनुष्का के साथ एक तस्वीर ट्वीट कर बताया था कि वो जनवरी में माता-पिता बनने वाले हैं।
इससे पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने फिल्म ‘परी’ में अपनी पत्नी-अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के काम की सराहना की थी।
विराट कोहली ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “पिछली रात फिल्म ‘परी’ देखी। यह मेरी पत्नी का अब तक का सबसे बेहतरीन काम है।
पिछले कुछ समय में मैंने इससे बेहतर कोई फिल्म नहीं देखी। डर भी लगा, लेकिन तुम पर गर्व है अनुष्का शर्मा।” और अब उनके घर परी ने जन्म ले लिया l